बिजली बिल को कैसे कम करें?

यह तो आप सब जानते हैं कि आज के समय में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में भरपूर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। प्रत्येक घर को बिजली का बिल भी प्रदान करना होता है। यह बिजली का बिल उनके द्वारा उपयोग की गई बिजली के खर्चे पर निर्भर करता है, इसी के अनुसार बिजली विभाग के द्वारा आप सभी को बिजली बिल भेजा जाता है। परंतु कभी-कभी आपका बिजली बिल बहुत अधिक आता है, यह सब आपकी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे लेख में Bijli bill kaise kam kare? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो अपने बिजली बिल को बचाना चाहते हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से है, तो आप सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको आज बिजली बिल को कम करने के उपाय की जानकारी देंगे। हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में Ways to reduce electricity bill? से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। यह जानकारी आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है क्योंकि इसके द्वारा आप अपने बिजली बिल को कम करने में सक्षम हो सकेंगे। यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हमारा यह लेख अंत तक आवश्यक तौर पर पढ़ना होगा।

बिजली बिल को कम करने का उपाय? (Ways to reduce electricity bill?)

बिजली बिल को कम करने के विभिन्न उपाय होते हैं क्योंकि जिन चीजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उन सभी को आप नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका कारण यह होता है कि आपको अधिक बिजली बिल जमा करना पड़ता है, परंतु आज हम आपको नीचे Ways to reduce electricity bill? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। यह संपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए लाभदायक है, यह जानकारी निम्न प्रकार है-

बिजली बिल को कैसे कम करें

1. अधिक स्टार रेटिंग सामान का इस्तेमाल करें (Use more star rating product)

अक्सर आप लोगों ने यह बात नोटिस की होगी कि जब भी आप किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने दुकान में जाते हैं, तो प्रत्येक सामान की बॉडी पर स्टार रेटिंग पड़ी होती है। इसका मतलब यह होता है कि जब आप उस उपकरण को खरीदेंगे, तो वह बिजली की खपत बहुत कम करेगा। 

जिस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ऊपर स्टार रेटिंग अधिक होती है, वह उतनी ही कम बिजली का उपभोग करता है। यही कारण है कि जब भी आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो, तो आपको अधिक स्टार रेटिंग वाला सामान खरीदना चाहिए। ताकि आप अपने बिजली बिल को नियंत्रित कर सके।

2. एसी को कम तापमान में चलाएं (use AC in low temperature)

आजकल की गर्मी को देखते हुए हर व्यक्ति अपने घर में एसी को लगवाता है। ताकि उसे गर्मी से राहत प्राप्त हो सके। परंतु गर्मी के चलते लोग अपने घरों में एसी का तापमान बहुत उच्च रखते हैं। इसका सीधा असर बिजली बिल पर पड़ता है।

क्योंकि आप जितने अधिक तापमान पर एसी को चलाएंगे, आपका बिजली बिल उतना ही बढ़ता जाएगा। यदि आप अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं, तो आपको अपना एसी 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर चलना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने घर का बिजली बिल कम करने में सक्षम हो सकेंगे।

3. घरेलू बिजली उपकरण का उपयोग कम करें (Reduce the use of household electrical appliance)

यदि आपका घर खुला है, तो दिन के समय में आपके घर में आवश्यक तौर पर रोशनी रहती होगी। उस समय आप अपने घर की लाइट्स को बंद रखें, ऐसा करने पर आप अपनी बिजली के बिल को कम करने में सक्षम हो सकते हैं। साथ ही साथ आपको इस बात का ध्यान रखना होगा

 कि बिजली बिल कम करने के लिए आपको रात के समय में ही लाइट्स का उपयोग करना होगा। साथ ही जब आपके संपूर्ण कार्य खत्म हो जाए, तो आप रात में भी लाइट को बंद कर दे। साथ ही जिन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का उपयोग आप नहीं करते हैं, उन प्रोडक्ट को बंद कर दें। ताकि वह आपकी बिजली बिल को ना बढ़ाएं।

4. पंखा और लाइट का दुरुपयोग ना करें (Do not misuse fans and lights)

दोस्तों, जब भी आप अपने घर से बाहर जाओ। तो आपको आवश्यक तौर पर लाइट और पंखे को बंद करना होगा क्योंकि बहुत से लोगों की आदत यह होती है कि वह घर में सारे इलेक्ट्रिक सामान को चालू रखते हैं और बाहर घूमने निकल जाते हैं। 

परंतु ऐसा करने से आपको ही नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि आपका बिजली बिल अधिक आता है, जब आपको पंखे और लाइट की आवश्यकता हो। तभी उनका उपयोग करें, अन्यथा आपको पंखा और लाइट बंद रखनी चाहिए। ताकि आपके उपकरणों को भी आराम मिल सके और आपको भी बिजली बिल में राहत प्राप्त हो सके।

5. एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें (Use of LED bulb)

यदि आप अपने बिजली बिल को बहुत काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एलईडी बल्ब का उपयोग करना चाहिए क्योंकि एलईडी बल्ब के द्वारा बिजली की खपत बहुत काम की जाती है। साथ ही साथ इसकी रोशनी आपकी आंखों के लिए हानिकारक नहीं होती है। 

इसलिए अधिकांश लोगों के द्वारा बिजली बिल को कम करने हेतु एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एलईडी बल्ब से जुड़ी योजना को संचालित किया गया था। जिसके तहत गरीब लोगों को एलईडी बल्ब प्रदान किया गया था। ताकि अधिक से अधिक लोग एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर सके।

6. फ्रिज का इस्तेमाल अच्छी तरह से करें (Use fridge well)

आज के समय में हर व्यक्ति के घर में फ्रिज होता है, परंतु ध्यान रहे कि आपको फ्रिज का इस्तेमाल काफी अच्छे से करना होगा। तभी आप अपने बिजली बिल को कम करने में सक्षम हो सकेंगे। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो फ्रिज को बार-बार खोलते हैं और बंद करते हैं। इससे फ्रिज के द्वारा बिजली की खपत बहुत अधिक की जाती है। इसके अलावा आपको फ्रिज के अंतर्गत अधिक गर्म चीजों को नहीं रखता है क्योंकि ऐसा करने से भी बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसलिए आपको ध्यानपूर्वक फ़्रिज का इस्तेमाल सही ढंग से करना होगा। ताकि आप बिजली के बिल को बचा सके।

7. कंप्यूटर और टीवी का दुरुपयोग ना करें (do not misuse Computer and TV)

यदि आप लोग कंप्यूटर और टीवी का दुरुपयोग करते हैं, तो आपका बिजली बिल बहुत अधिक आता है। कई बार देखा गया है कि घरों में लोग टीवी चला कर छोड़ देते हैं और अपने अन्य कामों में लग जाते हैं, परंतु ऐसा करने से आपको बहुत नुकसान होता है। जिससे आपकी बिजली की खपत बढ़ती है, जिससे आपको अधिक बिजली बिल देना पड़ता है। इसलिए आप लोगों को अनावश्यक तरीके से टीवी खोलकर नहीं रखना होता है।

जब आप सब लोग टीवी देखने के उद्देश्य से बैठे तभी टीवी को खोलें। इसी प्रकार आप लोगों को कंप्यूटर के साथ भी करना है, कंप्यूटर का इस्तेमाल आज के समय में बच्चे पढ़ाई करने के लिए करते हैं। कहने का तात्पर्य है कि टीवी और कंप्यूटर का इस्तेमाल तभी करें। जब आपको इनकी जरूरत हो। बिना जरुरत के इन चीजों का इस्तेमाल करने से आप अपने बिजली बिल को बढ़ाते हैं। इस प्रकार ही आप अपनी बिजली बिल को कम कर सकेंगे।

8. सोलर पैनल का उपयोग करें (Use of solar panel)

आज के समय में सोलर पैनल की सुविधा चली है। जिसका उपयोग करके आप अपने घर में बिजली बिल को बहुत हद तक कम करने में सक्षम हो सकते हैं क्योंकि सोलर पैनल की सहायता से आपको सोलर ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे आप अपने घर के सभी उपकरणों को चलाने में सक्षम होते हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसे रिचार्ज करने के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है।

क्योंकि सोलर पैनल सूर्य की ऊर्जा से रिचार्ज होता है। इसलिए आप लोग इसका इस्तेमाल अपने घर पर कर सकते हैं। आप लोगों को इसे अपने घर की छत पर रखना होगा और आप इसकी सहायता से अपने घर के संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सामान को चला सकेंगे। हालांकि सोलर पैनल की कीमत अधिक होती है, परंतु इसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको दूरगामी लाभ प्राप्त होते हैं।

बिजली बिल को कैसे कम करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs) :- 

Q:- 1. बिजली के बिल को कम करने के लिए क्या करें?

Ans:- 1. यदि आपके घर में बिजली का बिल बहुत अधिक आता है और आप अपने बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक चीजों का दुरुपयोग काम करना होगा। इसके उपाय की जानकारी हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में विस्तार पूर्वक बताइए है। ऊपर दिए गए संपूर्ण उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपनी बिजली बिल को कम करने में आवश्यक तौर पर सक्षम हो सकेंगे।

Q:- 2. बिजली का बिल कम करने की डिवाइस कौन सी है?

Ans:- 2. अगर आप अपनी बिजली बिल को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से या फिर बाजार से जीसी मैक्स पावर सेवर इलेक्ट्रिसिटी सेवक पावर को खरीद सकते हैं। यह डिवाइस आपके बिजली बिल को कम करने में बहुत अधिक सहायता प्राप्त प्रदान करती है। जिससे आपको कम बिजली बिल देना पड़ता है।

Q:- 3. बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण क्या है?

Ans:- 3. बिजली बिल के ज्यादा आने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि आप लोग अपने घर में बिजली का दुरुपयोग करते हैं। कई लोगों के द्वारा टीवी, लाइट और पंखे बेवजह चलाए जाते हैं और बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बिना काम के होता रहता है। यही कारण है कि आप लोगों का बिजली बिल बहुत अधिक आता है, जिसे आज के समय नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है।

Q:- 4. सोलर पैनल का उपयोग कैसे करें?

Ans:- 4. सोलर पैनल के बारे में आप सभी जानते हैं। आप लोग इसकी सहायता से अपने घर के सभी उपकरणों को चलाने में सक्षम हो सकते हैं क्योंकि इसे रिचार्ज करने के लिए सूर्य की ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसीलिए आपको सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगाना होता है। सोलर पैनल महंगा अवश्यक होता है, परंतु इसमें एक बार निवेश करने पर आपको दूरगामी लाभ प्राप्त होते हैं।

Q:- 5. घर में एसी को कितने तापमान पर चलना चाहिए?

Ans:- 5. गर्मियों के समय में लोग अपने घर के एसी को उच्च तापमान पर चलते हैं, जिसके कारण उनके घर में बिजली बिल भी बहुत अधिक होता है। इसलिए घर पर हर किसी को अपने एसी का तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रखना चाहिए। इससे आप अपने बिजली बिल को नियंत्रित कर सकते हैं।

Q:- 6. एलईडी बल्ब के फायदे क्या है?

Ans:- 6. एलईडी बल्ब के विभिन्न फायदे होते हैं। एलईडी बल्ब का प्रयोग करके आप कम बिजली का उपयोग करते हैं। आज के समय में एलईडी बल्ब हर व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एलईडी बल्ब योजना को आयोजित किया गया था। जिसमें गरीब लोगों को एलईडी बल्ब दिए गए थे। इससे आप अपने बिजली बिल को बहुत अधिक कम करते हैं।

Q:- 7. किस प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने चाहिए?

Ans:- 7. यदि आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की दुकान पर जाते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बॉडी पर स्टार रेटिंग पड़ी हुई मिलती है। आपको स्टार रेटिंग वाले ही प्रोडक्ट खरीदने चाहिए क्योंकि यह बिजली की खपत कम करते हैं। जिस प्रोडक्ट की जितनी अधिक स्टार रेटिंग होगी। वह उतना ही कम बिजली की खपत करता होगा।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत बिजली बिल कम करने के उपाय की जानकारी दी गई है। हमने आपको विस्तार पूर्वक इस लेख में How to reduce electricity bill? के बारे में बताया है। जिन लोगों के घर में बिजली बिल बहुत अधिक आता है और वह अपने बिजली बिल को कम करने के बारे में सोच रहे थे, तो उनको आवश्यक तौर पर हमारी यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी.

क्योंकि वह इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर अपने बिजली बिल को काफी हद तक काम करने में सक्षम हो सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं, आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लेकर जरूर बताएं। साथ ही साथ इस संपूर्ण जानकारी को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

Spread the love

Leave a Comment