बिजली मीटर कैसे धीमा करें?

एक समय में हम अपने घरों में use होने वाली बिजली के महीने मे 200 या 300 रुपए तक का बिजली बिल देना पड़ता था भरते थे। लेकिन आज के समय में सभी बिजली उपभोक्ता के घरों में बिजली सप्लाई कंपनियों के द्वारा एक Electricity meter install कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब बिजली उपभोक्ताओं को मीटर की Reding के अनुसार अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली का Payment करना पड़ता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिजली मीटर बहुत तेजी से कार्य करने लगता है, जिसकी वजह से लोगो को महीने काफी ज्यादा Bill देना पड़ता है। बिजली मीटर के तेज गति से कार्य करने की वजह से गरीब बिजली consumers को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी बिजली बिल का भुगतान ना करने की वजह से उनका Electricity Connection ही काट दिया जाता है।

यदि आपको भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिजली मीटर को कैसे धीमा करें? (How to slow down the electricity meter?) के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए लास्ट तक इस पोस्ट में बने रहें।

बिजली मीटर क्या है? (What is an electricity meter?)

बिजली मीटर एक ऐसा बिजली संयंत्र होता हैं जो हमारे द्वारा घर में  इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की खपत की जानकारी Redding के माध्यम से बताता है। बिजली मीटर के द्वारा दी जाने वाली इस रीडिंग के अनुसार ही बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने Electricity bill का भुगतान करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि बिजली मीटर में Technical malfunctions होने की वजह से बिजली मीटर बहुत तेजी से काम करने लगता है।

बिजली मीटर कैसे धीमा करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप अपनी बिजली का उपयोग सही तरीके से करते हैं तो बिजली मीटर कम Readings देगा जिसकी वजह से आपको हर महीने कम बिजली का बिल देना होगा लेकिन यदि आप लापरवाही के साथ बिजली का use करते हैं तो बिजली मीटर की रीडिंग बहुत तेजी से बढ़ेगी और आपको अत्यधिक बिजली बिल देना होगा।

जिसके बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि बिजली मीटर कैसे धीमा करें? अगर आप भी अपने इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि अब हम आपको Bijli Meter Dhema Kaise karne? से जुड़े कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में लगे बिजली मीटर की गति को धीमा कर सकते हैं।

घर में लगे बिजली मीटर को धीमा कैसे करें?

अगर आपके घर में लगा बिजली मीटर बहुत तेजी से कार्य करता है जिसकी वजह से आपको हर महीने अधिक Electricity bill देना पड़ता है तो हमने नीचे बिजली मीटर को धीमा करने के लिए कुछ तरीके बताए हैं आप इन तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और अपना कर Electricity meter slow कर सकते हैं तो आइए बिजली मीटर को धीमा करने के तरीके ओ के बारे में जानते हैं जो कुछ निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए हैं-

पुराने उपकरणों को बदलें

बिजली मीटर को धीमा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर में मौजूद Old equipment जैसे पंखे, बल्ब, एसी इत्यादि को बदलना होगा क्योंकि अगर आपके घर में कई साल पुराने Fans लगे हुए हैं तो आपका बिजली मीटर तेजी से कार्य करेगा क्योंकि पुराने उपकरण जैसे छत पर लगा पंखा तकरीबन 75 वाट की बिजली की Consum करता है लेकिन अगर आप पुराने पंखे के स्थान पर नया पंखा लगाते हैं तो वह मात्र 32 वाट की Electricity की खपत करेगा इस प्रकार बिजली मीटर की गति को धीमा कर सकते हैं।

आवश्यकता पड़ने पर ही उपकरणों का इस्तेमाल करें

हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने घरों में Laptop, phone या कई अन्य चीजों का उपयोग करते है लेकिन कभी-कभी आवश्यकता ना होने पर भी वह अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को Charg करने के लिए Switch Borad में लगा ही रहने देते हैं जिसकी वजह से बिजली की खपत होती रहती है और बिजली मीटर में Reading काफी तेजी से बढ़ती है। इसलिए अगर आप भी अपने घर में आने वाले बिजली बिल को कम करने के लिए Electricity Meter को धीमा करना चाहते हैं तो आवश्यकता ना होने पर लैपटॉप स्मार्टफोन इत्यादि के Chargers को निकाल दें या फिर Switch off कर दें।

जरूरत पड़ने पर ही पंखा या लाइट ऑन करें

आज हर घर में बिजली का use किया जाता है लेकिन अगर आपके पास एक बड़ा घर है जिसमें दो या तीन कमरे हैं लेकिन आप केवल एक कमरे का ही अत्यधिक उपयोग करते हैं तो आपको अन्य कमरों में लगे Lights and fans को ऑफ ही रखें क्योंकि अगर आप जरूरत ना होने पर भी फालतू में पंखा अथवा लाइट को on रखेंगे तो जाहिर सी बात है कि बिजली मीटर तेजी से कार्य करेगा और आपको हर महीने अधिक बिजली का Payment करना पड़ सकता है इसलिए जब जरूरत ना हो तब कमरों की लाइट और पंखों को बंद रखें.

एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें

आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने घरों में पुराने 100 वाट के बल्ब का उपयोग करते हैं अगर आपके घर में 500 वाट के Old bulbs लगे हुए हैं तो आप उनके स्थान पर पांच नए एलईडी बल्ब का उपयोग कर सकते हैं जो मात्र 10 वाट के होते हैं। अगर आप पुराने बल्बों के स्थान पर LED bulb का उपयोग करते हैं तो बिजली मीटर धीमी गति से कार्य करेगा और कम रीडिंग देगा। जिसके कारण आपको भविष्य में अधिक Electricity bill की समस्या का सामना नहीं करना होगा।

फ्रिज और एसी को इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दें

आज के समय में गर्मियों के दिनों में लोगों को अधिक बिजली बिल की वजह से ज्यादा समस्या होती है क्योंकि गर्मियों के दिनों में AC or Friz जैसे उपकरणों का अधिक उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस्तेमाल करने के बाद खुला ही छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से यह निरंतर बिजली की खपत करते रहते हैं।

ऐसी एक ऐसा उपकरण है जिसे एक बार ऑन करने के बाद पूरा Room ठंडा हो जाता है और फिर आप इसे बंद कर सकते हैं लेकिन कुछ लोग इसी को खुला ही छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से बिजली मीटर की Reading काफी तेजी से बढ़ती है। इसलिए अगर आप बिजली मीटर को धीमा करना चाहते हैं तो आवश्यकता पड़ने पर ही इन चीजों का use करें और जरूरत न होने पर इन्हें ऑफ रखें।

इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल कम करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं लगभग शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोग अपने घरों में Geyser, microwave जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इन उपकरणों का इस्तेमाल करना सही है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो इनका उपयोग करने के बाद भी इन्हें Switch में लगा रहने देते हैं जिसकी वजह से यह Neutral wire के माध्यम से बिजली की खपत करते रहते हैं इसलिए जब आप गीजर, माइक्रो ओवन जैसे Devices का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें पलक से बंद रखें जिससे आपके बिजली मीटर की गति काफी हद तक कम हो जाएगी।

बिजली मीटर कैसे धीमा करें? से जुड़े प्रश्न उत्तर

बिजली मीटर के तेज होने का क्या कारण है?

बिजली मीटर का तेजी गति से कार्य करने का मुख्य कारण जरूरत ना पड़ने पर लाइट पंखों और इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करना होता है।

बिजली मीटर की गति को धीमा करने के लिए क्या करें?

अगर आपके घर में लगा बिजली मीटर तेजी से कार्य कर रहा है और आप इसे धीमा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने घरों में मौजूद पुराने पंखे और बल्ब को बदलकर उनके स्थान पर नए पंखे और बल्ब लगाएं।

बिजली मीटर धीमा ना होने पर क्या होगा?

अगर आपका बिजली मीटर धीमा नहीं होता है तो बिजली मीटर की रीडिंग तेजी से बढ़ेगी और फिर आपको इस रीडिंग के हिसाब से अधिक बिजली बिल का पेमेंट करना होगा।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिजली मीटर कैसे धीमा करें? इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है आशा करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी पसंद आई होगी और अब आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर अपने बिजली मीटर की गति को धीमा कर पाएंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट सेटिंग में कमेंट करके इस आर्टिकल के बारे में हमें अपने विचार जरूर बताएं।

Spread the love

Leave a Comment