मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ? | एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना

मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ?:- मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य जो क्षेत्रफल के अनुसार भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। जहां पर लगभग 7 करोड़ लोग निवास करते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर अपने प्रदेश में निवास करने वाले नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करते रहते हैं ताकि उनके जीवन को सरल और सुख में बनाया जा सके।

आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसे ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य रूप से राज्य की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना का नाम एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत आप राज्य का कोई भी व्यक्ति जिसके घर में बिजली कनेक्शन नहीं है। वह फ्री में अपने घर में बिजली कनेक्शन करा सकता है।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी तक लोगों को बिल कनेक्शन कराने के लिए सरकारी दफ्तर या बिजली संबंधित कार्यालय जाना होता था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस योजना के अंतर्गत MP Bijili Connection कराने की सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया है। लेकिन अभी लोगों को मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ? और एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना | Mp free electricity connection scheme

मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ 

एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी घरों तक बिजली पहचाने का कार्य किया जाएगा। सर्वे के अनुसार प्रदेश में ऐसे काफ़ी ग्रामीण इलाके हौ जहां बिजली सप्लाई नही जा पा रही है।

प्रदेश सरकार ने इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतगर्त ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुँचाने के लिए केबिल बिछाने का काम शुरु करवा दिया है। तो अब अगर आप भी प्रदेश के नागरिक है और अभी आपके घर बिजली कनेक्शन नही है, तो आप वहर बैठे MP Bijli Connetion Online Apply कर सकते है। जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। आप दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए आसानी से इस योजना के अंतगर्त अपने घर मे फ्री बिजली कनेक्शन करा सकते है।

एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना उद्देश्य | Mp free electricity connection scheme purpose

मध्य प्रदेश में काफ़ी ऐसे ग्रामीण इलाके है जहां पर बिजली सप्लाई न होने के कारण घरों तक बिजली नही पहुँच पॉय रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए ही एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंचाने के साथ – साथ घरों को फ्री में बिजली कंनेशन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी घरों को बिजली मिल सके। यही सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है।

बिजली कनेक्शन कराने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Documents required for providing electricity connection

बिजली कनेक्शन कराने के लिए आपके पास नीचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना जरूरी है –

  • बिजली कनेक्शन कराने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • अगर प्रदेश के नागरिक एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत कनेशन लेना चाहते है तो इसके लिए राशन कार्ड अनिवार्य है।
  • राज्य के नागरिक होने के नाते निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होगा।
  • दो पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना के लाभ | Benefits of MP free electricity connection scheme

इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार नागरिको को लाभ मिलेगा वह कुछ इस प्रकार है –

  • एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत नागरिको को फ्री बिजली कनेशन दिया जाएगा।
    घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर बिजली कनेक्शन करा सकेंगे। इसके लिए आपको बाहर बिजली कार्यालय जाने की जरूरत नही होगी।
  • नागरिको की पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • कालाबाजारी ओर रोक लगेगी।

एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना | मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ?

एमपी सरकार के द्वारा शुरू की गई यह काफी अच्छी योजना है इससे प्रदेश के सभी घरों को बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे। और राज्य के नागरिक प्रकाश के उजाले में अपना जीवन यापन कर सकेंगे। तो अगर दोस्तो अगर आप भी उन लोगो मे से है जिनके घर बिजली कनेक्शन नही है तो आप नींचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके घर बैठे MP Bijli Connection के लिए अप्लाई कर सकते है, और घर के लिए बिजली कनेक्शन ले सकते है। तो चलिए जानते है –

  • बिजली कनेक्शन कराने के लिए सबसे पहले आपको https://saubhagya.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएंगे।
  • वेबसाइट के होमेपेज पर आपको मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन योजना का लिंक मिलेगा जहां पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन से जुड़ा एक फॉर्म मिलेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही प्रकार से भर लेनी है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ो को इस फॉर्म में अपलोड कर देना है। और नीचे सबमिट बटन ओर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कट देना है।
  • बस अब आपका बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हो जाएगा। और कुछ दिन बाद बिजली संबंधित कमर्चारियों के अनुसार आपके घर बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना क्या है? और मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन कैसे कराएँ? इसके बारे में बताया है। उम्मीद करती हूँ कि दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

Spread the love

Comments (38)

  1. जगदीश कुशवाह मोबाइल नंबर कुवे का कनेक्शन करवाना है स्थाई कनेक्शन 3 एचपी का कौन से 200 मीटर दूर है कुआं

    Reply
    • आपके एरिया में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

      Reply
  2. अगर पिता ओर बेटा अलग रहता है तो पिता का बिल बकाया होने पर बेटे को विधुत कनेक्शन मिल सकता है या नहीं

    Reply
  3. मुझे बिजली ट्रांसफार्मर को रखबाना है तो बताइए कि यह योजना कब से चालू हो रही है मुख्यमंत्री ट्रांसफॉर्म योजना

    Reply
  4. मेरे घर के लिए न्यू कैनशन लेना है कितना पेमेंट लगता है

    Reply
  5. शहरी इलाके से ग्रामीण इलाके में मीटर ट्रांसफर कराना है स्वयं के नाम से कैसे करें

    Reply
  6. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 3 किलो वाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा जमा करना होगा

    Reply
  7. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 3 किलो वाट बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा जमा करना होगा शहरी क्षेत्र में पोल बगैरा पहले से लगा हुआ है

    Reply
  8. If my uncle arrange to make khasra in thier name . We are living last 40 years , how we take Temporey connection. My uncle is not giving consernt..our name is not in khasra. They arrange to disconnect my father name connection.
    What we will do

    Reply
  9. Meri colony me private transformer rakha hua hai jiska per reading 13/14rupees aata hai me chahta hu ki colony ki transformer bijli vibhag ke under kar di jaaye

    Reply
  10. SIR YADI FATHER KE NAME SE CONNECTION HAI AUR BETA ALAG USI GHAR ME RAHTA HO TO BETA KE NAME SE CONNECTION MIL SAKTA HAI ?

    Reply
  11. Sir mujhe Ghar ke liye bijlee conection aplay karna he kese Karu
    Bijli office me pese mangte he
    Jabki sobhagy yojna se free ho jata he

    Reply
  12. मुझे नया बिजली कनेक्शन लेना है बिजली विभाग वाले 5000 रूपिये मांग रहे है
    मैंने कहा की मुफ्त बिजली कनेक्शन चाहिए सर तो वो भड़क गए, कहा कि बिना पैसों के काम नहीं होगा

    Reply

Leave a Comment