आधुनिक जीवन में बिजली (Electricity) इतनी महत्वपूर्ण हो चुकी है कि इसके बिना अधिकतर कार्य को पूरा करना लगभग असंभव है। आज बहुत सारी बिजली आपूर्ति या लाइसेंसधारी कंपनियां (Power supply or licensee companies) है जो उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है और कोई भी बिजली वितरण करने वाली कंपनी अपने ग्राहकों की बिजली कनेक्शन को डिस्कनेक्ट (Disconnect) नहीं करना चाहते है
लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से बिजली आपूर्ति कंपनियों (Power supply companies) को बिजली कनेक्शन काटने पड़ते हैं। लेकिन कोई भी विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) को ऐसे ही नहीं काट सकती है। कोई भी बिजली प्रदाता कंपनी अपने उपभोक्ता का कनेक्शन तभी कर सकती है जब कानून के अनुसार कोई एक वैध कारण (Valid reasons) होता है।
बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023 प्रत्येक बिजली आपूर्ति कंपनी और उपभोक्ता के लिए बनाए गए हैं लेकिन हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जो Bijli Connection Katne ke Niyam के बारे में नहीं जानते यही कारण है कि इस पोस्ट में हम आपके लिए बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है? (What is the rule for cutting Electricity connections?) के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या है? (What is the rule for cutting Electricity connections?)
जैसा कि आप सभी जानते है कि जब कोई बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली आपूर्ति कंपनियों (Power supply companies) की सभी शर्तो को समय से पूरा नही करता है तो बिजली सप्लाई करने वाली कपनी के द्वारा उपभोक्ताओं (Consumers) का बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन बिजली कनेक्शन तभी काटा जाता है जब कानूनी तौर पर बिजली कनेक्शन (Power connection) कट करने का कोई सुनिश्चित कारण हो। बिजली कनेक्शन काटने के कुछ नियम भी है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बातये गए है-
- अगर कोई बिजली उपभोक्ता अपना बिजली कनेक्शन काटने के लिए आवेदन करता है तो Electricity Connection काटा जाता है।
- किसी सरकारी व्यक्ति के द्वारा बिजली कनेक्शन कट करने के लिए Directed किया जाता है तो बिजली कनेक्शन कट किया जा सकता है।
- अगर बिजली आपूर्ति कंपनी तथा बिजली उपभोक्ता के बीच Agreement हुआ हो जिसमें यह सुनिश्चित हो कि लाइसेंसधारी को बिजली कनेक्शन Disconnect करने के लिए अधिकार है।
- अगर Electricity consumer के द्वारा संहिता के प्रावधान उल्लंघन किया जाता है तो लाइसेंसधारी को बिजली कनेक्शन कट करने का Rights होता है।
- जब बिजली प्रदाता कंपनी कोई है अनुभव हो जाता है कि Electricity connection से किसी व्यक्ति को सुरक्षा संपत्ति या फिर किसी प्रकार की Damage हो सकती है यह होने की संभावना है तो बिजली कनेक्शन हटा दिया जाता है.
- अगर बिजली उपभोक्ता के द्वारा निर्धारित Rules का अनुपालन नही किया जाता है तो इस स्थिति में बिजली आपूर्ति कनेक्शन को cut दिया जाता है।
- बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का समय पर Payment न करने की स्थिति में भी बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।
- घर मे लगे विद्युत संयंत्र के साथ अगर उपभोक्ता किसी तरह की Tampering करते पाया जाता है तो लाइसेंसधारी Electricity connection काटने का अधिकार रखती है।
बिजली कनेक्शन काटने से पहले जारी की जाती है सूचना
कोई भी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अपने उपभोक्ता (Consumer) का बिजली कनेक्शन ऐसे ही नही काट सकता है बल्कि बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट (Disconnect) करने से पूर्व लाइसेंसधारी निम्नलिखित सूचना जारी करती है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताई जा रही है-
- सबसे पहले Electricity provider company के द्वारा उपभोक्ता के लिए नोटिस जारी करना होता है, जिसमे बिजली कनेक्शन काटने के Causes and possible actions का उल्लेख होता है।
- इस नोटिस में बिजली Consumers से संपर्क करने का अनुरोध करने वाला एक Section शामिल होना जरूरी होता है।
- लाइसेंसधारी यह नोटिस Registered post, posting certificate, Courier या अन्य समान साधन द्वारा बिजली उपभोक्ता तक भेजा होता है।
- अगर बिजली ग्रहक अपने घर पर मौजूद नही है तो यह Notice उपभोक्ता के पास रहने वाले व्यक्ति को भी सौंपा जा सकता है।
- अगर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी चाहे तो अपने परिसर के Specific parts पर भी बिजली कनेक्शन काटने का Notice लगा सकता है।
- Campus के विशिष्ट भाग में लागए गए नोटिस में उपभोक्ता के द्वारा Due date तक बिल के Payment में चूक हुई है, यह निर्दिष्ट किया हुआ होना चाहिए।
बिजली कनेक्शन पुनः कैसे लगवाए?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि बिजली कनेक्शन (Power connection) कट होने के बाद क्या दोबारा बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन करना पड़ता है? तो हम आपके लिए बता दे कि अगर बिजली प्रदाता कंपनी (Electricity provider company) के द्वारा किसी कारण बस आपके बिजली कनेक्शन को कट कर दिया गया था, लेकिन अब आपके द्वारा सभी नियमों एवं शर्तों (Terms & Conditions) को पूरा करने के बाद बिजली कनेक्शन लगवाना है तो हम आपको बता देंगे।।
जिस व्यक्ति का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट (Disconnect) किया गया हो वह आसानी से दोबारा बिजली कनेक्शन पाने का हकदार होता है। हालांकि समय पर बिजली बिल भुगतान (Electricity bill payment) ना करने की वजह से बिजली सप्लाई कट कर दी जाती है लेकिन बिजली बिल कम भुगतान (Payment) करने अच्छा जमा करने के पश्चात बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाता है।
KERC विनियम के अनुसार शहर अथवा कस्बा में निवास करने वाले बिजली बिल भुगतान करने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) लगवा सकते हैं वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली बिल भुगतान करने के 24 घंटों के अंदर अपना कनेक्शन पुनः प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बिजली कनेक्शन कट होने के बाद दोबारा बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको अप्लाई (Apply) करने की आवश्यकता नहीं होगी बस आपको अपना बिजली बिल भुगतान करना है और फिर आपका बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया जाएगा।
FAQs
सही समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने पर क्या होगा?
यदि आप अपने घर के बिजली बिल का भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं तो एक समय के पश्चात आपका बिजली कनेक्शन कट कर दिया जाएगा.
बिजली कनेक्शन क्यों काटा जाता है?
आमतौर पर लोगों के द्वारा बिजली बिल का भुगतान ना करने की वजह से बिजली आपूर्ति कनेक्शन को कट कर दिया जाता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति घर में लगे विद्युत संयंत्र के साथ छेड़छाड़ करता है तो इस स्थिति में भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है।
घरेलू बिजली कनेक्शन कितने वाट का होता है?
घरों में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली के लिए लगवाए गए कनेक्शन को घरेलू बिजली कनेक्शन कहा जाता है जिसे आवश्यकता अनुसार 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक की क्षमता से ले सकते हैं।
क्या बिजली बिल भुगतान करने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाता है?
जी हां, अगर आप सही समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं तो लाइसेंस धारी कंपनी के द्वारा 24 घंटे के अंदर आपका कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बिजली कनेक्शन कट करने के नियम 2023 (Rules for cutting Electricity connections 2023) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है अब आप जान चुके होंगे कि बिजली प्रदाता कंपनी के द्वारा बिजली कनेक्शन क्यों काट दिया जाता है अगर आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ आई हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारा यह लेख कैसा लगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।
कोई नियम है क्या एक कनेक्शन हे जो पिता के नाम हे ओर वो मर गया था दो वारिश दार हे पुत्र और पुत्री ,पुत्र कनेक्शन कटवाना चाहता है पुत्री कनेक्शन नहीं कटवाना चाहती है b1 खसरा में दोनों के नाम सम्मिलित रूप से है
Sar ji mujhe ye batay ki Mera vidut canecsan 03/2021 ka Kata huaa h oar sri ganganagar AEN CITY (1) KAH RAHE KI BIL BHAR DO OAR VIDUT CANECSAN AAPKO NYA LENA PADEGA KYA EASA KOI NIYAM H YA NAHI mujhe batay ji
Shishpalsonijora@Gmail.com
मैंने अपना मकान 2019 मेँ बनाया था EDMC के अवैध निर्माण की सूची मेँ होने के कारण मेरे मकान में कुछ घरेलू बिजली मीटर कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट से लगे अब मुझे एक घरेलू बिजली मीटर और लेना है जिसमें कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट माँगा गया है लेकिन पिछले बने सर्टिफिकेट को अमान्य कर दिया गया है। जबकि मकान में कोई नया निर्माण भी नहीं कराया गया है और कम्पलीशन कम औक्यूपैन्सी सर्टिफिकेट मकान पूरा होने के बाद एक बार ही बनता है ।
कृपया मुझे सलाह देँ कि मुझे क्या करना चाहिए ।
Ek kishan ko kitna line connection mil sakte
Jaisi jarurat ho usi anusar apply kar skte hai.
मेरे द्वारा 1 महीने का बिजली का बिल नहीं भरा गया है मेरे घर की लाइट सुबह से शाम तक नहीं आती है और मेरे द्वारा कंप्लेन किए जाने पर शाम तक विद्युत व्यवस्था चालू कर दी जाती है परंतु मेरे द्वारा जो फीडबैक दिया जाता है वह poor दिया जाता है तो मुझसे कहा जाता है कि हम यहां से आपके लाइट का कनेक्शन काट देंगे l क्या बिजली कंपनियों द्वारा 1 महीने का बिल पेंडिंग रहने पर ही बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है बिना किसी सूचना के कृपया गाइड करें Aur Is Tarah ki dhamki agar Di Jaati Hai to uski Shikayat kahan ki Ja sakti hai kripya guide Karen
Connection kat skte hai iska message aapke registered mobile number pr bhej diya jata hai.
अगर बिजली का बिल समय पर ना जमा करने पर कनेक्शन कट गया हो तो दुबारा कनेक्शन जुड़वाने के लिए क्या करना होगा
smart meter hoga to apne aap agle 15,20 minuts me chalu ho jayega nahi to pura bill bharne ke bad 1 se 3 din ke bhitar connection jud jayega.
Without issuance of notice to the consumer electricity connection cannot be discontinued
मेरे घरेलू कनेक्शन का बिल दो महीने का 6000₹ का भुगतान ना होने पर कनेक्शन काट दिया गया है क्या यह लीगल है बताने की कृपा करे।
New niyam ke anusar ydi aap ek mahine ka bill diye gaye time pr pay nhi karte hai to aapka connection kat diya jayega isme aap kuch nhi kar skte. Gramin area me thodi jyada chhut hai.
Bina notice ke bijli Kat sakte hai kya
Sir mera bijli ka mitar kt gaya h aur mitar ghar ke andar laga hua tha jis Kan us miter ki raeding na jaane ke karn mera bijli ka mitar kt gaya h ab mujhe dobaara mitar lagwana h
Aapko jald se jald apne power House me application dena chahiye.
Mere ghar 3 mahine ka bill nahi bhara to kata Gaya Total rashi 9000 hai ye ligal hai Kay
नए नियमों के अनुसार यदि आपने 1 महीने का बिल नहीं जमा किया तो आपका कनेक्शन अगले महीने की 20 तारीख को काट दिया जा सकता है ।
सर जिस दिन मेरा बिल हुआ उसी दिन मेरा कनेक्शन बिना मेरी जानकारी के काट दिया गया लेकिन फिर कुछ दिनों का समय लेने पर कनेक्शन जोर दिया गया बाद फिर 7 दिनों के बाद मुझ पर चोरी का केस धारा 135 के तहत किया गया अब मुझे क्या करना चाहिए जबकि मुझे इसकी कोई लिखित जानकारी न काटने के पहले और न ही काटने के बाद दी गयी। अब हमें क्या करना चाहिए कृपया जरुर बताये
आप अपने वकील से सहायता लें ।
if we higher you as an advocate than what is your fee
Mere ghar par do hisse hai aur alag alag hise me alg alg nam se bil aata hai ek alg hisse me un logo ne bil nhi ja ma karaya to unka canshan cut gaya aur bijli waale hum par dawb bna rhe hai agr unhone bil jama nhi karayahai to aap ka caneshan kaat denge
यदि दोनों कनेक्शन अलग-अलग नाम से हैं तो आप का कनेक्शन नहीं काटा जा सकता है । आप अपना बिल समय पर भरते रहे ।
सर क्या बिजली उस घर में दी जाएगी जिस घर में लेंटर का मकान होगा अगर उस घर में कम चालूं हो मकान का तो बिजली काट दी जाएगी क्या उसी जगह में हमारा परिवार रह रहा है फिर भी बिजली काट दी जाएगी क्या
Kitne mahine ke baad electricity cut ho skti hai or kitne amount due hone ke baad electricity cut ho sakti hai
नए शहरी स्मार्ट मीटर में दो महीने की बकाया राशि पर भी कनेक्शन काट देते हैं । गांव में कोई फिक्स नहीं है कब आपका कनेक्शन काट दिया जाए
Sir mai Aapna Ghar ka miter se Aapna dusre Ghar mein conection liya to kya bijli chori me thahrahya ja sakte kya
मेरे कॉमर्शियल मीटर से कोई चोरी से ट्यूबवेल चलाए जाने पर पकडना और जेई के कहने पर लाईट करना। कट के वाद उपभोक्ता क्या करे कनेक्शन केसे जुडवाए
मैं देहरादून मे रहता हूं मेरे घर का बिजली कनेक्शन 2 दिन पहले 22।04।23 को काट दिया गया, बिल जमा है लाइन मैन से पूछने से उसने कहा की आपके कनेक्शन से करेंट वापिस आ रहा है इसलिए कटा गया क्या ये उचित है।
Mere ghr ke beecho beech ek poll se dusre poll me main wire connection gyaa hai Aur ab mujhe apna ghr bnawana hai toh Yee wire mujhe bhaut dikkat de rhaa hai…. Toh poll hatwane me Kitnaa waqt lgegaaa
2013 से ही कनेक्शन चल रहा है अब किन्ही परिस्थितियों मे नियम विरुद्ध बोलकर पुराना मीटर हटाने का नोटिस दे रहे है तथा नया बिल्डिंग कि ऊँचाई नियम के विरुद्ध कह कर नया कनेक्शन भी नही दे रहे है ,क्या उपभोक्ता के पास ये अधिकार नही की 2013 का पुराना मीटर चलता रहे ,पुराने को हटाने पर तुले है नया दे नही रहे है ,उचित सलाह दे ।
Sar hmra Bjli Cnocton Vut H Or Cour M Cash Chal Tha H Tab T Hum Bjli K Bina Ksa tha Skta H
Court M Half Amount Jma B Kr Chuka K Fir B Mitter Nhi leg Rha H Kya KrA
मैंने मकान निर्माण के लिए आनलाइन कनेक्शन प्रार्थना पत्र दिया था पैसा नहीं जमा हो पाया उसी दौरान एफ आई आर दर्ज हो गया। उसके बाद में मैंने अस्थायी कनेक्शन का पैसाजमा कर दिया तो विभाग मीटर लगा दिया गयाअब मेरे मकान का निर्माण पूर्ण हो चुका है तो मैंने उसी कनेक्शन को स्थायी कनेक्शन में परिवर्तित करने का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन जेई द्वारा यह कहते हुए कनेक्शन देने से मना कर दिया गया कि पहले एफ आई आर का पैसा जमा कर एन ओ सी लाओ उसके बाद स्थाई कनेक्शन दुंगा क्या ऐसा कोई नियम है कि जब तक एफ आई आर का पैसा नहीं जमा होगा तब तक कनेक्शन को स्थायी नहीं करेंगे अगर कनेक्शन को स्थायी नहीं करते हैं तो मैं क्या करूं
pichhala bakaya kisi bhi tarah ka ho jab tak jama nhi hoga tab tak new connection nahi de sakate.
Sir 15 year phle mare pitaji k name connection tha but wo km nhi aa rha tha to use katwa Diya gya ab Maine new makan bnaya h to uske liye miter lgawana cha rha tha but phle bill ka bakaya nikal diya bijli balo ne par hm alag rhte h or Jamin ka batwara ho gya h wo jgha meri wife k name h or ushi ke name miter labana chata hu or bijli bhibag bale nhi lga rhe h papa ke name pending bill bharo TB jke hoga ab kya kare koi solution ho to plz help
कनेक्शन 2014 में हुआ, 2016 में मीटर लगा, 2017 में शिकायत की तहसील दिवस में, बिल न आने की, अभी तक बिल नहीं आया, अकाउंट ओपन होने के बाद बंद हो गया 2020 में कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो गया। बिल 56000/ दिखा रहा है ।
bina notice ke humara connection cut kar diya rc kaat di without notice kya ye sahi hai kya main bijli vibhag par court se case kar sakta hu
मैंरा ये सवाल है कि यदि कोई व्यक्ति वहन चलाते समय गांव के घरों में दिए गए इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन यदि उस व्यक्ति से गलती से टूट जाते है जिस व्यक्ति की घर की लाइट बंद हो जाती है तो क्या उस व्यक्ति को कनेक्शन वापस जुड़वाने पर उस व्यक्ति को सरकारी चार्ज देना पड़ेगा क्या
meter change karvane ke liye meter ke paise dene hoge. meter ki suraksha ki jimmedari aapki hai.
सर जी मेरा आप से ये सवाल है
कि मै और मेरा पुरा परिवा दिल्ली मै रहते है
तो उत्तर प्रदेश मै हमारा एक घर है।
तो क्या हम लोगो को हर महीने 500 रुपये का देने पडेगी क्या।
हमसे या बोला गया है की हम बिजली का उपयोग करें या न करें हमको हर महीने 500 रुपये देना ही पड़ेगा।
अप से वंती है की अप इस का उत्तर दे
धन्यवाद
jo meter ka rent charge hota hai use aapko dena hi hoga. aur yadi aap village area se hai to yadi aapke yaha par theke ki trh bill aata hoga to vo aata hi rahega use kare ya nhi.
Mere dada ji ki proparty h jisse unke beto k bich ab 1/6 mein devide ho gya h lekin purane house no se sabhi ne connection le liya h . Lekin nagar nigam se yallow card kisi ka bhi ni bna h . Kwal mera hi bna h or hme ghar ka purana house no mila h . Or sabhi ke connection mein mera hi house no h . Aise mein kya kre plz wait for rply????????
मैं 75 वर्ष का हूं तथा अपने पुस्तैनी मकान में रहता हूं कोविड के समय मैं अपने मकान को लॉक कर अपनी बेटी के यहां रहने लगा पर प्रति माह बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर रह हूं। पर मुझे विद्युत विभाग ने एक पत्र लिखकर कहा है कि संदिग्ध मीटर होने के कारण मीटर की लैब में जांच कर रहे हैं जब बिजली जलाई नही जा रही है tobhi मिनिमम बिल को जमा कर रह रहे हैं अब क्या कार्यवाही उनके द्वार की जाएगी क्योंकि मुझे 17 अगस्त को लैब में जाना चाहिए
मेरे द्वारा दो माह का घरेलू बिल मात्र ₹3129 न जमा करने पर मुझे ₹600 का रिकनेक्शन नोटिस दिया गया है जबकि मेरा न तो काटा गया है और न दोबारा जोडा गया है। नोटिस के अनुसार मेरा रिकनेक्शन बिजली विभाग ने कर दिया है जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ तो मैं ₹600 क्यों जमा करूँ।
Hlo sir mery ik friend ka bijli ka bill 11 hajar kuj psy hai unki bijli cut to nhi ho sakti vsy to yeh bill , 3 mihny ka kyu ki unki choti sister bomt bimar aw vo bot green to kya inaka bill thora sha km ho jya gya plz sir help Mee plz🙏 online bijli to nhi cut hoggi
Sir mera commarcial cannection he usko sir me hatwana chahta hu mere metar ko lage 15 mahine huye he me bejli office jata hu pd rasid katwane to vo bol dete he 2 saal chalana padega agar ni chalana chahte to 2 saal ka bill bharna padega kya sir ye sahi baat he unki
Hamari building m 11 kilowatt ka parking connection tha jo 2021 me bill pay na karne par cut kar ke meter bhee wapis le gay they ab phir se meter chaiye pending bill pay kar Diya h abb kaise phir se re- connection hoga
My builder floor parking par common ek bses ka meter connection laga hua tha bill nahi pay karne par bses Wale line aur meter apnay sath le gay jiska balance bill pay kar Diya tha ab 2 year ke baad us connection ko reconnect karwana h uskay liye kaise apply kar sakte hai
सर 6 kv का नया कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई किया था मेने सिक्योरिटी राशि जमा करवादी
अब कनेक्शन करने वाला कर्मचारी कह रहा है की पोल से वायर लाने का वायर का पैसे अलग से लगेंगे
क्या में वायर के पैसे उपभोक्ता को देने होते है क्या
Mera bill 27500 ka banaya gaya meter nikal liya bill ko kese sahi kervaye
Mere ghr me mere or mere papa ke nam se 2 alg alg mitter hai or vo dono alg alg jgha par hai mere papa ne unke nam se Jo miter hai uska bill jama nahi Kiya hm dono apna business alg alg karte hai to kya line man mere nam se Jo mitter hai uska bhi connection kat sakte hai kya