आप ऊपर दी गयी Headline को पढ़के समझ ही गए होंगे कि आज हम आपको टॉप 10 इलेक्ट्रॉनिक कुकर के बारे में बताने जा रहे है। हम सब के घरों में रोज़ खाना पकाने के लिए कुकर का इस्तेमाल व्यवहारिक रूप से किया जाता है। Cooker को कौन नही जानता है किचन कुकर के बिना अधूरा है या ये कहिये आपका खाने का जायका Cooker से है। आमतौर पर कुकर का इस्तेमाल ऐसे पकवानों को बनने के लिए किया जाता है।
जिन्हें पकाने में काफी Time लगता है। लेकिन अब पुराने कुकर आ दौर खत्म हो चुका है। आज Market में कई तरह के एलेक्ट्रोनिक प्रेशर कुकर आ गए है जो आपके हर work को आसान कर देते है। हमारे देश मे कई घरों में महिलाएं Job भी करती है तो उन के लिए घर और जॉब दोनो को संभालना कठिन हो जाता है। जिस कारण वह अपने काम पर Focus नही दे पाती है तो आज इसी Problem से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे ही Best 10 Electronic Pressure Cookers में बताने जा रहे है।
जिसका use करके आप कई तरह-तरह के Delicious भोजन को आसानी से और जल्दी बना पाएंगे। आज हम आप सभी के लिए जिन Electric Pressure Cooker के बारे में आपको बताने जा रहे है वह आपके काम को बहुत आसान कर देंगे या यूं कहें कि आपको कुकर से संबंधित कोई काम करके की आवश्यकता नही पड़ेगी।
भारत के 10 बेस्ट एलेक्ट्रोनिक प्रेशर कुकर | India’s 10 best electric Pressure Cookers
जिन कुकर के बारे में हम आज आपको बता रहे है। यह no.1 ब्रांड्स के कुकर है जो आपके काम को आसान बनाने के साथ-साथ अपको नये जमाने से भी जोड़े रखते है। ये इलेक्ट्रॉनिक कुकर नार्मल कुकर की तरह बिल्कुल नही होते है। इनमे बहुत खास बात होती है। आपको इन कूकर को सावधानी से रखना चाहिए।
क्योंकि यह थोड़े महँगे होते है। इनकी देखभाल आप लोगो को करनी होती है। आप लोगो को इसके साथ एक निर्देश बुक भी दी जाती है। जिसमे इसमें इसके सही रख रखाव के बारे मे बताया गया है। आप लोग यह तो जानते ही है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की गारंटी कोई नही देता है इसीलिए आपको इन कुकर का उपयोग सावधानी से करना होता है.
Greek Robocook Automatic Electric Pressure Cooker
ज्यादातर महिलाएं अपने घर मे खाना बनाती है और कभी – कभी देर हो जाने पर उन्हें गुस्सा भी आता है। आपके इसी गुस्से को खत्म करने के लिए यह कुकर बनाया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक कुकर आपके सारे कामो को चुटकियो में कर देगा। Greek robocook cooker अब काम को आसान करेगा क्योंकि यह आपको 11 प्रीसेट मेनू के साथ मिलता है। जिससे आप हर तरह के Breakfast , Lunch ,Dinner के लिए व्यंजन बना सकते है।
इसमे आपको बहुत ऑप्शन मिलते है. यदि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप खुद को एक Professional chef की तरह महसूस करेंगे। इसकी क्वालिटी के बारे में जितना बोला जाए उतना कम है। क्योंकि यह एक all in one Electric Pressure Cooker है मतलब यह है कि आप इसमें हर तरह के पकवान पका सकते है।
यह कुकर सभी प्रकार के व्यंजन शुद्ध मात्रा में मिलते है। अगर आप प्रॉफेशनल शेफ है तो आप मैनुअल setting की मदद से बहुत अच्छा खाना बना सकते है। यह आपको 5 लिटर की क्षमता के साथ पूरे 7 तरह के Security guard के साथ प्रदान किया जाता है जो कि इसके तापमन ,दाब और निकास को मेन्टेन करने में Help करता है।
जितना Best इसका काम है उतना ही अच्छा इसका design है। यह small होने के साथ कॉम्पैक्ट भी है जो किचन की छोटी सी जगह में भी आराम से Shift हो जाता है। साथ ही साथ इसके तले में भोजन भी नही चिपकता है क्योंकि इसमे एनोड़ाइज्ड टेफ्नोल कोटिंग होती है जो कि साफ करने में भी आसानी होने में भी आसान होती है। यह इलेक्ट्रिक कुकर 2 साल की वारंटी के साथ आपको आसानी से Market में मिल जाएगा।
Mealthy Multi Pot 9-in-1 Programmable Electric Pressure Cooker
यह mealthy का electronic प्रेशर कुकर जो कि आपको स्वादिष्ट खाना बनाने में आपका साथ देता है. जो चुनिंदा कुकर में से एक है। Mealthy भारत के सबसे भरोसेमंद Brand में से एक है। यह प्रेशर कुकर अपनी स्मार्ट कुकिंग तकनीक का use करके आपके खाने को जल्दी पकाता है। Mealthy Multi Pot 9-in-1 Programmable Electric Pressure Cooker को 9-in-1 इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कुकर 9 उपकरणों का काम अकेले करने की क्षमता रखता है और आप अपने बहुत सारे काम एक ही Cooker के सहारे कर सकते है।
अगर आपको अपना खाना स्वदिष्ट के साथ साथ जल्दी बनाना है तो आप इस कुकर का use कर सकते है और दूसरे कुकर की स्पीड से इसकी स्पीड कई गुना ज्यादा तेज है। इसमे पावर सेटिंग मोड दिया गया है, जिसे on करते ही यह 220v की ऊर्जा पर ही काम करता है। इस प्रेशर कुकर के निर्माण में Stainless steel का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ-साथ इसमे आपको Stainless steel basket भी मिलती है जो कि आपके वर्क को और easy कर देता है।
इस कुकर की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें एक साथ दो व्यंजन पका सकते है। आप इसमे किसी भी तरह का कोई भी व्यंजन बना सकते है चाहे वो veg हो या फिर Non Veg हो। बल्कि यह आपको बहुत ही स्वादिष्ट भोजन प्रदान करेगा। इसमे एक टर्न ऑफ स्विच भी लगा होता है जिसकी मदद से आप इसे कभी भी on/off कर सकते है। इसका डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा शानदार है। अगर आप इससे Try करना चाहते है तो यह कुकर 5 साल की वारण्टी के साथ आप आसानी से Buy कर सकते है।
Instant Pot Duo 7-in-1 Electric Pressure Cooker
अगर आप किसी ऐसे कुकर की तलाश कर रहे है जो किसी भी तरह का शोर न करे तो आप Instant Pot Duo 7-in-1 Electric Pressure Cooker का use कर सकते है यह एक ऐसा प्रेशर कुकर है जिसमें स्टीम बहार नही निकलती जिसकी बजह से किसी भी तरह का शोर नही होता और यह शांति के साथ सारे काम करने की Capacity रखता है, जिसके कारण आपके भोजन का स्वाद बरकरार रहता है। आप इसकी Help से कई प्रकार के व्यंजन आसानी से बना सकते है।
यह प्रेशर कुकर कीप वार्म और 3 टेम्परेचर सेटिंग के साथ आता है। यह भोजन के temperature को मेन्टेन करता है तथा खाने को 10 घंटे तक गरम बनाये रखता है। इसके अतिरिक्त इसके अंदर 10 Mechanism का use किया गया है ह जो जांच करते हैं कि आपके द्वारा पकाया गया खाना अच्छी तरह से पका है या नही।
यह आकर में छोटा और पतला होता है जिससे आप किसी भी जगह आसानी से Shift कर सकते है। Instant Pot Duo 7-in-1 में आपको 24घंटे का टाइमर उपलब्ध कराया गया है। इसमे अलग-अलग प्रकार के खाने के लिए Different Type की सेटिंग भी उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रॉनिक प्रेशर कुकर को आप आसानी से Online Buy कर सकते है।
Wonderchef nutri pot electric pressure cooker
Wonder chef nutria pot बेस्ट प्रेशर कुकर में से एक है जो कुशलता पूर्वक खाना बनाने में सहायक है। ये कई उपकरणों का काम खुद ही करने में सक्षम है। आप इसका use कई अलग-अलग कुकर के रुप में कर सकते है और इसके अलावा आप इसका use Warmer, streamer, rice cooker, yogurt maker के रूप भी कर सकते है।
यदि आप इस कूकर का इस्तेमाल करते है तो यह आपको अपने भोजन की फिक्र करने की need नही है क्योंकि यह आपके भोजन को शुद्ध रखने की पूर्ण कोशिश करता है और सभी पोषक पदार्थों को सुरक्षित रखता है। इसमें stainless स्टील होने के कारण इसकी सफाई बहुत आसानी से हो जाती है और आपको इसे Clean करते वक़्त थकान का अनुभव नही होता है। इसके ढ़क्कन टाइट फिटिंग के होते है जो अंदर से निकल रही भाप को Absorbed कर लेता है। इसमें आपको 24 घंटे का Timer system भी मिलता है आप अपनी इच्छा अनुसार कितने समय का भी टाइमर लगा सकते हो।
क्योंकि इसमें कीप वार्म फंक्शन का use किया गया है जिसकी बजह से यह भोजन को परोसने तक Cold नही होने देता। इतना ही नही इसमें Embedded micro pressure की भी सुविधा प्रदान की गई है जो भोजन के तापमान , प्रेशर और उसके टाइम को चेक करता है। इसमे आपको एक कप और चम्मच भी provide किया जाता है। ताकि आप मात्रा के अनुसार अपने भोजन कि सामग्री ले पाए।
Preethi Electric Pressure Cooker
अगर आपका परिवार छोटा है तो आप Preethi Electric Pressure Cooker का इस्तेमाल कर सकते है वैसे तो market में Preethi ब्रांड के बहुत टाइप में कुकर आपको देखने को मिलेंगे। लेकिन यह कुकर सबसे कुशल प्राइज में आपको मिलता है जो की सबसे बेहतरीन कुकर में से एक है। यह 1.8 लीटर का प्रेशर कुकर मिलता है जो 1-2 लोगो के भोजन पकाने में पर्याप्त है।
आपको इस प्रेशर कुकर के साथ एक स्ट्रीमर और खाना पकाने Balai tray मिलती है। इस प्रेशर कुकर में आप चावल, सब्जी और तो और गाजर का हलवा भी बना सकते है। इसमे आपको कई तरह की Overheating protection, temperature controller जैसी इसे 2 बटन के द्वारा ही शुरू किया जा सकता है। जो लोग कम समय मे अच्छा खाना पकाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कुकर की तलाश कर रहे है उनके लिए यह Best Option है।
Crock-Pot Express Electric Pressure Cooker
यह प्रेशर कुकर आपके घर को स्वादिष्ट भजन देने में आपकी पूरी मदद करता है। इसमे सबसे खास बात तो यह है कि ये एक Touch operated कूकर है इसको क्रोक ब्रांड द्वारा design किया गया है. इसमे कोई भी पदार्थ बनते समय बाहर नही निकलता है, जिससे आपके भोजन में मौजूद पोषक तत्व जैसे – Proteins, vitamins, minerals भोजन में ही रहते है और तो और आपका कूकर गंदा भी नही होता है। यह सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का अजूबा है जिसे लेकर आप कोई भी गलती नही करेंगे।
इसमे खाना पका के रखने का एक फायदा है कि यह आपके खाने को 4 घंटे से भी ज्यादा गर्म रखता है इसमे Delay timer की सुविधा भी है जो 8 घंटे तक का है और साथ ही साथ आपके खाने में पानी की मात्रा सुनिश्चित करने के लिए इसमे एक indicator लगा हुआ आता है। इस कुकर में 9 तरह की Security level का उपयोग किया गया है जो खाना पकाते समय तापमान , दबाब को नियंत्रित रखती है। इसमे नॉन स्टिक कोटेड प्लेट लगी होती है जिसको साफ करना बहुत आसान होता है। आप इसके माध्यम से किसी भी तरह के veg or Nonveg Food को बना सकते है।
Elica Electric Pressure Cooker
Elica ब्रांड भारत देश के सबसे बेस्ट ब्रांड में से एक है। जिसने Elica Electric Pressure Cooker को लांच किया है जिससे बनने के लिएइसकी स्टील का use किया गया है जो इसे चमकदार और आकर्षक बनाती है। उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए इसमें 7 Security layer को दिया गया है इसलिए इसका use करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमे एक एलसीडी पैनल है। इसमे एक विमल टाइमर है जो कि आपको 24 घंटे तक के समय के साथ मिलता है और आपको बेस्ट भोजन देता है।
इस प्रेशर कुकर के साथ आपको एक रेसिपी बुक , और इंस्ट्रक्शन मैन्युअल भी दिया जाता है। Elica Electric Pressure Cooker में पकने वाला खाना कम से कम 4 घंटे तक भोजन को गरम रख सकता है। अगर आप इससे buy करना चाहते है तो यह आपको आसानी से Online website पर मिल जाएगा।
Redmond Electric Pressure Cooker
यदि आप जॉइंट फैमिली में रहते है और आपको बहुत भारी भारी कुकर लेने की जरूरत होती है लेकिन अगर आप चाहे तो भारी भरकम कुकर के स्थान पर Redmond Electric Pressure Cooker का use कर सकते है जो बड़ी आसानी से 4-6 लोगो का खाना पकाने में सक्षम है। यह एक ऐसा Amazing Cooker है जिसमें आपको सारी खूबियां देखने को मिल जाएगी। इससे आप मात्र एक Button की Help से शुरू कर सकते है। यह एक मल्टी utility कुकर है.
जिसमे Thermal cooling की भी फीचर दिया गया है जिसके कारण आप इसमे दही, बेकिंग और स्टूडिंग बनने के साथ ही साथ आप इसका Used frying के लिए भी कर सकते है। यह इस कुकर में चावल , राजमा, बीन्स को अच्छे से पकता है। इसके अलावा आप इसका use करके पिज़्जा, पैन केक, केक आदि भी बना सकते है। यह थोड़ा मंहगा जरूर है पर आप इससे हर दिन अपनी पसंद के पकवानों का आनंद ले सकते है।
Prestige electric pressure cooker
आप रोज अपने घर मे जो खाना पकाते है और उसे स्वादिष्ट बनाना चाहते है तो प्रेस्टीज Prestige electric pressure cooker आपका यह काम आसान कर देगा। Prestige अभी तक का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। प्रेस्टीज का यह कुकर दैनिक use के लिए कुशल माना जाता है। इसमे temperature को मेन्टेन करने की भी क्षमता है यह खाना बनने पर सीटी बजाकर आपको सतर्क करता है।
अपने खाने को बेस्ट क्वालिटी देने के लिए आप प्रेस्टीज के इलेक्ट्रॉनिक प्रेशर कुकर को चुन सकते है। इसके पास दबाब की अधिक शक्ति है जरूरत पड़ने पर यह अधिक से अधिक दबाब भी लगा सकता है।इ समे Mechanical setting and preset menu जैसी विशेषताएं है। यदि आप भोजन रख कर भूल गए हो तो यह अपने Alarm system की मदद से सूचित भी करता है। जिससे आपका खाना जलेगा नही और आप स्वादिष्ट व्यंजक का मजा ले पाएंगे।
Wellspire multi cooking pot smart electric pressure cooker
इस मल्टी cooking पॉट में बनाये गए खाने का जायका बड़ा ही मजेदार होता है। यह आपको 6 लीटर की माप में मिलता है जो कि जॉइंट फैमिली के भोजन के लिए काफी है। आप इसमे ज्यादा से ज्यादा खाना पका सकते हो। इसमें आपको एक नॉन स्टिक टेफ्नोल की कोटिंग मिलती है जिसे इस कुकर को साफ करने में आपको कोई भी दिक्कत नही होगी।
इसके अलावा स्टेनलेस स्टील की बॉडी की बजह से खाने को कुशल रूप और जल्द से जल्द बना में Help करता है। एक इलेक्ट्रॉनिक कुकर में जो विशेषताएं होनी चाहिए ढेर सारी विशेषताएं और सुरक्षा पिक्चर्स आपको wellspire Electronic cooker में मिल जाएगी। आप इसमे मीट , सब्जी, चावल, बीन्स, दलिया,आदि व्यंजन को बना सकते है। इसमें मौजूद Keep warm function पके हुए खाने को लंबे समय तक गर्म रखने में सहयोग प्रदान करता है।
निष्कर्ष
हमने आज अपको इस पोस्ट में 10 बेस्ट एलेक्ट्रोनिक कुकर के बारे में बताया जो कि आपके काम को आसान कर देता है इसे खरीद कर आप कभी निराश नही होंगे। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करना बिल्कुल भी ना बोले तथा कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा?