जानिये 10 सबसे अच्छे एयर कूलर ( Top 10 Best Air coolers)

प्रकृति की अनुसार अलग – अलग कई मौसम आते है कभी गर्मी तो कभीसर्दी । मौसम के अनुसार ही हर व्यक्ति खुद को अनुकूल रखता है जैसे सर्दियों में सर्दी से बचने के लिए हर कोई गर्म कपड़े पहनता है वही गर्मियों के गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडी हवा की तलाश करते है। भारत मे गर्मी की बात करे तो आज कल भारत मे काफी तेज गर्मी हो रही है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए भारत के निम्नवर्ग के लोग घर को ठंडा रखने के लिए एयर कूलर का इस्तेमाल करते है।

लेकिन जब हम गर्मियों में घर गर्मी से बचने के लिए कूलर खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले मन में सवाल आता है कि आखिर गर्मी से बचने के लिए सबसे अच्छा एयर कूलर कौन सा है। जानकारी न होने की बजह से अंजाने में ज्यादातर खराब क्वालिटी का कूलर खरीद लेते है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में 10 ऐसे कूलर की जानकारी देंगे। जिन्हें आप कम बजट में खरीद सकते है और घर को गर्मियों के ठंडा रख सकते है।

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है? (Which are the 10 best air coolers?)

जानिये 10 सबसे अच्छे एयर कूलर (10 best air coolers)

जब हम भारत में कूलरों की बात करते है भारतीय बाजारों में काफी अच्छे – अच्छे कूलर उपलब्ध है। जिनका भारतीय घरों में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन निम्न वर्ग का कोई भी व्यक्ति जब कूलर खरीदने के बारे में सोचता है तो वह कम बजट में अच्छे कूलर की तलास करता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कूलर के बारे में उचित जानकारी ना होने की वजह से लोग अच्छा कूलर नही खरीद पाते है। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से 10 सबसे अच्छे एयर कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कम बजट के साथ निम्न वर्ग का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

वैसे तो घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर पंखों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन पंखे से ज्यादा ठंडी हवा न मिल पाने के कारण अधिकांश लोग आज के समय में कूलर की तरफ रुख करते है। अगर आप भी इस साल की बढ़ती गर्मी से परेशान है और घर को ठंडा रखना चाहते है तो कूलर का उपयोग कर सकते है। कौन कूलर आप खरीद सकते है इसकी उचित जानकारी नींचे दी गयी है।

10 सबसे अच्छे कूलर (10 best coolers)

गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकांस लोग घरों के छत का पंखा, टेबल पंखा, फर्राटा पंखा आदि का इस्तेमाल करते है लेकिन ऐसा महूसस किया जाता है कि पँखे की हवा की अपेक्षा कूलर की हवा ज्यादा ठंडी होती है। क्योंकि कूलर के चारो तरह घास लगी होती है और अंदर ठंडा पानी भरा जाता है। जिसे कूलर से ठंडी हवा का आभास होता है और गर्मी से जल्दी राहत मिलती है।

तो अगर आप छत पंखे के साथ-साथ गर्मियों में गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का उपयोग कर सकते है। नींचे हमनें कुछ कूलरों के बारे में बताया है। जिन्हें आप ऑनलाइन अमेज़न या फिर फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है। 10 अच्छे कूलर के लिस्ट नीचे दी गई है।

ओजोन 75 लीटर डेजर्ट कूलर (ozone 75 liter desert cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है

ओजोन 75 लीटर डेजर्ट कूलर जो कि आज के समय मे काफी अच्छा कूलर है। अधिकांश घरों में आज इसका उपयोग किया जा रहा है। यह कूलर क्रम्पटन ओजोन ब्रांड का कूलर है। जो काफी हैवी मशीन के द्वारा तैयार किया गया है। अगर इस कूलर की बनावट की बात करे तो यह दिखने में यह काफी सुंदर है। यह 550 वर्ग फुट के कमरे को अच्छी तरह से ठंडा करने में सक्षम है।

अगर आप लिविंग रूम या बैडरूम या फिर बड़े हॉल आदि किसी भी जगह के लिए अच्छे कूलर की तलाश कर रहे हैं तो ओजोन 75-litre डेजर्ट कूलर काफी साबित हो सकता है। जिसे आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते है। इस कूलर में आपको कौन – कौन सी विशेषता मिलने वाली है उनके बारे में आप नीचे जान सकते है।

  • स्कूल की 1 साल की वारंटी होती है।
  • यह कूलर 52 फीट की दूरी तक हवा फेंकने में सक्षम है।
  • इस कूलर के हनी कॉम पैड हवा का प्रभात तेज करते हैं।
  • यह कूलर 1 घंटे में 190 वाट बिजली की खपत करता है।
  • कूलर में आप 75 लीटर तक पानी भर सकते है।

55 लीटर डीजल एयर कूलर (55 Ltr Diesel Air Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 1

बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए यह कूलर भी एक अच्छा विकल्प है। कूलर की अच्छी बात यह है कि यह काफी मजबूत तरीके से बनाया गया है। ताकि आप आसानी से इस कूलर को घर मे इधर – उधर किया जा सके। अगर आप AC जैसी हवा का आनंद लेना चाहते है तो इन गर्मियों में आप 55 लीटर डीजल एयर कूलर को खरीद सकते है। क्योंकि इस कूलर को भी AC की तरह कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाता है। जिससे आप दूर बैठकर भी कूलर को कंट्रोल कर सकते है।

कम बजट में इस गर्मी यह काफी अच्छा कूलर है आप इसे ऑनलाइन अमेज़न से 12000 रुपये का खरीद सकते है।अगर आपके पास बजट कम है तो आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते है। 55 लीटर डीजल एयर कूलर में काफी अच्छी विशेषताएं है। जिनके बारे में आप नींचे जान सकते है।

  • इस कूलर की टँकी में 55 लीटर पानी भर सकते है।
  • एक साल की वारंटी के साथ इसे खरीद सकते है।
  • स्कूल के साथ एक रिमोट मिलता जिसकी मदद से आप इसे अपने अनुसार कंट्रोल कर सकते है।
  • स्कूल में तीन हनीकॉम पैड लगे है जो हवा को ठंडा करते हैं और आवाज को कम करते है।

70 लीटर एयर कूलर (70 liter air cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 2

भारत में तीसरे नंबर पर बजट के साथ बिकने वाला यह सबसे अच्छा कूलर है। इस कूलर की डिजाइन किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। यही कारण की इस कूलर की उयोगिता की उप्योगकरतो के द्वारा 4.5 रेटिंग मिली हुई है। 55 लीटर डीजल एयर कूलर लगभग 750 स्क्वायर फिट एरिया को ठंडा रखने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह पंखा 16 इंच दूर तक हवा फेकने में सक्षम है।

अगर इसकी बनावट की तरफ देखा जाए तो ज्यादातर ये सफेद कलर में उपलब्ध है और हल्के वजन के साथ बेहतर तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसमे पहिए भी लगे हुए होते है ताकि घर में एक जगह से दुशरी जगह पर इस कूलर को आसानी से ले जाया जा सके। 55 लीटर डीजल एयर कूलर में और भी कई विशेषताएँ है जिनके बारे में नींचे पढ़ सकते है।

  • 55 लीटर डीजल एयर कूलर की एक साल की वारंटी मिलती है।
  • इस कूलर की टँकी में 70 लीटर पानी भरा जा सकता है।
  • 370 स्क्वायर फिट की जगह को ठंडा करने में सक्षम है।
  • 16 इंच दूर तक हवा फेकने में सक्षम है।

मैग्ना A55DMH500 55 लीटर डेजर्ट कूलर (Magna A55DMH500 55 Ltrs Desert Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 3

अगर आप कम बजट में सस्ता और टिकाऊ कूलर की तलाश कर रहे है तो मैग्ना A55DMH500 55 लीटर डेजर्ट कूलर आपके लिए काफी अच्छा कूलर हो सकता है। यह कूलर 11990 की कीमत में काफी अच्छे तरीक़े से डिजाइन किया गया है। प्लास्टिक का बनाया कूलर दिखने में काफी शानदार और वजन में यह हल्का है। ताकि घर मे आसानी से कोई भी यहां से वहां ले जा सके।

अन्य कूलर की तरह इस कूलर में भी शानदार हनी कॉम कॉलिंग पर लगाए गए है। इसके साथ ही 55 लीटर की पानी टंकी सुविधा उपलब्ध है ताकि गर्मियों में ठंडी हवा मिल सके। इसके अलावा भी मैग्ना A55DMH500 55 लीटर डेजर्ट कूलर में कई शानदार फ़ीचए दिए गए है। जिनके बारे में आप नींचे पढ़ सकते हैं।

  • स्कूल लड़के भी 1 साल की वारंटी मिलती है। ।
  • हवा को कॉलिंग करने के लिए 55 लीटर 10 की सुविधा उपलब्ध है।
  • हनीकॉम कूलिंग पैड भी लगे हुए हैं।
  • 650 वर्ग फुट तक एक कमरे को ठंडा करने में सक्षम है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक मैजिक एयर कूलर (Orient Electric Magic Air Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 4

ओरिएंट इलेक्ट्रिक मैजिक एयर कूलर भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले कूलर की लिस्ट में आता है। यह काफी प्रचलित और पुरानी ब्रांड का कूलर है। लेकिन आज भी भारत में इसकी काफी डिमांड की जाती है और काफी घरों में इसका उपयोग किया जा रहा है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी इस कूलर का उपयोग गर्मी से राहत पाने के लिए किया जाता है।

इस कूलर की अच्छी बात यह है कि इस कूलर को इस तरह से बनाया गया है कि आप इसे घर के साथ-साथ घर की खिड़की के बाहर या फिर छत के ऊपर रखकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसमें कई ऐसे ही बिजली के उपकरण लगे हैं जो ठंडी हवा को प्रसारित करते है। इसकी कीमत मात्र 8990 रुपये है। अगर आप इस प्राइस में इस कूलर को खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग से खरीद सकते है। दूसरे कूलर की तरह इसमें भी कई फीचर दिए गए है। जिनकी लिस्ट हम नीचे देख सकते हैं।

  • यह कूलर 230 वाट की बिजली की खपत करता है।
  • स्कूल लड़की 1 साल की वारंटी दी जाती है।
  • 55 लीटर की टैंक सुविधा दी गई है।
  • घर के साथ-साथ इसे खिड़की या फिर छत पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

लीटर रूम एयर कूलर (liter room air cooler)

10 ACHHE KOLLER

लीटर रूम एयर कूलर दिखने में काफी आकर्षण इसे इस तरह से बनाया गया है कोई भी इसे देखते हुए इसकी तरफ आकर्षित हो जाता है। आकर्षण दिखने के साथ – साथ काफी टिकाऊ भी है। इसलिए आज के समय मे भारत मे लीटर रूम एयर कूलर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। इस कूलर से ठंडक हवा निकल सके इसलिए इसमे पानी के लिए एक चैम्बर बनाया गया है जिसमे ठंडा पानी भरकर आप ठंडी हवा ले सकते है।

कम बजट में लीटर रूम एयर कूलर काफी शानदार है। अगर आप अच्छे और शानदार कूलर की तलाश कर रहे है तो इस कूलर को आप बिना सोचे खरीद सकते है। ऑनलाइन आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 9789 रुपए में आप इसे खरीद सकते है। बाजार से भी ऑफलाइन कूलर को खरीद सकते है। इस कूलर की कौन-कौन सी विशेषताएं हैं उनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • लीटर रूम एयर कूलर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
  • 650 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा करने में सक्षम है।
  • 67 लीटर पानी टंकी सुविधा है।
  • वजन में काफी हल्का है।

वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट कूलर (Voltas 70 Ltr Desert Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 5

भारतीय कंपनी के द्वारा बनाया गया वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट कूलर की भारत मे काफी ज्यादा डिमांड की जाती है। और आज के समय मे गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट कूलर का उपयोग किया जा रहा है। इस कूलर को टाटा कंपनी के द्वारा बनाया गया है इसलिए भारत मे इसकी ज्यादा डिमांड है। इस कूलर के पानी भरने के साथ – साथ बर्फ रखने के लिए एक अलग से चैंबर बना हुआ है। जहां पर आप बर्फ रखकर ठंडी हवा का लुफ्त उठा सकते है।

वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट कूलर हमेसा से ही अपनी डिज़ाइन और गुणवत्ता के लिए मशहूर रहा है। लेकिन आपको बता दे कि इस तरह की डिजाइन के अन्य कई कूलर उपलब्ध है। इसलिए इस कूलर को खरीदते समय सावधानी से ओरिजनल ही खरीदे।

आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कि इस कूलर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं ऑनलाइन है आपको 12999 में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा। अगर आप इसे ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में भी आप इसी रेट के आसपास में खरीद सकते है। आपको इस कूलर में क्या-क्या विशेषताएं मिलने वाली है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • वोल्टास 70 लीटर डेजर्ट कूलर 1 साल की वारंटी के साथ है।
  • 70 लीटर पानी टैंक की सुविधा
  • टाटा कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है।
  • 730 वर्ग फीट कमरे को ठंडा करने में सक्षम है।

स्टार डबल कूल डीएक्स 50-लीटर एयर कूलर (Star Double Cool DX 50-Litre Air Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 7

Top 10 Cooler की लिस्ट में स्टार डबल कूल डीएक्स 50-लीटर एयर कूलर भी शामिल है। इसका कारण है कि यह दिखने बड़ा जितना शानदार है उतनी ही शानदार हवा देता है। अधिकांश घरों में इसकी डिज़ाइन और विशेषताओं के कारण इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। स्टार डबल कूल डीएक्स 50-लीटर एयर कूलर में 50 लीटर पानी टैंक की सुविधा दी गयी है। जिसमे आप पानी किसी बाल्टी या फिर किसी पाइप के जरिये भर सकते है।

अच्छी बात यह कि यह कूलर वजन में काफी हल्का है। जिससे आप आसानी से इसे कही भी घर, आफिस में इधर से उधर ले सकते है। ठंडी हवा के लिए दूसरे पंखों की तरह हनी कॉम पैड लगे हुए है। इस कूलर का उपयोग करके आप अपने घर की बिजली की भी बचत कर सकते हैं क्योंकि यह काफी कम वोल्टेज पर चल जाता है। तो अगर आप अच्छे बजट में गुजर की तलाश कर रहे हैं तो इस कूलर को खरीद सकते हैं यह मात्र आपको 8990 में मिल जाता है।

  • स्टार डबल कूल डीएक्स 50-लीटर एयर कूलर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
  • 50 लीटर पानी टंकी की सुविधा है।
  • 20 मीटर दूरी तक हवा फेंकने में सक्षम है।

महाराजा ह्वाइटलाइन रेम्बो एसी -303 65 लीटर एल एयर कूलर (Maharaja Whiteline Rambo AC-303 65 Ltrs L Air Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 8

अगर आप बेहतर और शानदार लुक में किसी कूलर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो महाराजा ह्वाइटलाइन रेम्बो एसी -303 65 लीटर एल एयर कूलर की तरफ आप रुख कर सकते है। महाराजा ह्वाइटलाइन रेम्बो एसी -303 65 लीटर एल एयर कूलर जिसे महाराजा कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है। यह कूलर एक नही बल्कि अनेक साइज में उपलब्ध है। मतलब कि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कूल को किसी साइज में भी खरीद सकते है।

नॉर्मल साइज का कूलर 762 के कमरे को ठंडा करने में सक्षम है और इसमें 7 इंच काढ़े के पंखे लगे हुए है जो शुद्ध और ताजा हवा फेंकते है। यह पंखा 230 से 240 की बिजली की खपत पर काफी अच्छी हवा देता है। हवा का रूख बदलने के लिए डंडी दी गयी है। आप अपने अनुसार डंडी को इधर-उधर करके हवा को दिशा दे सकते है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा कूलर है। जिसमे काफी अच्छे फीचर दिए गए है।

  • 230 से 240 की बिजली की खपत पर चलने में सक्षम
  • 65 लीटर पानी टंकी सुविधा
  • 700 वर्ग फिट कमरे को ठंडा करने में सक्षम
  • 1 साल की वारंटी

स्ट्राइकर 70 एसडी 1 70 लीटर डेजर्ट कूलर (Stryker 70 SD1 70 Ltr Desert Cooler)

10 सबसे अच्छे एयर कूलर कौन से है 6

स्ट्राइकर 70 एसडी 1 70 लीटर डेजर्ट कूलर भी भारत के 10 सबसे अच्छे कूलर की लिस्ट में आता है। यह कूलर काफी पुराना और टिकाऊ कूलर के लिस्ट में शामिल है यह इतनी पुरानी और प्रसिद्ध कंपनी ऊषा के द्वारा बनाया गया है जब उस टाइम किसी विदेशी सामान का भारत में निर्यात नहीं होता था। आज भी उषा कंपनी द्वारा बनाई गई चीजों की काफी डिमांड की जाती है।

ए कारण है कि आज भारत के अनेक घरों में लगभग ऊषा कंपनी कूलर के साथ-साथ अन्य कई चीजें उषा कंपनी की इस्तेमाल की जाती है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना शानदार और अच्छा कूलर हो सकता है। बजट की बात करे तो स्ट्राइकर 70 एसडी 1 70 लीटर डेजर्ट कूलर को 13000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

  • स्ट्राइकर 70 एसडी 1 70 लीटर डेजर्ट कूलर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
  • एक्शन 90 वाट की बिजली की खपत पर चलने में सक्षम है।
  • 70 लीटर टैंक पानी की सुविधा उपलब्ध है।
  • 650 वर्ग फिट कमरे को ठंडा करने में सक्षम है।
  • घर खिड़की कहीं लगा सकते है।
  • हल्के वजन में उपलब्ध है।

प्रश्न उत्तर

सबसे अच्छा कूलर कौन सा माना जाता है?

भारतीय बाज़ार के अनुसार Symphony Siesta , 70 Liter Air Cooler सबसे अच्छा कूलर माना जाता है।

कूलर ठंडी हवा कैसे देगा?

अगर आप कूलर में पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखेंगे और वोटर काम करती होगी तो आपको कूलर से ठंडी हवा मिल सकती है।

कूलर आवाज क्यो करता है?

कूलर में विशेष मोटर लगी होती हैंम जिस कारण वह आवाज करता है।

कूलर का पानी कब बदलना चाहिए?

कूलर का पानी सामान्य तौर पर हफ्ते में बदल देना चाहिए। अगर आप चाहे तो डेली भी पानी का बदलाव कर सकते है।

सबसे अच्छा कूलर कौन सा है?

सबसे अच्छा कूलर कौन सा ह इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी जा चुकी है। आप अपने बजट और पसन्द के हिसाब से कोई भी कूलर ले सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको जानिये 10 सबसे अच्छे एयर कूलर ( Top 10 Best Air coolers) के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी साझा किया है। आशा करती हूँ कि आप इस गर्मी से राहत पाने के लिए हमारे आर्टिकल में बताये गए कूलर के से किसी एक कूलर को खरीद चुके होंगे।

Spread the love

Leave a Comment