बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें? | हिंदी में जानकारी

बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें? :- दोस्तो एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी इस वेबसाइट पर आज के इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही है कि फ्रिज घरो में इस्तेमाल किया जाने वाले उपकरण में से एक ऐसा उपकरण है, जो सबसे ज्यादा बिजली कि खपत (लगभग 15-20%) करता है जिस कारण हमारे घर मे इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।

अगर आप फ्रिज का इस्तेमाल कुशलतापूर्वक करते हैं तो इसका प्रभाव काफी हद तक हमारे बिजली बिल पर पड़ता है। यदि आप एक 5 star reted रेफ्रिजरेटर खरीदते हैं तो आपके लिए काफी फायदा है लेकिन आपको इसके साथ ही कई बातों का भी ख्याल रखना होगा।

बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use the fridge to save electricity

बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें-

अगर आप अपने घर मे आने वाले अधिक बिजली बिल से परेशान है और जिसका कारण आपका फ्रिज है तो आप अपना बिजली बिल बचने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप किस प्रकार से बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपके लिए हम कुछ points नीचे बात रहे हैं जिनका ध्यान रख कर आप बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो इस प्रकार नीचे दिए गए हैं-

  • घरो में बल्ब किस प्रकार के बल्ब जलाने चाहिए | प्रकाश प्रदुषण | What kind of bulbs should be lit in homes
  • फ्रिज में किसी भी तरह का सामना रखने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि फ्रिज को कमरे के तापमान पर ठंडा कर करना है।
  • आपको फ्रिज को काफी पूरा फुल नही भरना है, इससे फ्रिज में ठड़ी हवा का प्रवाह कम होने लगता है जिस कारण फ्रिज की क्षमता कम हो जाती है। यदि फ्रिज में पयार्प्त जगह होगी तो इससे फ्रिज की ठाडा करने की क्षमता भी बढ़ जाती है।
  • आपको फ्रिज ओपन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेने है कि आपको के दरवाजे को बार बार जरूरत न पड़ने पर नही खोलने है क्योंकि ऐसा करने से फ्रिज में गर्म हवा पहुँचती है जिससे फ्रिज की क्षमता काफी कम हो जाती है।
  • यदि आप फ्रिज में किसी भी तरल पदार्थ को रखते है तो उससे हमेशा ढक कर ही रखे क्योंकि तरल पदार्थों की नमी के कारण कंडेनसर की क्षमता को प्रभावित करता है।
  • यदि आपके फ्रिज में बर्फ जमा रहता है तो आपको इससे रोकना है क्योंकि बर्फ एक अवांछित इन्सुलेशन का कम करता है बर्फ जमा होने पर कंडेनसर का काम धीमा हो जाता है। इसलिए फ्रिज में बर्फ जमा होने पर इससे डेरफोस्ट करना चाहिए।
  • नियमित रूप से फ्रिज में लगी हवा सेवन करने वाली ग्रिल को साफ करते रहे इस पर धूल जमा न होने दे। ग्रिल पर धूल जमा होने से फ्रिज में लगी मोटर को अधिक काम करना पड़ता है जिसकी बजह से बिजली की खपत अधिक होने लगती है।
  • समय समय पर आपको यह भी सुनिश्चित करते रहना है कि फ्रिज के दरवाजा अच्छी तरह से बंद ही रहा है या नही यह पता करने के लिए आपको कागज को सील्स के अंदर करके दरवाजा बंद करना है यदि कागज सरलता से निकल आता है तो आपके फ्रिज का दरवाजा सही से बंद नही होता है।
  • इसके अलावा आप फ्रिज के अंदर जलती हुई टॉर्च रखकर भी पता कर सकते है। कि दरबाजा सही से बंद हो रहा है या नही। यदि टार्च की रोशनी दरवाजे से बाहर आती है तो आपके लिए अपने फ्रिज की सील चेंज करने की आवश्यकता है।
  • अगर आपके पास पुराना फ्रिज है तो आपको इसकी देखभाल के लिए अधिक ससस्त रहना पड़ता है और यह बिजली की भी अधिक खपत करते हैं।
  • यदि आप एक अच्छा फ्रिज खरीदते हैं तो आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। इस प्रकार आप कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने फ्रिज के द्वारा बिजली बिल कम कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बिजली घरेलू ख़र्चे में शामिल आज के समय में काफ़ी महत्वपूर्ण बिल माना जाता है। इसलिए इसे बचाने के लिए लोग अनेक तरह का उपायों को अपनाते है। जैसे कि आज हमने इस आर्टिकल में बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें? इसके बारे के आपको जानकारी साझा की है।

Spread the love

Leave a Comment