भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन | 10 Best Table Fans In India

हम सब जानते हैं कि भारत में बहुत गर्मी पड़ती है। और गर्मियों के दिनों में इस चिलचिलाती धूप को सहन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इस गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत सारे Equipment आजकल बाजार में उपलब्ध होते हैं जैसे पंखा, A.C. आदि.  इनमें से एक Table fan भी है।जो आपकी गर्मी को दूर करता है। table fan को इस तरह से बनाया गया है कि आप उसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर उठाकर कर रख सकते हैं। टेबल फैन के कुछ पंखे ऐसे Design में भी आते हैं। जिन्हें आप अपनी दीवार पर लगाकर उनसे ठंडी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।

बेस्ट टेबल फैन बहुत ही compact होते हैं और इन्हें ज्यादातर Summer में ही उपयोग में लाया जाता है क्योंकि सीलिंग फैन को हम एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते है लेकिन table fan एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के काम आता है। टेबल फैन काफी अच्छे फैन होते हैं और यह सस्ते भी होते हैं जो कमरे को गर्मियों के दिनों में Cold रखने के लिए बहुत काम आते हैं। Table fan हमारे पूरे कमरे के तापमान को Control करने का काम करता है। यह करमें के किसी भी कोने में लगा दिया जाता है और कुछ समय बाद यह पूरे कमरे के temperature को कम कर देता है और इसकी शीतल हवा हमारे लिए नुकसानदायक भी नहीं होती है।

यह पूरे कमरे की नमी को नियंत्रित रखता है और कमरे की गर्मी को दूर भगाता है। table fan बहुत अलग अलग design के आते है। विभिन्न प्रकार के table fan आजकल बाजार में उपलब्ध है।जो इस गर्मी अपको राहत दे सकते है। Table fan आपको market की हर बहुत सुंदर सुंदर डिजाइन में आसानी से मिल जायेंगे जो आपको गर्मी से राहत प्रदान करने के साथ ही आपके घर को खूबसूरत बनाते हैं।

यह बहुत ही सस्ते दामों पर आपको बाजार में उपलब्ध होते हैं।  यदि आपके घर में light नहीं आती है तो आप इसे battery की सहायता से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि यदि आपके घर पर लाइट नहीं आ रही है तो आप बैटरी की सहायता से भी इन टेबल फैन को चलाकर गर्मी में ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं और कुछ table fan remote  के साथ आते हैं जिन्हें संचालित करने में आपको कोई भी समस्या नहीं होती है। आप remote की मदद से table fan को आसानी से regulate कर सकते हो।

टेबल फैन कितने टाइप के होते हैं?

Table fan आमतौर पर मार्केट में 3 type के आते हैं जिनमें से सबसे पहला small, जिसका size 12 इंच होता है। दूसरा यह medium type का होता है, जिसका साइज 16 इंच होता है। तीसरा यह big type का होता है, जिसका size 20 इंच होता है। विभिन्न प्रकार के table fan में नियंत्रण button होता है जिसकी मदद से हम उनकी Low, medium and fast speed को नियंत्रित कर सकते हैं।

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 10 Best Table Fans In India

परंतु कुछ पुराने मॉडल है जो अब भी एक ही स्पीड के साथ आते हैं। जिनकी speed न तो हम कम कर सकते हैं न ही  तेज कर सकते हैं। भारत के कुछ ब्रांड जैसे Usha, Havells, Orient यह पंखों की सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। इनके कुछ best table fan मार्केट में  आपके budget पर available है।

जिनकी कीमत 500 से लेकर 2000 तक है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ best table fan के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी बजट में आने वाले कुछ बेहतरीन table fan के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल post से आखिर तक जुड़े रहिये।

Usha maxx 55-watts Air table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन

उषा भारत की भरोसेमंद brand में से एक है। यह भारत की भरोसेमंद ब्रांड इसलिए है क्योंकि इसमें उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ रहने की quality है। यह कई वर्षों से बिजली के उपकरण की उच्च गुणवत्ता के कारण भारत में no.1 स्थान पर है। यही कारण है कि क्वालिटी से भरा की  उषा का यह table fan हमारी 10 तक table fan की सूची में No-1 पर है। ऊषा के टेबल फैन स्नेक सबसे बेस्ट क्वालिटी उसकी मोटर की होती है जो इस को अत्यधिक जीवन प्रदान करती है । तेज़ गति पर पंखा हवा के साथ-साथ बहुत शोर करता है।

इसलिए हम आपको advice देंगे कि आप पंखे का उपयोग मध्यम गति पर ही करें।  यदि आप अपने bedroom के लिए कोई भी table fan देख रहे हैं तो आप Usha maxx 55-watts Air table fan  बेहतरीन table fan को चुन सकते हैं क्योंकि यह मध्यम गति पर बिना आवाज़ के आपको शीतल हवा प्रदान करेगा। usha का 400mm table fan बेस्ट quality के साथ अपको मिलता है। इसका design बहुत ही stylist और Compact है। इसमें आपको मजबूती की 100% गारंटी प्रदान की जाती है यह एक ऐसा टेबल फैन है जो 1 मिनट में 1280 चक्कर लगाता है।

Usha maxx 55-watts Air table fan के अंदर लगी मोटर में 100% कॉपर का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी मोटर को लंबे समय तक चलने की क्षमता प्रदान करता है।  इसमे एक heat प्रोटक्शन feature आता है जोकि मोटर को गर्म होने से बचाता है जिससे कि मोटर जल्दी खराब नही होती है। इसमें एक पाउडर कोटेड गार्ड होता है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। ऊषा table fan के blade पॉलिप्रोपाइलीन के बने होने के कारण चलते समय कम शोर करते है। उषा के इस प्रभावशाली पंखे की मोटर 5 सेंटीमीटर वायु वितरित करती है।

यह पंखा बहुत कम बिजली की खपत करता है यानी कि यह केवल 55 वाट की बिजली की खपत करके आपको ठंडी हवा प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें एक खास तरह की धुरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी आवश्यकता अनुसार झुकाव व दोलन कर सकते हैं। यह यह सारी खूबियां ऊषा के table fan को एक बेहतरीन table fan बनाती हैं।इस भरोसेमंद brand के साथ आपको 1 साल की वारण्टी मिलती है।

V Guard finesta 55-watts Air table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 1

हर कोई इन गर्मी के दिनों में अच्छी हवा पाना चाहता है जिसके लिए बेस्ट सेलिंग फैन के स्थान पर टेबल फैन का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। टेबल फैन खरीदते समय यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका उनका पंखा ठंडी हवा दे और ज्यादा टिकाऊ हो। तो बस आपकी यह सब ख्वाहिश एक ही पंखे में पूरी हो जाएंगी। V Guard का V Guard finesta 55-watts Air table fan आपको बिना रुकावट ठंडी हवा देगा। V-guard का यह table fan अपने प्रदर्शन में शीर्ष पर है।

इसका उपयोग आप घर ,दुकानों, कार्यालय कहीं भी कर सकते है। यह बेहद सुंदर design के साथ आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा यह देखने में काफी अद्भुत और कंपैक्ट डिजाइन का है जिसमें हाई क्वालिटी की मोटर का उपयोग किया गया है। जो पूरी तरह से तांबे की बनी होती है जिसकी बजह से इसमें लगी मोटर लंबे समय तक आपको ठंडी हवा प्रदान करने की क्षमता रखती है। v-guard के V Guard finesta 55-watts Air table fan को खरीद कर आपको अपने  बिजली के बिल की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह अद्भुत हवा के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम करता है।

इसमें हवा की गति के लिए blades पाए जाते है। यह blades हल्के होते हैं जो पंखे का भार भी हल्का रखते हैं। और साथ ही साथ आपको बिना रुकावट के ठंडी हवा प्रदान करते हैं। इन bladesके हल्के होने के कारण यह पंखा हवा देते समय किसी प्रकार का भी शोर नहीं करता है। यह आपके budget में भी मिल जाएगा। यह 30 RPM की गति से हवा देता है जो आपके घर के हर कोने में ताजी हवा को पहुचाता है और आपके घर की गर्मी को दूर भगाता है।

इस table fan में एक से छोटा सा switch बटन होता है जिसके माध्यम से आप इसकी गति को नियंत्रित कर सकते है। यह बटन आपको आधार के ऊपर fit मिलता है। इसकी हेड सेटिंग बहुत ही खास है आप अपनी जरूरत के अनुसार इस के head को कहीं भी shift करके रख सकते हैं। इसका रख रखाव बहुत साधारण है और इसकी सफाई भी बहुत आसान है। V-guard का यह table fan आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलता है।

Bajaj ultima PT01 small table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 2

 Bajaj ultima PT01 small table fan बहुत ही सुंदर रूप में design किया गया है। इसकी बाहरी body सफेद रंग की है और इसका गति बटन और इसके blades ब्लू कलर के हैं जो इसे आकर्षक रूप देने के लिए काफी है। बजाज कंपनी भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी में से एक है जिसके द्वारा Bajaj ultima PT01 small table fan का निर्माण किया गया है इस टेबल फैन की बाहरी बॉडी बहुत ही मजबूती के साथ बनाई गई है उसकी वजह से यह प्रोडक्ट बहुत ही टिकाऊ और भरोसेमंद है। इसमें अधिक वायु वितरित करने वाली तांबे की बनी हुई एक मोटर है।

यह आकार में बहुत छोटा है इसीलिए आप इसे घर के किसी भी कोने में, किसी स्लैब पर और किसी भी छोटे से स्थान पर आसानी से रख सकते है। इसका आकार जीतना छोटा है इसकी गति उतनी ही तेज है। यह बहुत तेजी से चलने वाला table fan है। जो बहुत ही तेज़ गति से वायु कमरे के हर कोने में वितरित करता है। ज्यादातर लोग इस छोटे आकार के table fan को अपनी kitchen के प्रयोग में लेते हैं। किसकी बाहरी body white कलर की होती है जिससे वह जल्दी गंदा हो जाता है। इसलिए किचन के प्रयोग में लेने पर यह जल्दी गंदा होता है यही कारण है कि आपको इसकी सफाई समय-समय पर करते रहनी चाहिए। इसके अंदर ब्लू कलर के blades होते हैं।

जिनकी संख्या चार होती है। तेज चलने के लिए इन blades को एक सुनिश्चित design दिया गया है। जो हवा को चारों ओर आसानी से वितरित करता है। बजाज अल्टिमा के table fan का आकार 14 इंच है। यह 14 इंच का छोटा सा table fan देखने में भले ही आप को छोटा लग सकता है परंतु इसका कार्य देखकर आप बहुत खुश होंगे। भारतीय घरों को देखते हुए इसकी मोटर को बहुत अच्छे से design किया गया हैं। इस table fan को charge नहीं किया जा सकता है। यह बिजली की सहायता से चलता है परंतु यह बिजली की बहुत कम खपत करता है। इस टेबल फैन में जिस मोटर का उपयोग किया गया है।

वह मोटर 1 मिनट में 2300 आरपीएम की स्पीड के साथ बहुत तेजी से बिना शोर किए पूरे कमरे को ठंडा कर सकता है। अगर आप इस टेबल 22:00 का उपयोग लंबे समय तक करते हैं तो इसमें लगी मोटर गर्म नहीं पड़ती और निरंतर ठंडी हवा प्रदान करती है। बजाज का यह बेहतरीन table fan बहुत किफायती price पर हमें provide किया जा रहा है।

Havells crescent 38 watt table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 3

आज havells का यह table fan हमारे इन best table fan की लिस्ट में है क्योंकि Havells का design देखने में बहुत खूबसूरत है और इसका प्रदर्शन  इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसका उपयोग एक swing वॉल फैन की तरह भी किया जा सकता है। यह 1350 RPM की गति के साथ हवा को चारों ओर वितरित करता है। इतनी तेज गति होने पर भी यह पंखा झटके से मुक्त रहता है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी झटका महसूस नहीं होता है।

इस पंखे में पीपी blades पाए जाते हैं। आकार में यह table fan  बहुत छोटा होता है जो कि देखने में काफी आकर्षक लगता है, यह बहुत तेज speed से चलता और कुछ ही समय में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है। आप इसका उपयोग अपने किचन कमरे या फिर दफ्तर में कर सकते हैं। आकार में छोटा होने की वजह से इसे आप किसी भी स्थान पर आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसका वजन भी काफी कम है जिसकी वजह से आप चाहे तो इसे अपने Room, office or kitchen की wall पर भी अच्छे से व्यवस्थित कर सकते हैं।

आपको havells के Havells crescent 38 watt  table fan के side में 3- बटन की सेटिंग देखने को मिलती है। जिससे आप इस table fan की speed को नियंत्रित कर सकते हैं। इसका एयर फ्लो बहुत ही अच्छा है। यह शानदार table fan आपको  किफायती बजट में हीं मिलता है। यह बहुत ही कम लगभग 38 वॉट बिजली की खपत करता हैं इसमें एक Revolving ring लगी होती है।

 यह थर्मल अधिभार रक्षक के साथ आता है जो वोल्टेज कम और ज्यादा होने पर भी मोटर को सुरक्षित रखता है। यह table fan 2 साल की वारंटी के साथ आपको उपलब्ध कराया जाता है। havells का यह trendy, stylist table fan आपको हर खासियत के साथ प्रोवाइड  किया जाता है। यदि आप भी अपने घर के लिए ऐसा ही कोई छोटा स्विंग वॉल फैन खोज रहे हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं। यह शक्तिशाली airflow के साथ आपको provide कराया जाता है जो घर के हर एक कोने में अपनी ताजा हवा को पहुंचाता है।

Crompton high flo Eva table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 4

यदि आप एक अच्छे table fan को खोज रहे हैं। जो आपके घरों के कमरों को पूरी सुरक्षा के साथ ठंडा रखने में सक्षम हो तो आप अपने घरों में  Crompton high flo Eva table fan आपके लिए उचित है। इसका इस्तेमाल आप घर , कार्यालय और  दफ्तर आदि कही भी कर सकते हैं। यह वाइट कलर का table fan शक्तिशाली airflow के साथ आपको मिलता है इसका design देखने मे बहुत शानदार है जो आपके घर मे बहुत अच्छा लगेगा। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसका Air circulation system चारों तरफ ठंडी हवा को वितरित करता है।

इसके आधार को काफी मजबूत तरह से बनाया गया है। इस table fan की पूरी बॉडी में मजबूती का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी होती है। यह टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला table फैन है। Crompton high flo Eva table fan आपको शीतलता अनुभव कराने के लिए बहुत अच्छा है। यह घर के किसी भी स्थान पर table fan की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह एक मजबूत आधार के साथ किसी भी स्थान पर टिका रहता है तथा इसका बैलेंस loose नहीं होता है। इसका आकार 400 मिमी से अधिक है। यह बहुत बड़े क्षेत्र तक अपनी हवा को प्रवाहित करता है। इसमें तीन blade पाए जाते हैं इसके आधार पर तीन button पाए जाते हैं जो 3 speed system के साथ पाए जाते हैं।

जिससे आप इसकी speed को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें 50 वाट की मोटर पाई जाती है जो कम से कम बिजली की खपत करती है यह table fan 1300 RPM की speed से गति करता है। इस table fan में tiling और oscillation फीचर भी पाया जाता है। अगर आप ऐसे ही किसी table fan की खोज में है तो  यह आपके लिए उचित  उत्पाद है।

Orient electric wall fan with remote

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 5

Orient भारत की भरोसेमंद ब्रांड में से एक है जो कि कई वर्षों से विद्युत उपकरणों की उचित गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। ओरिएंट के वैसे तो बहुत table fan  है परंतु Orient Electric wall fan आपको एक remote के साथ प्रोवाइड कराया जाता है। जो अपने  अद्भुत design की वजह से काफी चर्चा में है। यह एक ऐसा टेबल फैन है जो पूरे घर में कॉलिंग करने के लिए पर्याप्त है। इसमें एक काफी पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है जो 1330 आरपीएम की स्पीड के साथ पूरे घर में ठंडी हवा प्रदान करने की क्षमता रखता है।

इसके blades को अलग आकार देकर design किया गया है जो कि ज्यादा से ज्यादा हवा को वितरित कर सकता है। यह जो Tilt mechanism के साथ आता है जिसकी वजह से इसे आसानी से ऊपर या नीचे की ओर झुकाना बहुत ही आसान हो जाता है। Orient के इस wall fan की सबसे बड़ी खासियत इसका remote है। जिससे हम इसकी activities को बैठे बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। इस wall fan का यह गुण इसे डिजिटल युग से जोड़ता है और इसे और भी ज्यादा ट्रेंडी और स्मार्ट बनाता है।

यह wall fan घर के  किसी भी हिस्से में आसानी से fit हो जाता है और तो और यह कमरे की शोभा को भी बढ़ाता है। ह इसमें इस wall fan में इसकी speed को नियंत्रित करने के लिए switch button दिया गया है। यदि आप कोई भी सुविधाजनक wall fan तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए उचित है क्योंकि यह आपको एक digital remote के साथ provide कराया जाता है इसकी सहायता से आप इस wall fan को बैठे-बैठे नियंत्रित कर सकते हैं।

Usha duos mist air table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 6

उषा का यह दूसरा table fan हमारी बेस्ट table fan की लिस्ट में दूसरी बार आया है। और हम आपको पहले बता ही चुके हैं कि उषा भारत की भरोसेमंद brand  में से एक brand है जिसके table fan उच्च गुणवत्ता के लिए काफी famous है जो काफी वर्षों से अपने ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता के साथ-साथ टिकाऊ fan उपलब्ध कराती है। यह two shaded टेबल फैन है। जिसकी वजह से यह दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और अन्य टेबल फैन से बिल्कुल अलग दिखता है।

आप इसे नीले लाल बैगनी 3 अलग रंगों में मार्केट से प्राप्त कर सकते हैं। यह एक शक्तिशाली लंबे समय तक चलने वाली 50 वाट की मोटर के साथ आपको मिलता है। इसकी यह मोटर तांबे से मिलकर बनी है जिसकी वजह से लगातार इस्तेमाल करने पर भी मोटर पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तथा Thermal overloading के लिए इस table fan की मोटर में एक फ्यूज लगा होता है जो मोटर को अधिक गर्म होने से बचाता है तथा उसके गर्म होते ही बिजली को table fan में provide करना बंद कर देता है।

इसके अलावा इसमें आपको 3 पीपी blade provide कराए जाते हैं जिससे आप कभी भी हवा को नियंत्रित कर सकते हैं। यह टेबल फैन दिखने में कितना आकर्षक है उतने ही आकर्षक इसमें Knob and soft setting प्रदान की गई है जिसे आप इसे किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं। उषा का यह table fan आपको 2 साल की मानक वारंटी के साथ मिलता है।यह अपनी हवा को काफी अधिक क्षेत्र तक पहुचने में सक्षम है।

IBELL 55 – watts table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 7

यह ब्रांड काफी वर्षों से विद्युत उपकरण बनाता है जो कि उच्च गुणवत्ता के और टिकाऊ होते हैं। IBELL क IBELL 55 – watts table fan बहुत ही आकर्षित है जो voltage के कम ज्यादा होने पर भी उसे maintain रखता है इसलिए यह घरों , कार्यालयों मैं सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस टेबल फैन में oscillation का सिस्टम भी provide होता है जिससे यह चारों तरफ घूम सकता है और कमरे के हर एक कोने तक अपनी हवा को पहुंचाता है।

इसमें एक मजबूत मोटर लगी होती है जो स्व- चिकनाई के साथ आती है जिसके कारण आपको इसकी मोटर में बार-बार तेल डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है साथ ही यह बिजली की भी बहुत कम खपत करता है। यह टेबल फैन मात्र 55 वाट की बिजली की खपत करके पूरे कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। पंखे की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए इसमें तीन स्पीड सिस्टम प्रदान किए गए हैं जिससे आप अपनी आवश्यकता अनुसार इसकी गति को ज्यादा या कम कर सकते हैं। यह टिकाऊ और मजबूत table fan है।

इसमे व्यापक आधार को शामिल किया गया है। जिससे इस table fan की मजबूती बरकरार रहे। इसमें उपस्थित blade की संख्या 3 है और यह 1 साल की मानक वारण्टी के साथ आपको मिलता है। इसे आप में स्पर्श पर स्थिर रख सकते हैं। यह तेज गति से चलने के बावजूद भी किसी भी प्रकार के झटके का अनुभव नहीं कराता है। यह झटका रहित table fan आपको अधिक से अधिक हवा वितरित करता है।

CINNI 400mm table fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 8

Chinni brand देश भर की चुनिंदा ब्रांड में से एक है। जिसके द्वारा घरों में उपयोग किए जाने वाले कई उपकरणों का निर्माण किया गया है जिनमें से एक CINNI 400mm table fan भी है। यह टेबल फैन अन्य पंखों की तुलना में काफी महंगा है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है। गर्मी के मौसम में यह टेबल फैन आपके लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि यह  अन्य table fan की तुलना में अधिक गति से चलने वाला table fan है।

इसमें एयरोडायनेमिक blade है जो कि इसके silent operation में काम आते है। उच्च गुणवत्ता का यह table fan आपको शीतल  हवा प्रदान करता है। इस table fan में धुरी व्यवस्था उपस्थित है जिसकी सहायता से यह table fan झुकाव में भी सक्षम होता है।

Cinni का यह table fan बहुत अधिक सुविधाओं के साथ आता है। इसकी की यह खासियत है कि इसमें तीन blade की जगह 4 blade पाए जाते हैं और 4 blade वाले table fan 3 blade वाले table की तुलना में अधिक अच्छे होते हैं। इसमें 3 गति system पाया जाता है । जिससे आप इसकी गति को नियंत्रित कर सकते हैं।

 cinni brand का यह table fan खुद में एक अजूबा है क्योंकि यह टेबल फैन अपने मजबूत आधार और मजबूत बॉडी के साथ हर जगह स्थिर रहता है तथा झटके मुक्त इस table fan में तेज गति के कारण भी झटके का अनुभव नहीं होता है। cinni brand का यह table fan आपको अच्छी गुणवत्ता के साथ मिलता है। जो कि लंबे समय तक के लिए टिकाऊ है यह टेबल फैन आपको 1 साल की वारण्टी के साथ मिलता है। अधिक गर्मी के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

Enamic UK laurels table cum wall fan

भारत में 10 सबसे अच्छे टेबल फैन 9

भारत  ब्रिटिश कंपनी का निरंतर ग्राहक रहा है। Enamic एक ब्रिटिश इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जिसने uk laurels table fan design किया है, यह table fan कम और wall fan ज्यादा है यानी कि आप इसका इस्तेमाल टेबल फैन के साथ-साथ बाल फैन के रूप में भी कर सकते हैं। यह टेबल फैन पूरी तरह से आपको ठंडी हवा का मजा देने में सक्षम है क्योंकि इसमें बहुत अधिक स्पीड से चलने वाली मोटर का उपयोग किया गया है जो पूरी तरह से कॉपर से बनाई गई है।

जिसकी वजह से इसकी मोटर में जंग लगने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है। इस टेबल फैन में low voltage टेक्नोलॉजी है। जिसकी वजह से यह कम बिजली पर आपको शीतल हवा का अनुभव प्रदान करता है। इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपके पूरे कमरे में चारों ओर ठंडी हवा वितरित कर सके। यदि आप अपने घर दफ्तर या फिर किचन के लिए किसी शानदार टेबल फैन की तलाश कर रहे हैं तो आपको इससे अच्छा और टिकाऊ टेबल फैन कहीं और नहीं मिलेगा। आप इसे आसानी से मार्केट या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

आज मैंने आपको 10 best table fan  के बारे में बताया है जो कि आपके budget के अंदर ही आते हैं। हमने आपको इस पोस्ट में जिन टॉप टेन टेबल फैन के बारे में जानकारी दी है उनका इस्तेमाल करके आप गर्मियों के दिनों में घर बैठे ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। यदि आप इसी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप हमारी वेबसाइट पर लगातार बने रहे तथा यदि आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अधिक से अधिक शेयर जरूर करे।

Spread the love

Leave a Comment