बिजली का मीटर हर घर के बाहर अवश्य ही लगा होता है। क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। परंतु आपके मन में यह सवाल अवश्य ही आता होगा। की जिस मीटर के माध्यम से आपको यह पता चलता है कि आपने कितनी बिजली खर्च की है। उसमें कोई कमी आ जाए तो आपको क्या करना चाहिए? यदि आप का बिजली का मीटर खराब हो जाए तो आप को बिजली का मीटर बदलवा लेना चाहिए। परंतु बिजली का मीटर कैसे बदलवाये? इससे संबंधित जानकारी यदि आपको नहीं है। तो हम अपने इस लेख में आपको बिजली मीटर बदलवाने के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
बिजली के मीटर से संबंधित बहुत सी समस्याएं जैसे:- बिजली मीटर खराब हो जाने पर, स्पीड रीडिंग तेज हो जाने आदि। ऐसे ही बहुत ही समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है। तो ऐसे में उन्हें अपना बिजली मीटर बदलवा लेना चाहिए। परंतु बिजली मीटर बदलवाने के लिए आपको संबंधित विभाग में एक आवेदन पत्र भेजना होता है।जिसके माध्यम से आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। परंतु यदि आपको नहीं पता कि How to write application to change meter? तो इससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमने नीचे अपने इस लेख में दी है। अधिक जानकारी के लिए हमारे लिए को अंत तक पढ़े।
बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? (How to write an application letter to change the electricity meter?)
यदि आप अपने घर का बिजली मीटर बदलना चाहते हैं। तो आपको अपने एरिया के संबंधित बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर या फिर सीनियर इंजीनियर को एक आवेदन पत्र लिखना होगा। इस आवेदन पत्र में आपको स्पष्ट रूप से इस बात की जानकारी अधिकारी तक पहुँचानी होगी। कि आपके बिजली मीटर में क्या खराबी है? तथा आप अपने घर का बिजली मीटर क्यों बदलना चाहते हैं? यदि आपने आवेदन पत्र सही प्रकार से लिखा है। तो यह आवेदन पत्र बिजली विभाग अथवा इंजीनियर के द्वारा एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। इसके पश्चात आपकी बिजली मीटर बदलने हेतु बिजली विभाग के द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी।
बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट? (Application format for changing electricity meter?)
यदि कोई व्यक्ति अपने घर का बिजली मीटर बदलना चाहता है। तो उसके अपने अलग कारण हो सकते हैं। सभी लोग अलग-अलग कारण से घर का बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र लिखते हैं। परंतु सभी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट नहीं पता होता है। यदि आप बिजली मीटर बदलना चाहते हैं। और संबंधित विभाग के इंजीनियर को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं। नीचे हमारे द्वारा इस लेख में बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया गया है। जिसके माध्यम से आप अपनी एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते हैं। तथा संबंधित समस्या का समाधान जल्द ही पा सकते हैं। यह एप्लीकेशन फॉर्मेट निम्न प्रकार है-
- भारत में 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक फुट मसाजर कौन से है? | Top 10 Best Electric Foot Massager in India
1. प्रथम एप्लीकेशन फॉर्मेट यदि मीटर सही प्रकार से काम न कर रहा हो?
(First Application Format if the meter is not working properly?)
सेवा में,
श्रीमान ( संबंधित विभाग के अधिकारी का नाम)
बरेली,
विषय:- बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन।
माननीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन इस प्रकार है। कि मेरा नाम विनय चौहान है। और मैं वार्ड नंबर 15 का निवासी हूं। मैं आपको अपनी परेशानी के बारे में अवगत कराना चाहता हूं। मेरे घर का बिजली मीटर कई दिनों से ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहा है। जिस कारण मैं अपने मीटर रीडिंग को नहीं देख पा रहा हूं। अर्थात मेरा मीटर खराब हो चुका है। यही कारण है कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है। कि मेरा बिजली मीटर बदल जाना चाहिए। ताकि मैं आसानी से बिजली मीटर से रीडिंग देखने में सक्षम हो जाऊं।
इसीलिए मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं। कि आप मेरे घर का पुराना मीटर बदलवाने का कष्ट करें। जिसके कारण मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा नए मीटर को लगवाने की कृपा करें। मुझे उम्मीद है कि आप शीघ्र ही मेरी समस्या के समाधान हेतु मीटर बदलने की कार्यवाही करेंगे। इस कार्य हेतु मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी :- विनय चौहान (प्रार्थी का नाम)
वार्ड नंबर:- ( प्रार्थी जहाँ रह रहा है, वहाँ का वार्ड नंबर)
मोबाइल नंबर:- ( प्रार्थी का मोबाइल नंबर)
दिनांक:- 23-7-22
2. द्वितीय एप्लीकेशन फॉर्मेट यदि बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया हो?
(Second Application Format if there is a short circuit in the electricity meter?)
सेवा में,
श्रीमान ( संबंधित विभाग के अधिकारी का नाम)
लखनऊ,
विषय:- बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र।
माननीय महोदय/महोदया,
नमस्कार सर, मेरा नाम प्रदीप कुमार मेहता है। और मैं हरे कृष्ण सोसायटी, मकान नंबर 15 का निवासी हूं। सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपको अपनी समस्या से अवगत कराने हेतु इस पत्र को लिखा हूं। दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले हाई वोल्टेज आने के कारण मेरे घर के बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया है। जिस कारण मेरे घर का बिजली मीटर कार्य नहीं कर रहा है। अर्थात मेरे घर का बिजली मीटर खराब हो गया है। जिस कारण मुझे बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति मैं अपनी मीटर की रीडिंग देखने में असमर्थ हूँ।
इसीलिए हमारे द्वारा इंजीनियर साहब से निवेदन किया जाता है। की वह शीघ्र अतिशीघ्र हमारे घर के मीटर को बदलवाने की कृपा करें। तथा इस कार्य की कार्रवाई करने हेतु अपने विभाग से किसी योग्य कर्मचारी को हमारे घर भेजने का कष्ट करें। यदि आप अति शीघ्र मेरे इस निवेदन को स्वीकार करेंग। तो मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी:- प्रदीप कुमार मेहता (प्रार्थी का नाम)
वार्ड नंबर:- (प्रार्थी का वार्ड नंबर)
मोबाइल नंबर:- (प्रार्थी का मोबाइल नंबर)
दिनांक:- 5-8-22
बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखने से संबंधित ध्यान देने योग्य बातें:-
(Things to note related to application form for replacement of electricity meter?)
हमारे द्वारा ऊपर बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है? इसके फॉर्मेट की पूरी जानकारी दी गई है। जब आप अपने घर का मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र लिखते हैं। तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य तौर पर देना चाहिए। यदि आपको नहीं पता कि आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए। तो हमारे द्वारा नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र लिखने से संबंधित ध्यान देने योग्य बातों के बारे में जानकारी दी है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
हम आपको बता दें कि ऊपर दिए गए फॉर्मेट को आपको सेम टू सेम नहीं लिखना है। बल्कि आपको अपने हिसाब से उस फॉर्मेट में बदलाव करने होंगे। जैसे आपको आवेदन पत्र में बिजली मीटर खराब होने का सही कारण स्पष्ट रूप से बताना होगा। साथ ही आप को आवेदन पत्र में अपना खुद का नाम लिखना होगा। फॉर्मेट के माध्यम से आप केवल अंदाजा लगा सकते हैं। कि आपको संबंधित विभाग में किस प्रकार आवेदन पत्र लिखकर भेजना है।
इसके अलावा आवेदन पत्र को आप जिस तिथि पर लिखकर संबंधित विभाग में भेज रहे हैं। तो आपको आवेदन पत्र में दिनांक के स्थान पर वही तिथि लिखनी होगी। साथ ही आपको अपने मकान नंबर और अपने एड्रेस का आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। ताकि समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभाग से कर्मचारी आपके घर पर बिना किसी परेशानी के पहुँच सकें।
इसके बाद आपको संबंधित विभाग के इंजीनियर से निवेदन करने हेतु अपनी सारी जानकारी जैसे:- मोबाइल नंबर, वार्ड नंबर इत्यादि को निर्धारित स्थान पर ध्यान पूर्वक भरना है। ताकि आपके घर के बिजली मीटर बदलने हेतु शीघ्र अति शीघ्र सही ढंग से कार्यवाही की जा सके। और कार्यवाही करते वक्त आपकी सारी जानकारी सही पाई जा सके।
उपरोक्त बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आपको बिजली विभाग को ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र लिखना होगा। ताकि आपका मीटर जल्द से जल्द बदल जाए।
बिजली मीटर बदलवाने की आवश्यकता (Need to change the electricity meter?)
बिजली मीटर बदलवाने के विभिन्न कारण हो सकते हैं। जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। यदि नीचे दी गई किसी भी समस्या का सामना आप कर रहे हैं। तो आप संबंधित विभाग में समस्या के समाधान हेतु आवेदन पत्र भेज सकते हैं। यदि आपको नहीं पता कि किन कारणों पर आप संबंधित विभाग में आवेदन पत्र भेज सकते हैं। तो नीचे हमारे द्वारा इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- कई बार ऐसा होता है। कि बिजली का वोल्टेज बहुत अधिक हो जाता है। जिसके कारण आप अपने घर की अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बंद कर देते हैं। ताकि वह खराब ना हो जाए। परंतु ऐसी अवस्था में आपके घर के बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यदि ऐसा होता है। तो आपका बिजली मीटर खराब हो जाता है। ऐसी अवस्था में आपको अपने घर के बिजली मीटर को बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है। ताकि आपका बिजली मीटर पुनः सही तरह से कार्य करें। जिसके लिए आपको संबंधित विभाग में आवेदन पत्र भेजना होता है।
- कई बार ऐसा होता है। कि आपके घर के बिजली मीटर का डिस्प्ले खराब हो जाता है। जिस कारण आप और बिजली विभाग से आए कर्मचारी आपके बिजली मीटर में रीडिंग पढ़ने में असमर्थ होते हैं। साथ ही आपको पता नहीं लगता कि आपने इस महीने में कितनी बिजली खर्च की है। इसी कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी के समाधान हेतु भी आपको अपने घर का बिजली मीटर बदलना पड़ता है। जिस कारण आप संबंधित विभाग में आवेदन पत्र भेजते हैं।
- कई बार ऐसी समस्या सामने आती है। कि आप अपने घर में बहुत कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं। परंतु आपका मीटर बहुत अधिक बिजली रीडिंग देता है। जिस कारण आपका बिजली बिल बहुत अधिक आता है। ऐसी अवस्था में आपको अपनी इस परेशानी से संबंधित विभाग के अधिकारी सीनियर को अवगत कराना होता है। ताकि आपका बिजली मीटर जल्द से जल्द बदल दिया जाए। क्योंकि आपको बहुत अधिक बिजली का बिल भरना पड़ता है। ऐसी अवस्था में आप संबंधित विभाग में आवेदन पत्र लिखते हैं।
बिजली मीटर खराब होने पर क्या करना चाहिए? (What to do if the electricity meter is faulty?)
जब आपके घर का बिजली मीटर उपरोक्त दिए गए सभी कारणों के कारण खराब हो जाता है। तो आपको इसे सही कराने हेतु बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर या फिर सीनियर इंजीनियर को एक आवेदन पत्र लिखना होता है। जिसमें सभी समस्याओं का वर्णन स्पष्ट रूप से किया जाता है। साथ ही आपको अपनी सारी जानकारी भी इस आवेदन पत्र में भरनी होती है। इस आवेदन पत्र को आप बिजली विभाग में संबंधित इंजीनियर अधिकारी के पास जाकर जमा करते हैं। हम आपको बता दें कि प्रत्येक राज्य में बिजली सप्लाई करने का कार्य कुछ प्राइवेट कंपनी तथा कुछ गवर्नमेंट कंपनी द्वारा किया जाता है।
परंतु जब आप बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र लिखते हैं। तो इन कंपनियों द्वारा आपसे बिजली मीटर बदलवाने हेतु कुछ चार्ज भी किया जा सकता है। यह चार्ज हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है। क्योंकि यह कंपनी के द्वारा निर्धारित चार्ज होता है। सामान्य तौर पर बात की जाए तो गवर्नमेंट कंपनी द्वारा ग्राहकों से ₹500 बिजली मीटर बदलवाने हेतु लिए जाते हैं। तथा वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियों द्वारा बिजली मीटर बदलवाने हेतु ₹1000 से लेकर ₹1500 तक का चार्ज किया जाता है।
बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र से संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:-1. बिजली मीटर बदलवाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
Ans:-1. जब आपका बिजली मीटर खराब हो जाता है। तो आपको बिजली मीटर बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है। इसके कारण ऊपर लेख में दिए गए हैं।
Q:-2. बिजली मीटर खराब हो जाने पर क्या करना चाहिए?
And:-2. यदि आपके घर का बिजली मीटर खराब हो जाता है। तो आपको अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर या फिर सीनियर इंजीनियर को एक आवेदन पत्र लिखना चाहिए।
Q:-3. बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें?
Ans:-3. बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र लिखने के लिए हमारे द्वारा ऊपर इस लेख में एप्लीकेशन फॉर्मेट की जानकारी दी गई है। जो आपके लिए फायदेमंद है।
Q:-4. बिजली मीटर कितने दिनों में बदल जाता है?
And:-4. यदि आप बिजली मीटर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र विभाग में जमा करा देते हैं। तो आवेदन पत्र जमा कराने की तारीख से न्यूनतम 3 दिन बाद तथा अधिकतम 15 दिन बाद बिजली मीटर बदल जाता है।
Q:-5. बिजली मीटर से क्या पता चलता है?
Abs;:बिजली मीटर के माध्यम से आप तथा संबंधित कर्मचारी यह पता लगाते हैं। कि आपने कितनी बिजली खर्च की है। तथा आपको कितना बिजली का बिल भरना होगा।
बिजली मीटर से सरकार को क्या लाभ होता है?
बिजली मीटर में आने वाली रीडिंग से आप बिजली का बिल भरते हैं। जिसके माध्यम से गवर्नमेंट की सफाई करने वाली कंपनियों को फायदा होता है।
निष्कर्ष:- (Conclusion):-
आज हमने अपने आर्टिकल में आपको How to write application to change electricity meter? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आपके घर का मीटर भी खराब हो गया है या फिर उसे कोई अन्य संबंधित समस्या है। तो आप हमारे इस लेख में बताए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट के जरिए अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
और संबंधित विभाग में जमा करा सकते हैं। जिससे आपको शीघ्र ही संबंधित विभाग के माध्यम से समाधान प्राप्त हो जाएगा। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि आप तो हमारी यह जानकारी पसंद आई हो। तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए। साथ ही आपके मन में उठे सवालों को भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। तथा हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Mera Meetha Jal gaya hai karmchari ko bolate Hain To Paisa badhta hai ₹2000 mere pass Paisa nahin tha kahan to ka meter number12120049584