घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करें? मोबाइल के माध्यम से

आज के समय में भारत के प्रत्येक राज्य में कोई भी ऐसा घर नहीं होगा। जिसके घर में बिजली का उपयोग न किया जाता हो। घरेलू बिजली बिल आप सभी के घर पर आता होगा और आप प्रत्येक माह बिजली बिल का भुगतान करते होंगे, परंतु यदि आपसे कह दिया जाए कि आप मोबाइल के माध्यम से अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। तो आप विश्वास नहीं करेंगे। आज के समय में सरकार ने बहुत सारी सुविधाएं आपको ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दी हैं। यही कारण है कि हम आप सभी को यहां How to check electricity bill? के बारे में इस लेख में बता रहे हैं।

यदि आप घर बैठे ही आसानी से जानना चाहते हैं कि आपको कितना बिजली बिल जमा करना है। तो आपके लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी। हमारा देश दिन पर दिन डिजिटलीकरण के ओर बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि आप सभी को बिजली बिल जमा करने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होती है, परंतु ऐसा तभी हो सकता है। जब आप बिजली बिल चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी रखते होंगे। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां Domestic electricity bill? How to check Domestic electricity bill? के बारे में बताया जा रहा है।

घरेलू बिजली बिल (Domestic electricity bill)

दोस्तों, घरेलू बिजली बिल उसे कहते हैं जिस बिजली का आप उपभोग करते हैं और प्रति माह बिल जमा करते हैं, परंतु पहले के समय में इसकी संपूर्ण जानकारी केवल बिजली विभाग के माध्यम से आप तक पहुंचाई जाती थी और आपके पास इसका कोई दूसरा रास्ता नहीं था  इसके बिल को जमा करने के लिए आपको बहुत लंबी लाइनों में भी लगना पड़ता था। जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी होती थी, पहले घरेलू बिजली बिल को जमा करने का केवल एक ही रास्ता होता था। जिसके लिए आपको बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे।

घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल के माध्यम से

परंतु आज के समय में हमारा देश एक तकनीकी देश बन चुका है क्योंकि बढ़ती तकनीक को देखते हुए हर चीज आपको ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो जाती है। यही कारण है कि बिजली विभाग की विभिन्न कंपनियों ने बिजली बिल की उचित व्यवस्था हेतु अपनी ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी है। ताकि सभी नागरिक अपने बिजली बिल को बहुत ही आसानी से चेक करके उन्हें जमा कर सके और उन्हें बिजली विभाग में लंबी लाइन लगाने की जरूरत ना पड़े। यह संपूर्ण सुविधा केवल तकनीकि के कारण ही संभव हो पाई है।

घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करें? (Domestic electricity bill?)

दोस्तों, आप में से सभी लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि आखिर वह कैसे घरेलू बिजली बिल चेक कर सकते हैं? इसके बारे में हम आप सभी को नीचे लेख में Gharelu bijli bill kaise check kare? विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। यदि आप नीचे दी गई संपूर्ण प्रक्रिया को अपनाते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से घरेलू बिजली बिल चेक करके उसे जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

Step – 1. बिजली बिल की वेबसाइट पर जाएं (Go to the website of electricity bill)

दोस्तों, सबसे पहले आप सभी को बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह वेबसाइट ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के लिए भिन्न-भिन्न होती है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए आप सभी को uppcl.mpower तथा शहरी क्षेत्र के लिए uppcl.online पर जाना होता है। तभी आप अपने बिजली बिल को चेक करने में सक्षम होंगे।

Step – 2. गांव का बिजली बिल चेक करने के लिए (For checking Rural area electricity bill)

यदि आप सभी लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, तो आपको अपना बिजली बिल चेक करने के लिए यूपीपीसीएल एम पावर आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट को ओपन करते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा। यह वेबसाइट निम्न प्रकार से ओपन होगी।

Step – 3. अकाउंट नंबर दर्ज करें (Enter Account Number)

जैस ही आपके सामने यह वेबसाइट ओपन होगी। आपसे आपका बिजली बिल अकाउंट नंबर मांगा जाएगा। यहां आपको एक बॉक्स में 12 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सम्मुख वाले बॉक्स में दर्ज करना होगा तथा नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Step – 4. व्यू / प्रिंट बिल का चुनाव करें (Select the option of View / print bill)

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद लोडिंग होने के पश्चात आपके सामने आपका बिजली बिल ओपन हो जाएगा। इसी पेज पर आपको नीचे की तरफ व्यू या प्रिंट बिल का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी दिखाई देने लगेगी।

Step – 5. पे बिल का विकल्प चुने (Select the pay bill option)

यदि आप बिजली बिल जमा करना चाहते हैं, तो आपको इस पेज पर मेक पेमेंट का विकल दिखाई देगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने पेमेंट मेथड ओपन हो जाएंगे। आप चाहे तो पेटीएम से, डेबिट कार्ड से, क्रेडिट कार्ड से, नेटवर्क और यूपीआई आदि के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में नहीं रहते है और शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं। तो आपको दूसरी वेबसाइट पर जाकर पुनः यह प्रक्रिया अपनानी होगी। तब आप अपने क्षेत्र का बिजली बिल चेक करने और जमा करने में सक्षम हो सकेंगे। इस संपूर्ण प्रक्रिया को अपनाकर आप बिजली बिल से संबंधित संपूर्ण समस्या से छुटकारा पा जाएंगे।

घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:- 1. घरेलू बिजली बिल क्या होता है?

Ans:- 1. इसका उपयोग हमारे देश में अधिकतर नागरिकों के द्वारा घरेलू कार्य को करने के लिए उपयोग की जाती है। घरेलू बिजली कहलाती है। यह घरेलू बिजली बिल प्रतिमाह देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक घर में भेजा जाता है और लोग बिजली के उपभोग करने के लिए बिजली बिल का भुगतान करते हैं।

Q:- 2. पहले घरेलू बिजली बिल कैसे चेक करते थे?

Ans:- 2. पहले के समय में घरेलू बिजली बिल का पता नागरिकों को बिजली विभाग के माध्यम से चलता था। बिजली विभाग के द्वारा पहले के समय में बिजली बिल जारी करके सभी नागरिकों के घर तक पहुंचा दिया जाता था। जिसे देखकर नागरिक पता लगाते थे, कि बिजली बिल कितना आया है।

Q:- 3. पहले घरेलू बिजली बिल कैसे जमा करते थे?

Ans:- 3. पहले के नागरिक बिजली बिल को जमा करने के लिए बिजली विभाग जाया करते थे। जिस कारण बिजली विभाग में बहुत लंबी लाइन लगती थी और लोगों को अपना अधिक समय और ऊर्जा व्या करनी होती थी। तब जाकर वह अपना बिजली बिल जमा करने में सक्षम हो पाए थे।

Q:- 4. आज के समय में बिजली बिल कैसे चेक करें?

Ans:- 4. आज के समय में हमारा देश तकनीकी के रास्ते पर है तथा दिन पर दिन नई नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे कार्य को आसान कर रहा है। यही कारण है कि आज के समय में हम ऑनलाइन तरह से बिजली बिल चेक कर सकते हैं और अपने बिजली बिल को जमा करने में भी सक्षम हो सकते हैं?

Q:- 5. मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के क्या फायदे हैं?

Ans:- 5. मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल चेक करके यदि आप अपने बिजली बिल को जमा करते हैं, तो आपको अपनी अधिक ऊर्जा और समय का व्यय करना होता है। साथ ही साथ आपको लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होता है। आप आसानी से घर पर बैठकर बिजली बिल जमा करने में सक्षम होते हैं।

Q:- 6. मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans:- 6. यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि मोबाइल के माध्यम से आप बिजली बिल किस प्रकार चेक कर सकते हैं? तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में मोबाइल के माध्यम से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है। आप इस संपूर्ण जानकारी को अपनाकर आसानी से बिजली बिल चेक करके जमा कर सकते हैं।

Q:- 7. ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल चेक करने हेतु Ans:- 7. बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

ऑनलाइन माध्यम से बिजली चेक करने के लिए आप सभी को बिजली विभाग की इन आधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower (ग्रामीण क्षेत्र के लिए) और uppcl online (शहरी क्षेत्र के लिए) पर जाना होता है।

निष्कर्ष (Conclusion):- हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के माध्यम से Domestic electricity bill? How to check Domestic electricity bills? Process for Domestic electricity bills? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि आप सभी लोग मोबाइल फोन के माध्यम से अपने बिजली बिल की जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हमारे इस लेख में आप सभी को स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

Spread the love

Comment (1)

Leave a Comment