बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क – Electricity connection fee In Hindi

बिजली कनेक्शन के लिए टोल फ्री नंबर, बिजली कनेक्शन काटने के नियम 2023, बिजली कनेक्शन लिस्ट 2023, दुकान के लिए बिजली कनेक्शन, बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क, बिजली+कनेक्शन+के+बारे+में+जानकारी, घरेलू बिजली कनेक्शन के नियम, कमर्शियल बिजली कनेक्शन प्राइस UP 2023, बिजली कनेक्शन के लिए शपथ पत्र

जब भी आप कोई नया घर मकान या फिर कोई व्यवसाय स्थापित करते हैं, तो आपको बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होती है। बिजली एक आवश्यक चीज है जो जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है। हर घर में कम से कम एक कनेक्शन की आवश्यकता जरूर होते हैं। कई घरों में एक से अधिक कनेक्शन की आवश्यकता पड़ जाती है। कनेक्शन की आवश्यकता तो हर किसी को रहती है। लेकिन लोगों को कनेक्शन कराने को लेकर भ्रम भी काफी ज्यादा रहता है। कनेक्शन कराने की बात सामने आते ही लोग काफी टेंशन में आ जाते हैं। लोगों को उचित जानकारी एवं भागदौड़ से परेशान हो जाते हैं।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क – Electricity connection fee In Hindi

लोगों के दिमाग में एक ऐसी छवि बन गई है कि कनेक्शन कराना एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है। कनेक्शन कराना आसान नहीं है। कनेक्शन कराने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। और वैसे भी काफी खर्च करने पड़ेंगे।

लेकिन आज अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही है। पहले काफी भागदौड़ एवं कनेक्शन कराने में मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन आज आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर के 7 दिनों के अंदर बिना किसी भागदौड़ के अपना कनेक्शन करा सकते हैं। कनेक्शन आप घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके करा सकते हैं। लेकिन कनेक्शन कराने से संबंधित एक महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि कनेक्शन कराने में आखिर कम से कम कितने पैसे खर्च होंगे? यह पैसे आप कैसे भुगतान करेंगे।

आपको ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा अथवा ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। या फिर आपको कनेक्शन बिजली कनेक्शन लेने के से पहले शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। अथवा कनेक्शन होने के बाद शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगे। यहां पर हर तरह के अलग-अलग कनेक्शन की के शुल्क के बारे में आपको जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है, और अपने कनेक्शन के प्रकार के अनुसार शुल्क की जानकारी प्राप्त करना है।

शहरी क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क

ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बिजली बिजली का की खपत ज्यादा है। शहरी क्षेत्रों में टीवी फ्रिज कूलर एवं अन्य बिजली के उपकरण काफी मात्रा में उपलब्ध रहते हैं। जिसके कारण शहरी क्षेत्रों में बिजली की आवश्यकता है। सबसे ज्यादा पड़ती है शहरी क्षेत्रों में यदि 1 घंटे के लिए भी बिजली की कटौती की जाती है। तो लोगों में काफी असहजता देखने को मिलती है। ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क - Electricity connection fee In Hindi

साथ ही कई प्रकार के खर्च भी ज्यादा होते हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में बिजली कनेक्शन में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा खर्चा भी आता है। यहां पर टैक्स की दर भी ज्यादा रहती है, एवं अन्य चार्जेस भी ज्यादा रहते हैं। जिसके कारण शहरी क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन कराना थोड़ा सा महंगा हो जाता है। शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के कनेक्शन कराने के शुल्क को आप नीचे दी गई टेबल के अनुसार अच्छे से समझ सकते हैं –

 क्र0सं0 
   श्रेणी
 
        प्रोसेसिंग शुल्क 
     
           
 जमानत राशी (प्रति कि०वा०)
     
सिस्टम लोडिंग चार्ज (प्रति कि०वा०)
 फिक्स चार्ज 40 मीटरलाइन तक    
 कुल राशी
1234567
   घरेलू पंखा बत्ती 
11 कि०वा० बीपीएल101450/-1460/-
2  1 कि०वा० सामान्य50350/-150/-1450/-2000/-
3  1 कि०वा० से  5 कि०वा० तक100350/-200/-1450/- 
4  5 कि०वा० से   25 कि०वा०200350/-300/-7725/- 
   (ब)        वाणिज्यिक
1  1 कि०वा०501000/-150/-1450/-2650/-
2  1 कि०वा० से अधिक  5 कि०वा० से कम1001000/-200/-1450/- 
3  5 कि०वा० से   25 कि०वा० तक2001000/-300/-7725/- 

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की खपत काफी कम रहती है विभाग के द्वारा भी काफी कम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही एक साथ में भी काफी चोट मिलती है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में बिजली कनेक्शन कराने में थोड़े कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के कनेक्शन के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल के अनुसार समझ सकते हैं –

 क्र0सं0 
   श्रेणी
 
        प्रोसेसिंग शुल्क 
      
           
 जमानत राशी (प्रति कि०वा०)
     
सिस्टम लोडिंग चार्ज (प्रति कि०वा०)
 फिक्स चार्ज 40 मीटरलाइन तक    
 कुल राशी
1234567
   घरेलू पंखा बत्ती 
11 कि०वा० बीपीएल10800/-810/-
2  1 कि०वा० सामान्य50350/-150/-800/-1350/-
3  2 कि०वा०100350/-200/-800/-2000/-
33 कि०वा० से 4 कि०वा०100350/-200/-1450/- 
4  5 कि०वा० से   25 कि०वा०200350/-300/-7725/- 
   (ब)        वाणिज्यिक
1  1 कि०वा०501000/-150/-800/-2000/-
2  2 कि०वा०1001000/-200/-800/- 
3  2 कि०वा० से   5 कि०वा० तक1001000/-200/-1450/- 
   (स)निजी नलकूप
15 कि०वा० से कम100300/-200/-6025/- 
25 कि०वा० से अधिक200300/-300/-7725/- 

बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को फ्री बिजली कनेक्शन –

वैसे तो बिजली कनेक्शन कराने के लिए आपको विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को बिजली कनेक्शन में छूट प्रदान की जाती है। साथ ही उन्हें बिजली भी सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाती है। बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उन्हें बिजली भी निर्धारित सामान्य दर से कम दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त क्या अन्य भी कोई शुल्क का भुगतान करना पड़ता है?

यह एक महत्वपूर्ण सवाल है और अक्सर लोग इसके बारे में पूछते रहते हैं। कि निर्धारित शुल्क विभाग द्वारा वसूला जाता है। उसके अतिरिक्त भी क्या उन्हें कोई शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। वैसे नियम के अनुसार निर्धारित शुल्क के अन्य अतिरिक्त अन्य कोई भी शुल्क का भुगतान आपको नहीं करना पड़ता है। लेकिन बिजली विभाग में अधिकतर प्राइवेट कर्मचारी कार्य करते हैं। जो कनेक्शन इंस्टॉलेशन के टाइम किसी न किसी तरीके का बहाना बनाकर आपसे कुछ ना कुछ से अतिरिक्त शुल्क की मांग करते हैं।

लोग भी अपनी भागदौड़ एवं असुविधा से बचने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर देते हैं। लेकिन यह ऑप्शनल होता है। कोई भी कर्मचारी आप पर कोई दबाव नहीं बना सकता है। साथ ही ना ही आपको या शुल्क भुगतान करने के लिए विवश कर सकता है। यदि आप से कोई अनैतिक शुल्क की डिमांड करता है, तो आप उसकी लेकर शिकायत भी विभाग में कर सकते हैं जिसके कारण उसकी नौकरी भी जा सकती है।

बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क से जुड़े सवाल जवाब –

बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। आप अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?

बिजली कनेक्शन लेने में न्यूनतम 2500 का खर्च आता है। जिसमें ₹100 ऑनलाइन आवेदन करने के जमा होते हैं, ₹200 के आसपास एफिडेविट आदि में खर्च होते हैं। साथ ही 2100 रुपए के आसपास कनेक्शन इंस्टॉलेशन का चार्ज देना पड़ता ।

घरेलू बिजली कितने रुपए यूनिट?

घरेलू बिजली ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट की दर से 150 यूनिट तक मिलती है। 150 से ऊपर खर्च करने पर ₹6 प्रति यूनिट की दर से चार्ज किया जाता है।

फ्री बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा?

फ्री कनेक्शन लेने के लिए आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे फ्री कनेक्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग राज्यों में सरकार द्वारा अलग-अलग तरह की योजना संचालित की जा रही हैं।

ऊपर आर्टिकल में आपको बिजली कनेक्शन लेने के लिए शुल्क के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। यदि आपको इससे जरूरी कोई समस्या हो या आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके सवालों का जल्दी जवाब दिया जाएगा ।। धन्यवाद ।।

Spread the love

Comments (83)

  1. मेरे घर तक पल से दूरी अधिक होने के कारण एक अतिरिक्त खंभा लगेगा, इस पर होने वाला खर्च कौन वहन करेगा।

    Reply
    • Me Anand gujrat se hu mere pass resan kad he bol nahi he to muje kitna kharcha lagega bijli kaneksan lene k liye

      Reply
  2. Main Haryana block kundarki Tahsil Bilari Jila Muradabad Uttar Pradesh gaon ka Rahane wala hun Hamare Yahan per art connection hone ke bavjud bhi bijali ka khamba Pol Nahin Laga Hai jabki Gali Mein pratyek Parivar ke pass Vidyut connection hai Fir Bhi khamba Aaj Tak Nahin Laga Hai Yahi Sahab ko bolate bolate Ham tang a chuke hain aur aap hi Hamen bataen ki Ham Kya Karen tatha ji Sahab ko Likhit mein bhi de chuke hain Kai bar Fir Bhi khanbha yani Pol Abhi Tak Nahin Laga Hai jisse line Puri Gali Mein lagbhag 150 meter ki line Keval Lagani padati hai aur Bandar Aaye Din usko todte rahte hain कभी-कभी To Barish Ke Mausam Mein Kisi ke Makan mein current bhi a jata hai jisse Ladai Dange aapas Mein hone Lagte Hain kripya Hamari samasya ka Samadhan Karen aur Hamari Gali Mein Ham Bhi lagwane ki kripa Karen dhanyvad

    Reply
  3. मैने पोल शिफ्ट करने के लिए पैसा जमा करवा दिया है मेरा पोल लगने पर ही मुझको बिजली कनेक्शन दिया जायेगा मेरा पोल शिफ्ट कितने समय में हो जाएगा कृपया मुझे बताना ।

    Reply
  4. Jewar town me new connection ka kitna kharcha hoga, government fees to lagbhag 3500/- hai online. Application and affidavits ke sath. But mujhe pta lga hai ki total estimate bnega or lagbhag 16000/- jama karne pdenge. To ye kis liye.

    Reply
  5. बिहार ग्रामीण cs canection लेने में कुल कितना रकम विभाग को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ता है और महीने में जो बिल आएगा उसमें कितना रकम कनेक्शन का जुट कर कितने महीने तक आएगा।

    Reply
  6. बिहार ग्रामीण क्षेत्र में CS canection में एजेंसी के द्वारा कितना मीटर तार दिया जाता है

    Reply
  7. Sar Mai kanpur Galla Mandi division me connection ke liye gya lekin connection rejected kr diya bole 40 miter se adhik duri par connection nhi milega 2 sal se presan hu kya kru please sar bataiye

    Reply
    • 40 मीटर से अधिक दुरी पर विभाग द्वारा कनेक्शन नही दिया जा सकता है . इसके लिए आपको एक खम्भे का खर्चा करके लगवाना होगा.

      Reply
  8. यदि कोई महिला अपने आवास पर कोई व्यवसाय संचालित करे तो उसे बिजली का कनेक्शन (आवासीय या व्यवसायिक) कोनसा लेना चाहिए

    Reply
  9. लघु उद्योग ग्रामीण में 300 मीटर से खम्भे लगने है।इनका खर्च कितना आयेगा। राजस्थान में

    Reply
  10. हमारे यहां के जे ई कनेक्शन देने के लिए परेसान कर रहे दूसरे को 500 मीटर तक केबल खिचे है
    हमारे लिए estimate बनाने के लिए बोलते है
    1 kva domestic क्या करे कृपया बताये

    Reply
      • नॉर्मल 2 किलो वाट का कनेक्शन में 2500 के आसपास का खर्च आता है या खर्चा अलग अलग राज्य में अलग-अलग भी हो सकता है । इसके साथ ही यदि किसी योजना के अंतर्गत कनेक्शन हो रहा है तो उस योजना के जो भी नियम होंगे वह लागू होंगे ।

        Reply
  11. सर जे ई साहब ट्रांसफार्मर और 5 खंभा का इस्टमेट
    बनाने के लिए बोले है कितना खर्च आयेगा
    जिला _अमेठी उत्तर प्रदेश

    Reply
  12. मेरे एक भाई के बिजली लगी हुई है,अब हमारी रोज रोज की लड़ाई के कारण मैं अपना मीटर अलग लगवाना चाहता हु कृपा मदद करे कि काम बिना किसी दलाल के हो जाए।विपिन शर्मा, m,n,870475,shahdara Delhi 32

    Reply
  13. Hamare pass rasancard nahi hai to ham apply kr sakate hai aur kitana kharch aaye 1 kb ka aur 2 kb ka sahari chetar ne shajanpur up me karana hai

    Reply
    • शहरी क्षेत्र में 2 किलो वाट कनेक्शन में ₹2500 तक का खर्च आएगा । राशन कार्ड नहीं है फिर भी आप नॉर्मल बिजली कनेक्शन ले सकते हैं ।

      Reply
  14. Sir mera pas AC ; collar; Freeze he to mujhe kitna word Miter lagabana chai Bo Kitna rupees lagega Rural connection;; Mera 1 kva mitar lga he mujhe bohot planty lagrahe please sir bataye

    Reply
  15. सर मैं अपने गांव में छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाता हूं और इसके लिए मुझे नया बिजली कनेक्शन करवाना है तो क्या इस स्थिति में मुझे फ्री बिजली कनेक्शन मिल सकता है यदि नहीं तो क्या मुझे एक न्यूनतम राशि में बिलजी कनेक्शन मिलने को संभावना है जैसे 300रु. से 500रु. तक में । यदि ऐसी सुविधा इस आने वाले भीषण गर्मी में मुझे बिजली विभाग द्वारा मिल जाती है तो मैं उनका बहुत आभारी रहूंगा । सर पिछली गर्मी में पढ़ते समय बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी। कृयपा करके इसका कोई सरल उपाय बताए। Please sir. Mera mob. No. 8005211062 hai. यदि आप मुझे काल करके इसका कोई उपाय बताएं तो आपकी बड़ी महरबानी होगी सर। प्लीज सर मैं एक गरीब परिवार से हूं। मेरी मदद कीजिए।

    Reply
    • कोचिंग सेंटर के नाम पर यदि आपको अपना बिजली कनेक्शन करवाएंगे तो आपका कमर्शियल कनेक्शन ही होगा । कमर्शियल कनेक्शन में किसी प्रकार की कोई छूट का लाभ नहीं दिया जाता है ।

      Reply
  16. सर
    HVDS योजना में अगर शहरी क्षेत्र में चार घर, प्रति घर दो किलोवाट का CONNECTION लेना चाहें, तो क्या प्रत्येक घर की दूरी चालीस मीटर अधिकतम होना आवश्यक है या अधिक दूरी पर भी हो सकता है, जबकि संपूर्ण खर्च हम सभी वहन करने के लिए तैयार है।

    Reply
  17. Niji nulkoop ka connection Lena hai extra Line ki jarurat nahi hai tab kitna paisa lagega Uttar parades RAMPUR

    Reply
  18. ghaziabad christian nagar se bola raha hu sir mujhe 30 din se jyada ho gaye mujhe bijliya connection nahin de rahe mai bahut pareshan hun main naya makan banaa raha hun maine front ka gate lagva diya or front ka plaster karva diya or bathroom banva diya or ek room hai kekin mujhe bijali connection nahin de rahe

    Reply
  19. Me rajasthan se hu, mene abhi kuchh dino pahle naye flat ke liye, naye vidhyut connection ke liye apply Kiya tha, to unhone mujhse 28000/ rs ka demand jari kiya or kaha ham iski bakayda raseed denge, jabki meri building me baki logo ke 4-5 k hi kharch hue h.

    Reply
  20. Mai Agra dehat Mai rahta hu
    Maira 10 years old connection h .Pol dusare Ghar par tha aaj vaha makan ban gaya h .mujhe two Pol ke jarut h. Kya kharch lagega agar lagega to kitna

    Reply
  21. Sar hamare ghar ke bahar 2 meter lag rahe hain hamare ghar ke ham apna alag bijali connection karana chahte Hain hamara ho sakta hai bijali connection

    Reply
  22. I want new connection in Gramin / village what is procedure? how many expenditures will be on new connection?

    Reply
    • मुझे 15 दिन हो गए है एक घरेलू बिजली कनेकशन के लिए रोजाना चक्कर लगता हैं gss का फिर भी मेरा काम नही हुआ

      Reply
  23. Mai lucknow me rahti hu maine bijli ka connection keliye apply Kara tha aur mujhe 7570 rs jama krne ka msg aya hai pls confirm mai kisse baat karu

    Reply
  24. Main 7 kilo wat commercial connection liya hun 29 unit bijli khapat hua hai jiska charge 3200 aaya h commercial connection ka 1 unit ka change bataye

    Reply
  25. मेंने नये कनेक्शन के लिए सितम्बर 2023 में आवेदन किया था लेकिन मैंरा कनेक्शन अभी तक नहीं लगा है जिसका आवेदन क्रमाक ये है 2101510006659

    Reply
  26. मुझे अपने घरेलू बिजली कनेक्शन को 4 किलो वाट से बढ़कर 5 किलोवाट करना है कृपया अलग-अलग चार्ज सहित विस्तार से बताएं कि कितना खर्च आएगा

    Reply

Leave a Comment