एसी कितनी बिजली खाता है?

दोस्तों, बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जो अपने बिजली बिल की फिक्र करते हैं और कम बिजली बिल को प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में वह अपने घर के उपकरणों को बहुत किफायत से चलाते हैं। जिससे वह अपने बिजली बिल को कम करने में सक्षम होते हैं, परंतु गर्मियों के मौसम में ठंडो की तुलना में बिजली बढ़ जाता है क्योंकि गर्मियों में हम लोग पंखे और एसी का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि एसी कितनी बिजली की खपत करता है, तो हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में AC kitni bijli ki khapat krta hai? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

आज के समय में एसी बहुत आम चीज हो गई है। इसलिए हर व्यक्ति अपने घर में एसी लगवाता है। इसका एक कारण यह हो सकता है कि दिन पर दिन गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है। यदि आप लोग एसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि एसी के द्वारा कितनी बिजली की खपत की जाती है, तो हमारा यह लेख आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि हम आपको How much electricity does AC consume? Main factors affecting power consumption of AC? आदि के बारे में बता रहे है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक आवश्यक तौर पर पढ़े।

एसी कितनी बिजली की खपत करता है? (How much electricity does AC consume?)

जब कोई व्यक्ति नए एक को अपने घर में लाता है, तो उसे आवश्यक तौर पर इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करता है। यदि वह ज्यादा बिजली की खपत करता होगा। तो यह आपके लिए नुकसानदायक होगा।

एसी कितनी बिजली खाता है

जिससे आपका बिजली का बिल बहुत अधिक आएगा, परंतु यदि आपका एसी कम बिजली की खपत करता है, तो आपके लिए यह आरामदायक बात होती है, परंतु लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि उनका एक बिजली की कितनी खपत करता है। इसके लिए आपको कुछ मुख्य कारण जानने की आवश्यकता होती है।

एसी की बिजली खपत को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक? (Main factors affecting power consumption of AC?)

एसी की बिजली खपत को कुछ कारक मुख्य तौर पर प्रभावित करते हैं, परंतु इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Main factors affecting power consumption of AC? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

1. कमरे का साइज (Size of room):- जिस कमरे के अंतर्गत आपने एसी लगवाया है। उस कमरे का साइज बिजली की खपत को बहुत अधिक प्रभावित करता है। एक एयर कंडीशनर का काम कमरे की गर्मी को बाहर निकलना और उस कमरे को ठंडा करने का होता है। इसलिए आपका कमरा जितना बड़ा होगा। उस कमरे को ठंडा करने में उतनी ही बिजली की खपत होगी। यदि किसी का कमरा 150 स्क्वायर फीट का है और वही दूसरे व्यक्ति का कमरा 100 स्क्वायर फ़ीट का है, तो 150 स्क्वायर फीट के कमरे की तुलना में एयर कंडीशनर 100 स्क्वायर फीट के कमरे को ठंडा करने मे कम बिजली की खपत करता है।

2. अंदर और बाहर का तापमान (Inside and आउटसाइड temperature) :- कमरे के बाहर अथवा कमरे के अंदर एसी के अंतर्गत सेट किया गया टेंपरेचर भी बिजली को बहुत अधिक प्रभावित करता है क्योंकि बाहर का टेंपरेचर जितना अधिक होता है, एसी पर उतना अधिक लोड पड़ता है। यही कारण है कि इसकी बिजली खपत बढ़ती है। जिससे आपका बिजली बिल बहुत अधिक बढ़ जाता है।

3. कमरे में मौजूद लोग (People present in the room) :- यह बात तो हम सब जानते हैं कि इंसान का शरीर गर्मी पैदा करता है। यदि आप एसी वाले कमरे में अधिक लोगों को बैठते है, तो उस कमरे की गर्मी बहुत अधिक बढ़ जाती है। जिससे उस कमरे का टेंपरेचर अधिक गर्म होता है और एसी को उस कमरे को ठंडा करने में उतनी ही अधिक एनर्जी का उपयोग करना होता है। जिससे आपकी बिजली खपत बढ़ जाती है।

4. एनर्जी स्टार रेटिंग (Energy star rating) :- आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की दुकान पर चले जाएं, उसके अंतर्गत उपस्थिति हर ब्रांड के एयर कंडीशनर पर आपको उनकी एयर सेविंग रेटिंग स्टार में लिखी हुई नजर आती है। इसका अर्थ यह होता है कि जितनी अधिक एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग होती है, उतनी ही अधिक कम उसकी बिजली खपत होती है। इसीलिए आप जब भी एयर कंडीशनर खरीदें। अधिक स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर ही खरीदें। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

1, 1.5 और 2 टन एसी की बिजली खपत कैसे पता करें? (How to know the power consumption of 1, 1.5 and 2 of AC?)

दोस्तों, आम तौर पर इस बात की जानकारी एसी पर लिखी होती है, परंतु यदि आपके एसी पर यह नहीं लिखा कि आपका एसी कितनी बिजली खपत करता है, तो आप नीचे हमारे द्वारा बताए तरीकों से आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका एसी कितनी बिजली खपत करता है-

आमतौर पर कूलिंग कैपेसिटी के अनुसार एयर कंडीशनर की औसतन बिजली खपत निम्न प्रकार दी गई है-

  • 1 टन एसी – 1000 watt
  • 1.5 टन एसी – 1500 watt
  • 2 टन एसी – 2000 watt
  • 3 टन एसी – 3000 watt

उदाहरण के तौर पर समझाया जाए, तो यदि किसी के एसी की बिजली खपत 1000 वॉट है। तो उस एयर कंडीशनर के द्वारा 1 घंटे में 1000 वॉट बिजली ली जाती है। इसके अंतर्गत 1000 वॉट का मतलब 1 KWH होता है। जिसका अर्थ यह होता है कि उस एयर कंडीशनर के द्वारा एक घंटा लगातार चलने में एक यूनिट बिजली की खपत की जाती है।

ऊपर दी गई बिजली की खपत औसतन होती है। यदि आप एसी बिजली खपत की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप एसी की ISEER rating और cooling capacity से पता कर सकते हैं। यह सारी जानकारी एयर कंडीशनर पर चुपके स्टीकर में दिखाई देती है। 

एसी का बिजली बिल कितना आता है? (How much is the electricity bill for AC?)

अब आप लोगों के मन में जरूर यह सवाल आया होगा कि एसी का बिजली बिल कितना आता है? तो हम आपको बता दें, किसी भी नॉर्मल एसी का कंप्रेसर जरूरी कॉलिंग के अनुसार ऑन और ऑफ होता रहता है। वहीं यदि इनवर्टर एसी की बात करें, तो उसका कंप्रेसर ऑफ होने की जगह अपनी स्पीड स्लो कर लेता है। जिससे बिजली की खपत कम होती है। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जो एसी 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर होता है, उसके द्वारा बिजली की खपत जो एसी अपनी फुल कैपेसिटी पर चलता है, उसकी तुलना में 70% बिजली खपत करता है।

उदाहरण के लिए हम आपको बताते हैं। 1.5 टन 5 स्टार एयर कंडीशनर की बिजली खपत 1.057 यूनिट पर हॉर्स होती है क्योंकि यह बताई गई बिजली खपत फुल कैपेसिटी में चले एसी की होती है और कंप्रेसर जब जरूरी कॉलिंग के अनुसार बिजली कम कर लेता है, तो हम इस टोटल बिजली खपत का 70% का बिजली खपत मानते हैं। दोस्तों, ऐसा मान लेते हैं कि एसी एक दिन में 10 घंटे चलता है और एक बिजली यूनिट की कीमत ₹8 है। जिसके अनुसार एसी इस्तेमाल करने पर बिजली बिल होता है-

  • AC का 1 घंटे का बजली बिल – 1.057/0.70 = 0.7399 *8 = 6 रुपए
  • AC का 1 दिन का बिजली बिल – 6*12 = 72 रुपए
  • 1 महीने का बिजली बिल – 72*30 = 2160 रुपए 

एसी कितनी बिजली खाता है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs) :- 

Q:- 1. एसी की बिजली खपत को कैसे काम किया जा सकता है?

Ans:- 1. दोस्तों, यदि आप एसी की खपट को कम करना चाहते हैं, तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप सबको एक का इस्तेमाल कम करना होता है साथ ही साथ कम टेंपरेचर पर एसी को रखना पड़ता है। तथा ध्यान रखें हमेशा छोटे कमरे में ही एसी को लगवाएं। ऐसा करने के बाद ही आप एसी की बिजली खपत को कम कर सकते हैं।

Q:- 2. हमें कैसा एसी खरीदना चाहिए?

Ans:- 2. कभी-कभी बिजली की खपत आपके एसी पर भी निर्धारित करती है। यदि आप अच्छा एसी खरीदते हैं, तो आपको कम बिजली बिल देना पड़ता है। परंतु ऐसे आप कैसे पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐसी अच्छा है? तो हम आपको बता दें, एक एसी की स्टार रेटिंग अधिक होती है, वह एसी बहुत कम बिजली की खपत करता है। इसलिए आपको अधिक स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना चाहिए।

Q:- 3. एसी की आवश्यकता क्यों होती है?

Ans:- 3. आज के समय में बहुत अधिक गर्मी पड़ती है। यही कारण है कि लोग कूलर और पंखों में असहज महसूस करते हैं और एयर कंडीशनर को खरीदते हैं क्योंकि एयर कंडीशनर की सहायता से हम अपने रूम का टेंपरेचर कम कर पाते हैं और उस जगह को ठंडा करने में सक्षम हो सकते हैं। जिससे हमें कम गर्मी लगती है। यही कारण है कि हमें एसी की आवश्यकता पड़ती है।

Q:- 4. एसी कितनी बिजली की खपत करता है?

Ans:- 4. आप जितने टन का एसी खरीदते हैं। वह एसी उसी के अनुसार बिजली की खपत करता है। इसीलिए हमारे द्वारा आपको नीचे इसकी जानकारी दी जा रही है। यदि आपका ऐसी 1 टन, 1.5 टन, 2 टन या फिर 3 तन का है, तो आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपने एसी की बिजली खपत निकाल सकते हैं- 1 टन = 1000 वॉट = 1 kwh = 1 electricity unit

Q:- 5. बड़े कमरे में एसी लगवाने क्या नुकसान होते हैं?

Ans:- 5. यदि आप लोग एक बड़े कमरे के अंतर्गत एसी को लगवाते हैं, तो उस कमरे को ठंडा करने में एसी के द्वारा अधिक समय लगता है और एसी उतनी ही अधिक बिजली का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए यदि आपने 150 स्क्वायर फीट के कमरे की तुलना में 100 स्क्वायर फीट के कमरे में एसी लगवाया तो एसी कम बिजली में आपका कमरा जल्दी ठंडा कर देता है।

Q:- 6. एसी के बिजली खपत को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक कौन से हैं?

Ans:- 6. एसी के बिजली बिल को प्रभावित करने के मुख्य कारक बहुत सारे हैं। यदि आप उनके बारे में संपूर्ण विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को लेख में इसकी जानकारी दी गई है। आप लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ने के बाद एसी के बिजली खपत को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को आज इस आर्टिकल के अंतर्गत एसी के बारे में जानकारी दी गई है। हमारे द्वारा आपको इस लेख में AC kitni bijli ki khapat karta hai? AC ki bijli khapat ko prabhavit karne wale mukh karak? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि आप लोगों के घर पर एसी है और आप जानना चाहते हैं कि एसी के द्वारा कितनी बिजली खपत होती है, तो हमाररा यह लेख आप लोगों के लिए बेहद फायदेमंद रहा होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए। साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

Spread the love

Leave a Comment