दोस्तों, ऐसे बहुत से परिवार होंगे। जिन्होंने जल्द ही में नया बिजली कनेक्शन लिया होगा। यदि उस परिवार के सदस्य बिजली बिल का पता करना चाहते हैं, तो उन्हें मीटर में यूनिट को चेक करना होगा। मीटर में उपस्थित यूनिट के माध्यम से आप पता कर सकेंगे, कि आपको कितने बिजली बिल का भुगतान करना है? बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मीटर में यूनिट देखना नहीं आता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां How to check unit in meters? के बारे में जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
बहुत से लोगों को बिजली बिल चेक करने की उत्सुकता रहती है तथा वह जानना चाहते हैं, कि वह प्रत्येक माह कितनी बिजली का उपभोग करते हैं। इस बात का पता कोई भी व्यक्ति अपने मीटर उपस्थित यूनिट की सहायता से ही लगा सकता है। इसीलिए सबसे पहले आपको मीटर में यूनिट चेक करना आना चाहिए। यदि आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा आप सभी को नीचे meter main unit kaise check kare? इसकी प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
विद्युत मीटर क्या होता है? (What is the electricity meter?)
आइए सबसे पहले जानते हैं कि Meter kise kehte hai? क्योंकि इसकी जानकारी भी बहुत लोगों को नहीं होती है। बिजली मीटर को सामान्यतः उर्जामापी या विद्युतमापी के नाम से जाना जाता है। इन सभी मीटर का उपयोग विद्युत ऊर्जा का माप करने हेतु किया जाता है। यह प्रायः किलो वाट घंटा में आशंकित किया जाता हैं। यदि सरल भाषा में समझाया जाए, तो आपकी बिजली की संपूर्ण माप करने का कार्य एक विद्युत मीटर का ही होता है।
मीटर कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of meters are there?)
हर बिजली मीटर में बिजली यूनिट देखने का तरीका अलग होता है। इसीलिए आप सभी को जानना आवश्यक है कि मीटर कितने प्रकार के होते है? यदि हम आपको बताएं, तो मीटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं। इसीलिए आपको तीनों प्रकार के मीटर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
जैसे जैसे मानव प्राचीन काल से आधुनिक काल में प्रवेश करता गया है, वैसे वैसे ही टेक्नोलॉजी बढ़ती गई है। जिसके कारण मीटर में बहुत से बदलाव हुए हैं तथा प्रत्येक मीटर में बिजली यूनिट देखने का तरीका भी अलग है। यदि आप तीनों प्रकार के बिजली मीटर का विवरण जानना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा नीचे आपको इसके बारे में बताया जा रहा है।
1.इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर (Electro mechanical electricity meter?)
इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर का उपयोग आज के समय से लगभग 25 – 30 साल पहले किया जाता था। आज के आधुनिक समय में इन मीटर का इस्तेमाल बहुत ही कम हो जो गया है। पहले के समय में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सुविधा उपलब्ध थी। उन क्षेत्रों में इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर का उपयोग किया जाता था। परंतु आज के आधुनिक युग में ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत विकास हुए हैं, जिस कारण इन मीटर का उपयोग बेहद कम हो गया है।
यदि इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर की बात करें, तो इसके अंतर्गत आपको एक काटा देखने को मिलता है। जो चुंबकीय प्रक्रिया के माध्यम से ही हिलता डोलता है अर्थात हम कह सकते हैं, आप अपने घर में जितनी भी बिजली का उपयोग करेंगे। उसके अनुसार ही इस मीटर में यूनिट की गणना कर दी जाएगी।
2. इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर (Electronic digital meters)
इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर का उपयोग आज के समय में शहरी क्षेत्रों में बहुत किया जाता है। यदि इन मीटर की बात की जाए, तो इन मीटर में आपको एक डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसमें आपको बिजली यूनिट दिखाई देती है, इस डिस्प्ले पर आपको आपके द्वारा खर्च की गई बिजली का डाटा विवरण देखने को मिलता है।
3. स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Smart electronic meters)
स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर का उपयोग आज के समय में भारत के बड़े शहरों जैसे:- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में किया जाता है। सरकार के मीटर में आपके बिजली बिल का उपभोग डाटा आपकी बिजली मीटर से ही जाता है। जिसके बारे में आप जानकारी अपने मीटर की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर आपको बड़े बड़े उद्योग संस्थानों में भी देखने को भी मिलेंगे।
मीटर में बिजली यूनिट क्यों चेक करनी चाहिए? (Why should the power unit check the meters?)
अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा, कि आखिर मीटर में बिजली यूनिट क्यों चेक करनी चाहिए? यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आपको इसके बारे में यहां बताया गया है। प्रत्येक घर में लोगों को मीटर में बिजली यूनिट चेक करनी चाहिए। ताकि उन्हें इस बात का पता लग सके, कि उनका बिजली बिल कितना आया है?, पहले उन्होंने कितना बिजली बिल चुकाया था? साथ ही साथ नया जो बिजली बिल आया है, वह कितनी यूनिट का है। इन सब की जानकारी आप सभी प्राप्त कर सकेंगे। जब आपको मीटर में बिजली यूनिट देखना आता होगा।
जिन लोगों को बिजली मीटर में से यूनिट चेक करना नहीं आता है। वह लोग इस बात का पता नहीं लगा पाते हैं कि उन्हें हर महीने कितना बिजली बिल दिया जा रहा है। यदि आप बिजली मीटर के अंतर्गत यूनिट देखना सीख जाएंगे। तो आप अंदाजा लगा सकेंगे, कि आपको प्रतिमाह मिलने वाला बिजली बिल सही है या नहीं। इसके बाद आप आने वाले सभी बिलों का पता लगाने में सक्षम हो सकेंगे। इसीलिए सभी लोगों को मीटर में बिजली यूनिट चेक करने की आवश्यकता पड़ती है।
मीटर में संकेतिक चिन्ह का मतलब क्या होता है? (What is the meaning of the symbol in meters?)
हम सभी के घर पर बिजली मीटर लगे होते हैं। जिसके अंतर्गत आपको बहुत से सांकेतिक चिन्ह देखने को मिलते हैं। यदि आपको इन सांकेतिक चिन्ह का मतलब नहीं पता है, तो आप बिजली मीटर में से बिजली बिल का पता लगाने में कभी भी सक्षम नहीं हो सकेंगे। इसीलिए आपको मीटर में सांकेतिक चिन्ह का मतलब पता होना आवश्यक है। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे What is the meaning of the symbol in meters? के बारे में बताया गया है, कि यदि आप यह संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- 1000 watt जब आपके मीटर पर दिखाई देगा तो इसका मतलब 1 unit होता है।
- KWh आप सभी का प्रतिमाह बिजली बिल इसके डाटा के आधार पर ही आता है।
- V, इस चिन्ह के माध्यम से आपको वाले इस्तेमाल होने वाली वोल्टेज के बारे में पता चलता है।
- KVA, यह अपेरेंट पावर यूनिट होती है।
- KVAH अप्रेंट एनर्जी के नाम से जाना जाता है।
- MD, एमडी के द्वारा वह डांटा दर्शाया जाता है, जिसके माध्यम से पता लगता है कि आपके घर में 1 घंटे के अंतर्गत कितनी बिजली खर्च हुई है।
- A, इस चिन्ह के माध्यम से आप घर में करंट कितनी बिजली का उपभोग कर रहे हैं। इस बात की जानकारी दर्शाई जाती है।
- PF, पीएफ चिन्ह एसी करंट के रियल पावर और अपेरेंट पावर के अनुपात को दर्शाता है।
- यदि आप ऊपर दिए गए चिन्हों को सही तरह समझ पाएंगे। तभी आप मीटर में से यूनिट चेक कर सकेंगे।
मीटर में बिजली यूनिट कैसे चेक करें? (How to check units in meters?)
यदि आप सभी लोग जानना चाहते हैं कि आप लोग मीटर में बिजली यूनिट कैसे चेक करेंगे? तो आपको इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। यह जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। परंतु हमारे द्वारा आप सभी की सहायता करने हेतु नीचे How to check units in meters? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- आप सभी को सबसे पहले अपने घर में लगे मीटर के पुश बटन को दबाना होगा। इस बटन को आप तब तक दबाएंगे, जब तक आपके सामने बिजली बिल का विवरण प्रदर्शित नहीं होने लगता।
- बिजली बिल के डाटा के रूप में आपके सामने संख्या प्रदर्शित होगी। जिसके आगे KWh अवश्य लिखा होगा। इसी के आधार पर आपकी पिछली तथा वर्तमान रीडिंग कितनी है? इस बात का पता चलता है।
- इसी के आधार पर आपको अपने बिजली बिल की गणना करनी होगी।
- बहुत से मीटर में पुश बटन नहीं होता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने मीटर की डिस्प्ले पर देखना होगा। जहां पर आपको किलो वाट का एक संकेतिक चिन्ह दिखाई देगा। इसके आधार पर ही आप अपने बिजली की खपत का संपूर्ण विवरण लिख सकते हैं।
- इस प्रकार आप ऊपर दी गई संपूर्ण प्रक्रिया के अनुसार अपने बिजली मीटर में से बिजली की यूनिट चेक कर सकते हैं।
मीटर में बिजली यूनिट कैसे चेक करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. मीटर क्या होता है?
Ans:-1. मीटर को विद्युत मापी तथा ऊर्जा मापी के नाम से भी जाना जाता है अर्थात हम कह सकते हैं कि मीटर का उपयोग घर में इस्तेमाल की जा रही विद्युत को मापने हेतु किया जाता है। आज के समय में यह मीटर प्रत्येक घर में उपस्थित होते हैं।
Q:-2. मीटर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans:-2. जैसे-जैसे मानव प्राचीन काल से आधुनिक समय में प्रवेश करता गया, वैसे वैसे टेक्नोलॉजी भी विकसित होती गई। जिसके कारण विभिन्न प्रकार के मीटर प्रयोग में आते गए। मीटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं। इलेक्ट्रोमैकेनिकल मीटर, इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल मीटर और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर।
Q:-3. महानगरों में कौन से मीटर का इस्तेमाल किया जाता है?
Ans:-3. महानगरों जैसे:- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता आदि के अंतर्गत स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मीटर का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इन मीटर को आप बड़े बड़े उद्योग संस्थानों में भी देख सकते हैं।
Q:-4. बिजली यूनिट चेक करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
Ans:-4. यदि कोई व्यक्ति घर पर रहकर अपने बिजली बिल का पता करना चाहता है। तो इसके लिए उसे बिजली यूनिट चेक करना आना चाहिए। इसके बिना वह व्यक्ति किसी भी हालात में बिजली बिल चेक नहीं कर सकता है।
Q:-5. 1000 वाट में कितने यूनिट होती है?
Ans:-5. हमारे घर पर लगने वाले मीटर के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के सांकेतिक चिन्ह देखने को मिलेंगे। जिनमें से एक 1000 watt होता है, यह 1000 वॉट एक यूनिट के बराबर होता है।
Q:-6. मीटर में बिजली यूनिट कैसे चेक करें?
Ans:-6. मीटर में बिजली यूनिट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर आपको How to change electricity unit in meters? के बारे नहीं बताया गया है। इसके माध्यम से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):- हमारे द्वारा आज आप सभी को इस लेख के अंतर्गत How to check unit in meters? के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है। यह जानकारी उन सभी लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। जो अपने मीटर की सहायता से अपने बिल की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें बिल की जानकारी प्राप्त करने से पहले मीटर की यूनिट देखना आना चाहिए।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को अपने सभी सभी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।