Jharkhand Bijli Connection Apply In Hindi :- अगर आप झारखंड में निवास करते है और अभी तक आपके घर बिजली कनेक्शन नही है, तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। क्योकि आज हम आपको ऑनलाइन झारखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ? इसके बारे में बताने जा रहे है।
दोस्तो सभी जानते है कि भारत सरकार ने भारत को डिजिटल बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार भी निरंतर कार्य कर रही है। जैसे कि भारत सरकार और राज्य सरकार अपने – अपने प्रदेश के संचालित योजनाओं को ऑनलाइन स्तर पर शुरू कर रही है। ताकि प्रदेशवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने लिये यहां वहां न भटना पड़े।
डिजिटल भारत और प्रदेशवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही अब झारखंड सरकार ने Jharkhand Bijli Connection प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।अब प्रदेश के जो भी नागरिक घर, ऑफिस के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहता है वह घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकता है। जिसके बारे में नीचे डिटेल में बताया है।
झारखंड बिजली कनेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है? | Jharkhand Bijli Connection
झारखंड सरकार ने JBVNL (jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited) कंपनी के साथ मिलकर New Electrical Connection को ऑनलाइन स्तर पर शुरू कर दिया है। अभी तक नागरिको को बिजली कनेक्शन के लिए इधर-उधर भटना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करके बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।
झारखंड बिजली कनेक्शन कराने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Jharkhand Bijli Connection Dacumenst
झारखंड बिजली कनेक्शन कराने के लिए नीचे बताये गए जरूरी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है –
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फ़ोटो
- अड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
झारखंड बिजली कनेक्शन योजना के लाभ | Benefits of jharkhand electricity connection scheme
इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार नागरिको को लाभ मिलेगा वह कुछ इस प्रकार है –
- घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर बिजली कनेक्शन करा सकेंगे। इसके लिए आपको बाहर बिजली कार्यालय जाने की जरूरत नही
- होगी।
नागरिको की पैसे और समय दोनों की बचत होगी। - कालाबाजारी ओर रोक लगेगी।
झारखंड बिजली कनेक्शन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Jharkhand Bijli Connection Online Apply
झारखंड सरकार ने JBVNL बिजली कनेक्शन को ऑनलाइन तरीके से शुरू करके प्रदेशवासियों के लिए काफ़ी अच्छी खबर दी है। अगर आपके घर मे भी अभी बिजली कनेक्शन नही है तो नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके आसानी से नए झारखंड बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको झारखंड JBVNL की वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस https://jbvnl.co.in/ लिंक से क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है।
- अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको Menu में Consumer Service पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहां पर बिजली सेवा से जुड़े कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको New Connection के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहां 3 विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको क्षेत्र के अनुसार चयन करके आगे बढ़ना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अगर आपके पास login ID है तो लॉगिन कर लेना है। अन्यथा New User पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहां एक फॉर्म की तरह पेज मिलेगा जिसमे पूछी गयी जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और जिला आदि का चयन करना है। और नींचे कैप्चा कोड डालकर Register पर क्लिक कर देना है।
- Register पर क्लिक करते ही आपका यहां एक user name और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसकी मदद से आपको वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करते ही आपको इस वेबसाइट के menu बार मे New Connection का विकल्प मिल जाएगा जहां पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने नए बिजली कनेक्शन से जुड़ा फॉर्म मिल जाएगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भर लेना है। और जरूरी मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- सभी कागज़ात और जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस तरह से आप नए बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- कुछ दिन बाद बिजली संबंधित कमर्चारियों के द्वारा आपके अड्रेस पर बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको[ऑनलाइन] झारखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? | Jharkhand Bijli Connection इसके बारे में बताया है। उम्मीद करती हूँ कि दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
new connection ( lt ) ka matalb kya hai
New canection
New conecion
Batwara connection
MD samsir Ansari road kkni navadih
Csp ke liye kaun sa meter lagana hoga
shop hai to commercial hi lagega
sir new bijali canaction ke liye kitana kharcha ayega
gharelu 2 kilowatt me normal 3000 tak ka kharcha aata hai.
Sir mujhe gharelu upyog k liye knection chahiye kitna kharcha ayega kya kya document s langenge
Aadhar number-608245518530 mobile number 6207473552 Mera Naam Sagar Kumar jila -Chatra. Ghar-gidhaur
हम कनेक्शन भी नहीं लेने सके और मेरा आईडी ब्लॉक हो गया,हुआ कुछ ऐसा की दो बार आधा फॉर्म भरने सके और फोन आने के कारण दोनों बार पूरा फॉर्म भरने नहीं सके अब मेरा आईडी काम ही नहीं कर रहा है
कनेक्शन ले लेते उसके बाद ब्लॉक होता है तब तो ठीक था पहले ही ब्लॉक हो गया बिना पूरा फॉर्म भरे🙏🙏🙏
pripade mitter to jaan le legi kisi din itena jada bill aayega to aam aadmi mar jayega kya kare bataye