चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? Chandigarh Online Bijili Bill Check

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare? :- चंडीगढ़ एक राज्य जो पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी कहलाता है। यह भारत के केंद्र शासित राज्य है, जहां लगभग 2011 की जनगणना के अनुसार 1 करोड़ 16 लाख की जनसख्या में लोग निवास करते है। यहां के नागरिकों के बेहतर सुविधाओ के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।

अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है वह यह है कि अभी तक राज्य के नागरिको के लिए अपने बिजली बिल का विवरण जानने के लिए बिजली विभाग, या बिजली घर जाना होता था, जिसमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने इन परेशानियों को दूर करते हुए बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन और आसान कर दिया है।

अब घर बैठे राज्य का कोई भी नागरिक अपने मोबाइल, लैपटॉप में इंटरनेट की मदद से बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकता है। और चाहे तो उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकता है। तो अब अगर आप चंडीगढ़ राज्य में रहते है तो और अभी तक बिजली बिल की जानकारी के लिए वहां चक्कर लगा रहे है तो अब आपको ऐसा बिल्कुल नही करना है, बस नीचे हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी को पढ़ते जाए फिर आप घर बैठे ही आसानी chandigarh Online Bijili Bill Checl कर सकेंगे। तो चलिये जानते है –

चंडीगढ़ बिजली बिल – chandigarh Bijili Bill

चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें

सरकार के प्रयासों से आज लगभग चंडीगढ़ राज्य के हर में बिजली कनेशन हो चुका है अतिर सभी अपना जीवम यापन उजाले में कर रहे है, लेकिन बिजली बिल चेक करने को बिजली उपभोक्ताओ के लिए अभी तक परेशानी का सब बना हुआ था। क्योकि बिजली विभाग ने अब घर बिजली रसीद को पहुँचाना बन्द कर दिया है, जिस कारण अभी तक लोगो बिजली बिल का विवरण जानने के लिए बिजली घर जाना होता था। जहां अक्सर भीड़ लगने के कारण समय पर कोई भी काम नही पाता था।

लेकिन अब बिजली विभाग कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है, दोस्तो जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है। आप ध्यानपूर्वक आर्टिकल पढ़कर घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है।

चंडीगड़ बिजली बिल चेक करने के लिए जरूरी दसतावेज – Documents required to check Chandigarh electricity bill

अगर आप घर बैठे मोबाइल की मदद से बिजली बिल चेक करना चाहते है तो नींचे बताये गए जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी है।

  • एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप का होना अनिवार्य है।
  • चंडीगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास बिजली संख्या, Consumer Numner होना जरूरी है।
  • अगर आप बिजली बिल चेक करने के साथ – साथ उसे जमा भी करना चाहते है तो यूपीआई आईडी भी होना अनिवार्य है।

बिजली बिल संख्या कहाँ से प्राप्त करें? – Where to get electricity bill number

जब राज्य का कोई भी नागरिक अपने घर मे बिजली कनेक्शन कराता है तो उसे बिजली विभाग के द्वारा एक बिजली संख्या है, ( Consumer Number) जारी किया जाता है। यह बिजली नंबर हर बिजली उपभोक्ता का अलग – अलग होता है।

ऑनलाइन बिल चेक करने के लिए इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है अगर आपके पास यह संख्या नही होगी तो आप बिल विवरण जांच नही कर पाएंगे। लेकिन अक्सर लोग इस नंबर को भूल जाते है या खो देते है, अगर आप भी इनमे से एक है तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योकि इसे आप आसानी से अपने पुराने बिल से देख सकते है यहाँ वहां मौजूद होता है।

चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? – How to check Chandigarh electricity bill

ऑनलाइन घर बैठे बिजली बिल चेक करना काफी आसान है आप घर बैठे अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है, जिसके बारे में नींचे हमने स्टेप by स्टेप बताया है –

  • chandigarh Online Bijili Bill चेक करने के लिए सबसे पहले आपको चंडीगढ़ बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो इस http://sampark.chd.nic.in/Epayment/NonStaticPages/BillView.aspx लिंक से क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आते ही यहां आपको view Your Bill & Check Your Bill का विकल्प मिलेगा जहां पर आपको क्लिक कर देना है।

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • अब यहां आपको एक नया पेज मिलेगा जहां पर आपको Consumer Number और captcha कोड डालकर नींचे दिए गए Show Bill पर क्लिक कर देना है।
  • chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare
  • Show bill पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके बिल की जानकारी निकलकर आ जायेगी।

Paytm से चंडीगढ़ बिजली बिल कैसे चेक करें?

ऊपर हमने वेबसाइट से चंडीगढ बिल चेक करने के प्रोसेस के बारे में जाना है, लेकिन अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए स्टेप को अपनाकर paytm से भी चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कर सकते है –

  • Paytm से चंडीगढ़ बिजली बिल जांचे के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से paytm को डाउनलोड करना है। और इसे मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपको इस एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करना है।
  • जैसे ही आप इसे मोबाइल में ओपन करेंगे बैसे ही यहां आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिनमे से आपको Recharge And Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है।

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • अब यहां आपको दिए गए विकल्प में से Eletrocity के विकल्प पर क्लिक करना है।

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • अब यहां आपको चंडीगढ़ बिजली बिल कंपनी को सेलेक्ट करना है।
  • आगे अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको consumer Number को डालना और नींचे दिए गए proced बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके बिल से जुड़ी सभी जानकारी निकलकर आ जायेगी।
  • अगर आप चाहे तो नींचे दिए गए Pay Bill पर क्लिक करके इसे जमा भी कर सकते है।

Google pay से चंडीगढ़ बिल कैसे चेक करें?

गूगलेपे से भी चंडीगढ़ बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध है जिसके बार मे नींचे स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • अगर आपके मोबाइल में गूगलेपे एप्प नही तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे मोबाइल ओपन करना है।
  • गूगले पे को ओपन करते ही आप इसके होमपेज आ जायेंगे।
  • इसके होमपेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जहां पर आपको दिए गए bill के विकल्प करना होगा।
  • chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare
  • अब आपको यहां कई Option की लिस्ट देखने को मिलेंगी जिसमे आपको Eletrocity के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको बिजली कंपनी का चुनाव करना है।

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको Consumer ID और Account Name को दर्ज करना है।

chandigarh Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे Get Started पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने आपके बिल की संपूर्ण जानकारी निकल कर आ जायेगी।

निष्कर्ष

चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करें? इसके लिए आपके पास कौन – कौन से दस्तावेज होना चाहिए आज हमने इन सबके बारे में आपको विस्तार से बताया है। हमे आशा है की आप दी गयी जानकारी को अपनाते हुए चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कर चुके होंगे।

Spread the love

Leave a Comment