बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? | Bihar Bijli Connection 

बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? :- अगर आप बिहार राज्य में रहते है और अपनी दुकान, घर के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? और इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या होने चाहिए जैसी जानकारी साझा करने जा रहे है।

सभी जानते है कि अभी तक बिजली संबंधित कार्यो के लिए बिहार राज्य के नागरिको को घर से बाहर बिजली घर या जन सेवा केंद्र पर पर जाना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए राज्य की बिजली संबंधित सुविधाओ को ऑनलाइन तरीके से शुरू कर दिया है। बिहार प्रदेशवासी घर बैठे अब बिजली बिल जमा कर सकते है और new Bijli Connection के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। तो चलिये शुरू करते है –

बिहार नया बिजली कनेक्शन | Bihar Bijli Connection

बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं

अब राज्य के जो इच्छुक नागरिक नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं वे घर बैठे ऑनलाइन मोड पर नया कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए बताने वाले हैं कि आप बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की से आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे। साथ ही हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज की जानकारी साझा करने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें यह आर्टिकल असम राज्य के लोगों के लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है।

बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते है? – What are the types of electricity connections

बिजली कनेक्शन को बिजली विभाग के द्वारा मुख्यता 2 श्रेणियों में बांटा गया है। जो कि निम्न प्रकार है –

LT (Low Tension)

LT बिजली कनेक्शन दुकान, घर के लिए दिया जाता है।

HT (High Tension)

इस प्रकार का कनेक्शन किसी।कंपनी, बिजनेस के लिए दिया जाता है।

बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी

बिहार के हर क्षेत्र में बिजली मिल सके इसके लिए सरकार के द्वारा बिजली।कॉम्पनियों का गठन किया गया है। जो कि निम्न है –

  1. North Power Distribution company Limited
  2. SouthPower Distribution company Limited

बिहार बिजली कनेक्शन कराने के लाभ | Benefits of providing Bihar electricity connection

पंजाब सरकार द्वारा बिहार बिजली कनेक्शन कराने की ऑनलाइन तरीके की बजह से राज्य सरकार के साथ – साथ प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे जो कि इस प्रकार है –

  • बिहार बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने से आवेदन करता है कि समय के साथ सब पैसों की भी बचत होगी।
  • आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता को बिजली केंद्र या सरकारी दफ्तरों में नही जाना होगा।।
  • वह घर बैठे बिजली कनेक्शन प्राप्त कर पाएंगे और अपने समय और पैसों को बचा पाएंगे।
  • बिजली कनेक्शन लेने की प्रोसेस को ऑनलाइन लेने की प्रोसिस को ऑनलाइन मोड पर करने से बिजली की कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी।

बिजली कनेक्शन कराने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Documents required for providing electricity connection

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति के बाद नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है –

  • पता सबूत के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र में कोई एक
  • जहां पर कनेक्शन लेना उसके सबूत से जुड़ा दस्तावेज़
  • गैस कनेक्शन
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? | How to get new electricity connection online in Bihar

बिहार राज्य में नए बिजली कनेक्शन कराने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, कोई भी बिजली विभाग की वेबसाइट परजाकर new Bihar Bijili Connection के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • बिहार नए बिजली कनेक्शन के लिए सबसे पहले आपको बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • बिहार बिजली विभाग की वेबसाइट पर आते ही यहां आपको new Bijli Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाला फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी को ठीक प्रकार से भर लेना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आपके बिजली कंनेक्शन के किये फॉर्म भर जाएगा। और कुछ दिन बाद फॉर्म का वेरिफिकेशन करने के बाद आपको कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बिहार बिजली हेल्पलाइन नंबर | Bihar Electricity Helpline Number

बिहार बिजली कंपनी ने प्रदेश के लोगो को बिजली सबंधित किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिस पर बिजली ग्राहक किसी भी समय पर कॉल करके बिजली संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की शिकायत कर सकते है।

9264456420

बिहार बिजली कनेक्शन के लिए कितना शुल्क देना होगा?

बिहार राज्य में नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए 15% GST के साथ शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें प्रोसेसिंग फीस, सिस्टम लोड चार्ज, आदि शामिल हैं।

बिहार नया बिजली कनेक्शन कितने दिनों में मिल जाएगा?

नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के 30 बाद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाता है।

निष्कर्ष

बिहार राज्य में निवास करने वाले जिन नागरिकों ने अपने घर तो या किसी कंपनी में बिजली कनेक्शन नहीं कराया है। तो वह हमारे इस आर्टिकल में दी गई ऊपर जानकारी को फॉलो करके आसानी से बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद करती हूँ कि आपको आज आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा।

Spread the love

Comments (17)

  1. में आज़ाद बीघा में रहता हूं और मेरा adhar chard गुजरात ka है

    Reply
    • मेरा दस्तावेज में त्रुटि बता रहा है ऐसा क्यों बता रहा है रास्ता भेज सही है

      Reply
  2. हम. बिजली. कनेक्शन.करना. है. घर. के. लिए. हम. बहोत. गरीब. है.

    Reply
  3. Hamen Ghar ke liye naya connection lena hai Bihar Nalanda jila mein Kitna kharch padega. Ghar ka paper nahin hai hamare pass

    Reply
  4. Ham dhaneshwar Kumar gram Jodhpur tu bhatpar Avatar thana vibhutipur jila Samastipur pin code 8482 36 Raj Bihar ham boarding ke liye three face connection Lena chahte hain kaise hoga

    Reply
  5. मैं नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन किया उसमें से दस्तावेज में त्रुटि बता रहा है मैं 1 महीने से परेशान हूं क्या करूं दास्तान भेज दो मेरा सही है

    Reply

Leave a Comment