वर्तमान समय में हर किसी के घर में बिजली का उपयोग होता है। कभी ना कभी आपने किसी और के घर या अपने घर में बिजली की फिटिंग होते हुए जरूर देखा होगा। घरों में फिटिंग दो प्रकार से होती है, अंडरग्राउंड या फिर ओपन। दोनों ही फिटिंग में बिजली को प्रवाहित करने के लिए तार की आवश्यकता तो होती है, परंतु अपनी सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्ति को अच्छे प्रकार के तार का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत Bijli ke Taar kitne prakar ke hote hai? इसके बारे में बताया गया है।
सही प्रकार के तार का चयन करने के लिए आपको तार से संबंधित जानकारी का होना बेहद जरूरी है। विद्युत तार की सहायता से ही विद्युत ऊर्जा एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रवाहित होने में सक्षम होती है। बिजली के तार अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जिनमें सभी गुण भिन्न-भिन्न होते हैं। यदि आप लोग एक बेहतर तरीके के तार का इस्तेमाल अपने घर की बिजली फिटिंग में करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार How many types of electrical wires are there? के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
बिजली के तार के प्रकार? (Types of electrical wires?)
आप लोग बिजली के तार के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बिजली के तार कितने प्रकार के होते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार बिजली के तारों से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। जो कि आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
1. एकल कंडक्टर तार (Famine conductor)
एकल कंडक्टर तार को घरों में और इमारत में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध भी है। एकल कंडक्टर तारों का प्रयोग विशेष तौर पर विद्युत उपकरणों और उपकरणों को बिजली स्रोतों से कनेक्ट करने हेतु किया जाता है। इन तारों की बात की जाए, तो उनके अंतर्गत तांबे या एल्युमिनियम से बना हुआ एक तार होता है। जो की पूरी तरीके से अल्मुनियम या प्लास्टिक जैकेट से कवर होता है। यह तार विभिन्न प्रकार के गैजों में उपलब्ध होते हैं, गेज इस बात पर पूरी तरह सुनिश्चित करता है कि आपका तार में कितना करंट प्रवाहित होगा।
2. मल्टी कंडक्टर तार (Multi Conductor Wire)
इस तार के नाम से ही आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मल्टी कंडक्टर तार का मतलब ही यही होता है कि इसके अंतर्गत एक जैकेट के अंतर्गत बंधे हुए कई सारे कंडक्टर पाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल उन जगहों पर होता है, जहां पर हमें एक तार से कई तारों को विभिन्न प्रकार के बिजली स्रोत से जोड़ने की जरूरत पड़ती है।
यदि आमतौर पर बात की जाए, तो इन तारों का इस्तेमाल सुरक्षा सिस्टम, इंटरकॉम सिस्टम और एचबीएसई सिस्टम में किया जाता है। यह तार भी एकल कंडक्टर तार की तरह अलग-अलग गैस में उपलब्ध होते हैं। इसके आधार पर आपको सही गेज का चुनाव करना होता है।
3. समाक्षीय केबल (coaxial cable)
यदि समाक्षीय केबल की बात की जाए, तो इस केवल का इस्तेमाल हम सभी लोग रेडियो की फ्रीक्वेंसी सिग्नल प्रसारित करने के लिए करते हैं। जिस प्रकार केवल को इंटरनेट और टीवी के लिए उपयोग किया जाता है। इन केबल के अंतर्गत आपको एक केंद्रीय कंडक्टर तार देखने को मिलता है। यह इंसुलिन की एक परत के माध्यम से कर होता है.
जिसे हम एक बाहरी कंडक्टर या ढ़ाल के नाम से भी जानते हैं। यदि ढाल की बात की जाए, तो इसके अंतर्गत उपस्थित ढाल अन्य उपकरणों के हस्तक्षेप को रोकने में काफी मदद करता है। यदि समाक्षीय केबलों की बात की जाए, तो यह विभिन्न प्रकार के गैसों में देखने को मिलते हैं। जो भी व्यक्ति जिस सिग्नल को प्रसारित करना चाहता है। वह उसकी आवृत्ति के आधार पर ही सही गैस का चयन कर सकता है।
4. इथरनेट केबल (Ethernet cable)
दोस्तों, यदि इंटरनेट केबल के बारे में बताया जाए, तो हम आपको बता दें इस केवल का उपयोग हम उपकरणों को इंटरनेट से कनेक्ट करने में करते हैं। उनके अंतर्गत आपको जोड़े देखने को मिलते हैं। जो की इंसुलेशन और एक सुरक्षात्मक जैकेट से घिरे हुए होते हैं।
यदि इंटरनेट केबल की बात की जाए, तो यह भी हमें विभिन्न प्रकार की श्रेणियां जैसे:- श्रेणी 5 से लेकर श्रेणी 8 तक में उपलब्ध होता है। आप एक सही श्रेणी का चुनाव उस नेटवर्क की गति के आधार पर कर सकते हैं। जिसे आप बनाना चाहते हैं।
5. मूड जोड़ी केवल (Twisted pair cable)
इस प्रकार के केवल का इस्तेमाल हम डाटा संचारित करने के लिए करते हैं। जैसे कि इसका इस्तेमाल कंप्यूटर सिस्टम और टेलीफोन नेटवर्क के अंतर्गत किया जाता है। इन केबलों की बात की जाए, तो इनमें दो मुड़े हुए इंसुलेटेड तार उपस्थित होते हैं। जिनकी सहायता से अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हस्तक्षेप को रोका जा सकता है। मूड जोड़ी के केवल भी हमें विभिन्न प्रकार की श्रेणियां जैसे:- श्रेणी 1 से लेकर श्रेणी 7 तक प्राप्त होते हैं। आप उस नेटवर्क की गति के आधार पर श्रेणी का चुनाव कर सकते हैं, जिसे आप बनाना चाहते हैं।
6. फाइबर ऑप्टिक केबल (fiber optic cable)
यदि फाइबर ऑप्टिक केबल की बात की जाए, तो इसका उपयोग उच्च गति पर किया जाता है। ताकि लंबी दूरी पर डाटा सिग्नल को प्रसारित किया जा सके। इन केबलों के अंतर्गत प्लास्टिक या कांच से बना हुआ एक केंद्रीय कोर उपस्थित होता है। जो कि चारों ओर से इंसुलेशन या फिर सुरक्षित जैकेट से घिरा हुआ होता है। कोर चारों तरफ से प्रकाश का उपयोग करता है। ताकि सिग्नल को प्रसारित किया जा सके।
इसकी सहायता से ट्रांसमिशन गति तेज होती है साथ ही साथ सिग्नल की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाता है। इन केबल की यदि बात की जाए, तो इन केबल्स का उपयोग दूरसंचार, केवल टीवी और इंटरनेट सिस्टम के अंतर्गत किया जाता है। यदि आप लोग सुरक्षा और विश्वनीयता को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप लोगों को उपयुक्त विद्युत तार का चयन करना बहुत जरूरी होता है। सही तार का चुनाव करने हेतु निम्न प्रकार कुछ कारक दिए गए हैं;-
i) वायर गेज (Wire gauge) यदि वायर गेज की बात की जाए, तो यह तार के व्यास को संदर्भित करने का काम करता है। यदि आप एक विद्युत तार का चुनाव कर रहे हैं, तो यह विचार के लिए एक महत्वपूर्ण भाग हो सकता है। आपका तार का गेज इस बात पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपका तार में कितना करंट प्रवाहित होना है।
यदि आपके तार में बहुत ज्यादा करंट प्रवाहित होना है, तो यह ज्यादा गर्म हो सकता है। यही कारण है कि इसमें आग लगने का डर होता है। वहीं यदि इसके विपरीत तार में बहुत कम करंट प्रवाहित होता है, तो यह उपकरण को पर्याप्त मात्रा में शक्ति प्रदान नहीं कर पता है।
ii) इंसुलेशन (Insulation) यदि आप एक अच्छा विद्युत तार खरीदना चाहते हैं, तो इंसुलेशन एक और महत्वपूर्ण भाग हो सकता है जिस पर आप एक अच्छे तार को खरीदते समय अच्छे विचार कर सकते हैं। यह तार को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाने में सक्षम होता है। साथ ही साथ बिजली के झटके से भी बचाता है।
विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों की बात की जाए, तो इंसुलेशन का उपयोग किया जाता है उदाहरण के लिए यदि बात की जाए, पीवीसी इंसुलेशन एक ऐसा इंसुलेशन है, जिसे आमतौर पर इंडोर अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है जबकि बाहरी अनुप्रयोगों के लिए रबर इंसुलेशन का उपयोग किया जाता है।
iii) तापमान रेटिंग (temperature rating) यदि तार के तापमान रेटिंग की बात की जाए, तो इसका तात्पर्य है उस तापमान से होता है, जिसे तार झेलने में सक्षम हो सकता है। यदि किसी भी तार को उसके तापमान से अधिक ऊर्जा के संपर्क में लाया जाता है, तो उस तार के पिघलने की संभावना बढ़ जाती है या फिर वह आग पकड़ सकता है। यदि कोई व्यक्ति अनुप्रयोगों के लिए तार का चयन करना चाहता है, तो वह तापमान रेटिंग वाला तार चुन सकता है।
iv) वोल्टेज रेटिंग (voltage rating) यदि तार की वोल्टेज रेटिंग की बात की जाए, तो इसका तात्पर्य है उस अधिकतम का वोल्टेज से होता है, जिसे तार ले जाने में सक्षम होता है। यदि वोल्टेज बहुत अधिक होती है, तो तार को कुछ नुकसान पहुंचा सकती है और सुरक्षा के मामले में खतरा बढ़ सकता है। यदि आप एक सुरक्षा हेतु विद्युत तार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको वोल्टेज रेटिंग वाला तार ही चुनना चाहिए।
बिजली के तार कितने प्रकार के होते हैं? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. बिजली के तार का चुनाव कैसे करना चाहिए?
Ans:- 1. बिजली के तार का चुनाव करने के लिए आपको अपने घर की सभी कंडीशन को देखना होगा। आप किस उपयोग के लिए तार को खरीद रहे हैं, यह बात आपके बिजली के तार के चुनाव पर बहुत महत्वपूर्ण तौर पर निर्भर करती है।
Q:- 2. बिजली के तार कितने प्रकार के होते हैं?
Ans:- 2. बिजली के तार के प्रकार की बात की जाए, तो यह 6 प्रकार के होते हैं- एकल कंडक्टर तार, मल्टीकंडक्टर तार, सोमाक्षीय केबल, इथरनेट केबल, मूड जोड़ी केबल, फाइबर ऑप्टिक केबल।
Q:- 3. बिजली के तार को खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?
Ans:- 3. यदि आप लोग एक सुरक्षा और विश्व नेता से भरा तार खरीदना चाहते हैं, तो आप लोग बिजली के तार को खरीदते समय तापमान रेटिंग, इंसुलेशन, वोल्टेज रेटिंग और वायर गेज जैसी चीजों का ध्यान रख सकते हैं।
Q:- 4. तापमान रेटिंग से क्या तात्पर्य है?
Ans:- 4. तापमान वेटिंग की बात की जाए, तो इससे तात्पर्य उस अधिकतम तापमान का होता है। जो तार के अंतर्गत प्रवाहित होता है। यदि तापमान अधिक होगा, तो तार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इससे तार आग पकड़ सकता है और तापमान कम होने पर वह उपकरण को पर्याप्त शक्ति प्रदान नहीं करेगा।
Q:- 5. इंसुलेशन क्या होता है?
Ans:- 5. इंसुलेशन तार को प्रोटेक्ट करने का कार्य करता है ताकि अन्य उपकरण से उसके कांटेक्ट को बचाया जा सके और तार में किसी भी प्रकार का फाल्ट ना हो। एक अच्छे तार को खरीदते समय इंसुलेशन पर भी विचार करना चाहिए।
Q:- 6. वोल्टेज रेटिंग किसे कहते हैं?
Ans:- 6. वोल्टेज रेटिंग उस अधिकतम वोल्टेज को कहा जाता है, जो तार के अंतर्गत प्रवाहित हो सकती है। यदि अधिक वोल्टेज होगा तो सेफ्टी का खतरा बढ़ जाएगा। यही कारण है कि वोल्टेज रेटिंग की जांच करना बेहद जरूरी होता है।
Q:- 7. तारों से संबंधित संपूर्ण जानकारी क्या है?
Ans:- 7. यदि आप लोग तारों से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में संपूर्ण जानकारी दे दी गई है। आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):-
दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गतHow many types of electrical wires are there इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है। अक्सर आप लोगों ने अपने घर में हो रही बिजली फिटिंग में इस्तेमाल किए गए तार के बारे में नहीं सोचा होगा। परंतु हम आपको बता दें अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने हेतु आपको एक अच्छे प्रकार के तार का इस्तेमाल बिजली फिटिंग में करना चाहिए। इसीलिए हमने आपको तार से संबंधित संपूर्ण जानकारी लेख में दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।