Mizoram Online Bijili Bill Kaise Check Kare? :- मिज़ोरम भारत का एक सुंदर और आकर्षण पूर्ण राज्य है जो 21081 km² में फैला हुआ है जहां लगभग 12 से अधिक जनसंख्या निवास करती है। ये पहाड़ी राज्य है, जिस कारण यहां निवास करने में वाले लोगों के लिए अपना जीवन यापन करने के लिए बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ता है।
इसलिय मिज़ोरम सरकार द्वारा हमेशा से ही हर उस कोशिश को पूरा किया जाता है जिससे प्रदेश के लोगों के जीवन सुखी और सुविधापूर्ण बनाया जा सके। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए मिज़ोरम सरकार द्वारा बहुत से कामों का डिजिटलीकरण किया गया है जिसमें बिजली बिल एक विषय मुद्दा है, क्योंकि मिज़ोरम सरकार द्वारा अब बिजली जांच करने के प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से शुरू करवा दिया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी शेष बिजली बिल जानकारी को प्राप्त कर सकता है।
जब कि आज से कुछ समय पहले लोगों को बिजली बिल से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता था। जिससे उनका बहुत सा समय और पैसा बर्बाद होता था। तो आइये Online Bijli Kaise Check करें के बारे में विस्तार से जानते है –
मिज़ोरम बिजली बिल – Mizoram Electricity Bill
अगर आप मिज़ोरम प्रदेश में निवास करते है तथा बिजली उपभोक्ता है तो बिजली बिल के बारे में आवश्यक जानते होंगे क्योंकि हर बिजली उपभोक्ता को हर महीने कुछ राशि का भुगतान बिजली बिल के रूप में करना होता है। लेकिन बिल को जमा करने तथा शेष बिजली बिल का पता करने में आ रही प्रदेश समस्यों को देखते हुए। मिज़ोरम प्रदेश द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल जांच प्राक्रिया को शुरू कर दिया है। जहाँ से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से चेक कर सकता है तथा उसका भुगतान भी कर सकता है।
इसके साथ ही इस ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से विभाग से जुड़े कार्यालयों में हो रही धांधलेबाजी में भी कमी आएगी और कार्यालयों में भीड़ भी कम जमा होगी। जिससे विभाग से जुड़े अधिकारीयों पर काम का दबाब भी कम होगा।
मिज़ोरम बिजली बिल के लिए ज़रूरी दस्तावेज – Documents required for Mizoram electricity bill
यदि आप बिजली बिल की जांच करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –
- बिजली बिल की जांच करने के लिए आपको उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) की आवश्यकता होगी।
- अगर आप बिजली बिल का भुगतान भी करना चाहते है, तो आपके पास ऑनलाइन भुगतान करने का कोई साधन जैसे – Internet Banking, Debit / Atm Card आपके पास उपलब्ध होना चाहिए।
- इन सब के अलावा आपके पास एक तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और एंड्रोइड डिवाइस भी उपलब्ध होना चाहिए।
बिजली बिल उपभोक्ता संख्या कहाँ से प्राप्त करें?
मिज़ोरम बिजली बिल की जांच करने के लिए आपको उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) की आवश्यकता होगी। लेकिन हर व्यक्ति को अपनी उपभोक्ता संख्या के बारे में जानकारी नहीं होती है और अगर व्यक्ति के उपभोक्ता संख्या नहीं होगी तो वह किसी भी तरह से बिजली बिल का पता नहीं कर सकता है, तो आपको बता दें कि अगर आपके पास विभाग द्वारा जारी किया गया कोई पुराना बिजली बिल है तो आपको ये उस पर देखने को मिल जायेगा इसके अलावा आप 1912 पर कॉल करके या अपने नज़दीकी बिजली घर पर जाकर भी इसे प्राप्त कर सकते है।
घर बैठे मोबाइल से मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? – How to check Mizoram electricity bill online
यदि आप मिज़ोरम बिजली बिल की ऑनलाइन माध्यम से जांच करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे दिये गए पॉइंट्स को Step By Step फॉलो कर सकते है –
Step.1 इसके लिए आपको सबसे पहले Mizoram Power Bill Online Payment की https://powerbilling.mizoram.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step.2 जिसका होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। जहां आपको Consumer Number को दर्ज करना होगा
Step.3 और फिर I Am Robot के ऊपर क्लिक करके Submit कर देना है।
Step.4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मिज़ोरम बिजली बिल खुल जायेगा।
पेटीएम द्वारा बिजली बिल की जांच कैसे करें?
अगर पेटीएम उपभोक्ता है तो आपको बता दें कि आप इसकी मदद से भी मिज़ोरम बिजली बिल की जांच कर सकते है, जिसके लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो कर सकते है।
Step.1 इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी डिवाइस में पेटीएम को डाउनलोड करके ओपन लर लेना है।
Step.2 जिसके बाद स्क्रीन पर Recharge & Pay Bills का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
Step.3 क्लिक करने के बाद आपको Electricity के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step.4 इसके बाद आपके सामने भारत में बिजली प्रोवाइड कराने वाली सभी कंपनियों की।लिस्ट खुल जायेगी।
Step.5 जिसमें से आपको उस कंपनी की खोज कर चयन करना है जो आपके क्षेत्र में बिजली प्रोवाइड कराती है।
Step.6 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
Step.7 जहां आपको Consumer Number को दर्ज करना होगा तथा प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
Step.8 ऐसा करते है आपका बिजली बिल आपकी।स्क्रीन पर खुल जायेगा
फ़ोन पे द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करें?
अगर आप Phone pe User है तो आप इसकी मदद से भी मिज़ोरम बिजली बिल की जांच कर सकते है, जिसके लिए नीचे दी गयी Steps को फॉलो कर सकते है. जो कि निम्न है –
Step.1 इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोन पे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
Step.2 जिसके बाद आपको स्क्रीन पर Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
Step.3 अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जहां आपको उस कंपनी का चयन करना है, जो आपके क्षेत्र में बिजली प्रोवाइड कराती है।
Step.4 इसके बाद आपको अगले पेज पर Consumer Number को दर्ज करना होगा तथा सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
Step.5 क्लिक करने के बाद आपके बिजली बिल से जुड़ा1 विवरण आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको Mizoram Online Bijili Bill Kaise Check Kare? इसके तरीको में स्टेप बाई स्टेप जानकारी का साझा किया है। आशा करते है कि आपको इस लेख में मिज़ोरम बिजली बिल चेक करने की पूरी जानकारी मिल गयी होगीं और आप सफलतापूर्वक अपना बिजली बिल चेक कर चुके होंगे।