मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? Manipur Check Electricity Bill Online

मणिपुर में ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? कोरोना के वजह से काफी लोगों को घर से बाहर जाकर बिजली बिल भरने और देखने की समस्या हो रही जिसकी वजह से लोग बिजली बिल भर नहीं पा रहे हैं| इस ब्लॉग में आप लोगों को बताऊंगी कि आप घर बैठे ऑनलाइन अपने घर का, दुकान का या कहीं और का बिजली बिल कैसे देख सकते हैं|

दोस्तों पहले तो ऐसा होता था कि आपके घर जा जाकर के आपको आपके घर का बिजली बिल दिया जाता था, या आपको आपके घर पर ही बिजली बिल मिल जाता था लेकिन कोविड-19 के लॉकडाउन के चलते कई जगहों पर यह संभव नहीं हो पा रहा है| इसलिए अब हर जगह के लिए ऑनलाइन ही यह ऑप्शन दी जा रही है, जिससे कि आप घर बैठ के अपने बिजली का बिल देख सकते हैं या चेक कर सकते हैं|

मणिपुर बिजली बिल – Check Manipur Bijli Bill online

Logo Real

आप सब तो अच्छी तरीके से जानते हैं आजकल का योग बिल्कुल  डिजिटल हो चुका है, जिसके लिए सरकार  लगभग हर चीज को डिजिटल करने के लिए अपनी अलग अलग  योजनाएं  ला रही है और उन्हें डिजिटल रूप दे रही है ताकि  लोगों को अपने घर से बाहर निकलने की जरूरत कम पड़े|  कोरोना  के वजह से  भारत सरकार अब बिजली बिल को भी ऑनलाइन  देखने और भरने को ही बोलती हैं जिसके बाद मणिपुर सरकार ने भी  मणिपुर बिजली बिल चेक करने और भरने की समस्या  का बिल प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है,  ताकि  मणिपुर के लोगों को कहीं जाना ना पड़े और वह आसानी से अपने घर में बैठकर अपने बिजली बिल को चेक कर सके|

मणिपुर बिजली बिल ऑनलाइन  चेक करने के लिए आवश्यक चीजें –

मणिपुर बिजली बिल ऑनलाइन  चेक करने या भरने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी,  वह है:

  •  उपभोक्ता संख्या Consumer ID
  • कोई पुराना बिजली बिल (अगर आपको उपभोक्ता संख्या   Consumer ID की जानकारी नहीं है)
  • इंटरनेट कनेक्शन

मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें | How to check electricity bill in Manipur

तो अगर आप मणिपुर के हैं और आपको भी अपने बिजली बिल देखने में समस्या हो रही हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करके अपडेट रखें, आप आगे भी गई सारी स्टेप को फॉलो करें और आसानी से अपने बिजली बिल का विवरण चेक करें:

  • सबसे पहले आपको मणिपुर विद्युत विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mspdcl.com/ खोलना है| आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं|
  • वेबसाइट का होम पेज पर जाते ही आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Home/ About MSPDCL/ Consumer Services/ Operations/ Projects  इत्यादि|   अब आपको Consumer Services वाले ऑप्शन  पर क्लिक करना है|

मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? Manipur Check Electricity Bill Online

  • Consumer Services  पर क्लिक करते ही आपको  ढेर सारे ऑप्शन  देखेंगे वहां आपको View Bill  पर क्लिक करना है, View Bill   पर क्लिक करते ही एक अलग पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना उपभोक्ता संख्या Consumer ID  डालना है  और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है|  सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको आपका बिजली बिल निकल कर आ जाएगा|

मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें? Manipur Check Electricity Bill Online

  • इस  आसान से प्रक्रिया से आप  अपना बिजली बिल घर बैठे देख सकते हैं|

Also Read –

                                                    Paytm  मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक करें?

Paytm  ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन है जिसके बारे में लगभग  आप सब कोई जानते  ही होंगे,  लेकिन क्या आप लोगों को यह पता है कि आप Paytm  एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर के साथ-साथ  रिचार्ज,  बिल पेमेंट  आदि जैसे काम आसानी से कर सकते हैं| चलिए देखते हैं Paytm  ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्लीकेशन से मणिपुर बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Paytm एप्लीकेशन को  अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है|
  • Paytm  एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेने के बाद आप इसे अपने फोन में ओपन करें,  जब आप  इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तब आपको इस के होम पेज पर ढेर सारे ऑप्शन के साथ साथ  recharge Payment & bill का  भी ऑप्शन दिखाई देगा,  जहां पर आप को क्लिक कर देना है|

हिमाचल प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें

  • Recharge Payment & bill  पर क्लिक करते ही आपको एक Electricity का  ऑप्शन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है|

हिमाचल प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें

  • जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और प्लीज पेज खुलेगा जहां आपको अपनी बिजली कंपनी और बिजली उपभोक्ता को दर्ज करना होगा|
  •  बिजली कंपनी  और बिजली उपभोक्ता को दर्ज करने के बाद आपको सारे दिए गए जानकारियों को भरना है और आप नीचे दिए गए proceed  बटन पर क्लिक करना है|
  • Proceed  बटन पर क्लिक करते ही आपको आपके मणिपुर बिजली बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी|

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको  Manipur Online Bijili Bill Kaise Check Kare के बारे में सारी जानकारी साझा करने की कोशिश की है,  इस आर्टिकल में मणिपुर  का बिजली बिल कैसे देख सकते हैं बताया गया है|  बिजली बिल देखने के लिए आपको क्या-क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे इस बारे में भी हमने बताया है आशा करते हैं कि आप को इस आर्टिकल के माध्यम से मणिपुर  बिजली बिल के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आप  सफलतापूर्वक अपना बिजली बिल चेक कर चुके होंगे|

Spread the love

Leave a Comment