उत्तराखंड बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? | हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? :- पहाड़ों के बीच बसा उत्तराखंड राज्य जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत का काफ़ी सुंदर राज्य है, यहां के पहाड़ हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते है। लेकिन यहां के निवासियों के लिए पहाड़ों में बसे होने के कारण कई बार समास्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे कि अगर अभी तक राज्य के किसी भी नागरिको को अपने घर मे बिजली कनेक्शन लेना होता है, तो इसके लिए बिजली से जुड़े कार्यालय, संबंधित विभाग में जाना पड़ता है।

जो कि नागरिको के लिए समास्याओं का विषय बना हुआ है, लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्यो के लिए इस समस्या से छुटकारा देते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की तरफ से बिजली कनेक्शन कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। मतलब की अब राज्य के जो भी नागरिक अपने घर, ऑफिस या दुकान किसी के लिए Bijli कनेक्शन कराना चाहते है तो वह घर बैठे New Uttrakhand Bijli Connection के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन उत्तराखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? इसके बारे में प्रदेशवासियों के लिए ज्यादा जानकारी नही है, जिस कारण वह इस सुविधा का लाभ नही उठा पा रहे है, अगर आप भी इन्ही लोगो मे से एक है तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, क्योकि आज हम आपको Uttrakhand Bijli Connection Online Apply से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में देने जा रहे है। आप अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है –

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन | Uttarakhand Electricity Connection

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं  हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रदेश की बिजली व्यवस्था और प्रदेश के हर को बिजली प्राप्त हो सके इसके लिए बिजली कंपनी उत्तराखंड बिजली कारपोरेशन लिमिटेड की तरह से बिजली कनेक्शन कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जबकि अभी तक राज्य के अगर किसी भी नागरिक को दुकान, घर, ऑफिस आदि में किसी भी जगह के लिए बिजली कनेक्शन लेना होता था तो इसके लिए सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाने होते थे।

जिसमे नागरिको का काफ़ी समय और पैसा नष्ट हो जाता था। मुख्य रूप से राज्य के किसी नागरिको को बिजली से जुड़े कार्यो को करने में कोई परेशानी न हो इसलिए राज्य सरकार की तरह New Uttrakhand Bijli Connection कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके बारे में आज घमने इस अर्टिकिल के माध्यम से डिटेल में बताया है।

घरेलू कनेक्शन बिजली कनेक्शन कराने के लिए कितना चार्ज देना होगा?

अगर आप अपने घर के लिए बिजली कनेक्शन कराते हैं। तो उसके लिए बिजली विभाग की तरफ से मीटर के हिसाब से अलग – अलग भुगतान राशि को निर्धारित किया है। जो कि इस प्रकार है –

  • एक किलोवाट – 800
  • दो किलोवाट – 1200
  • चार  किलोवाट – 1600
  • पांच किलोवाट – 2000

बिजली कनेक्शन कराने के लिए  जरूरी दस्तावेज़ | Documents required for providing electricity connection

बिजली कनेक्शन कराने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। जो कि इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन कराने के लाभ | Benefits of providing online electricity connection

उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन बिजली कनेक्शन कराने के की सुविधा को शुरू करके राज्य के नागरिको के लिए काफी आसान कर दिया है, ऑनलाइन बिजली कनेक्शन को शुरू करने से लोगो को कई लाभ होंगे है जिनके बारे में नींचे हमने बताया है –

  • बिजली कनेक्शन कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।
  • पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • आवेदन करने के बाद समय पर बिजली कनेक्शन मिल सकेगा।
  • बिजली से जुड़े कार्यो पर हो रही कालाबाजारी पर रोक लगेगी।

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं? | How to get Uttarakhand electricity connection

अगर आप उत्तराखंड में निवास करते है और अभी तक अपने घर या दुकान, में बिजली कनेक्शन नही कराया है। तो अब आप नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके आसानी से उत्तराखंड नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

  • नए बिजली कनेक्शन के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड कोर्पोरेशन लिमिटेड बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो इस दिए लिंक https://www.upcl.org से डायरेक्ट क्लिक करके इसकी वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेवसाइट के होनेपेज पर आते ही आपको साइड में Menu बार मे जाकर बिजकि Connection Service के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां जिस प्रकार का कनेक्शन लेना उसे सेलेक्ट करना है। जैसे कि हमने यहां LT New Connection Ragistration पर क्लिक कर देना है।

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा जहाँ पर आपको जिस प्रकार कनेक्शन लेना है उसे सेलेक्ट करना है।
  • अब यहाँ आपको New Bijli Connection से जुड़ा आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्व भर देना है। और जरूरी दस्तावेज़ो को अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

उत्तराखंड बिजली कनेक्शन कैसे कराएं

  • सबमिट करते ही आपका फॉर्म बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ह जाएगा। और 30 दिनके अंदर आपके अड्रेस पर बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर

अगर बिजली संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए। या फिर बिजली से जुड़ी कोई शिकायत है, इसके लिए उत्तराखंड निर्देश अनुसार बिजली कंपनी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जहाँ पर कॉल करके राज्य का कोई भी व्यक्ति बिजली से जुड़ी जानकारी य शिकायत कर सकता है।

 

निष्कर्ष

दोस्तो आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको उत्तराखंड बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे कराएं? | हेल्पलाइन नंबर इसके लिए जरूरी दस्तावेज आदि जैसी जानकारी के बारे में बताया है।

मैं आशा करती हूँ कि आप ऊपर दी गयी जानकारी को फ़ॉलो करते हुए बिजली कंनेशन के लिए आवेदन कर चुके होंगे। अगर आपको किसी प्रकार की इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Spread the love

Comments (6)

    • मिल सकता है ????

      अमृतकाल चल रहा है

      न बुरा देखो न चर्चा करो ????????

      Reply
  1. मुझे खेती के लिए सिंचाई बिजली कनेक्शन चाहिए यह कितने में कितने कितना खर्चा आएगा और कब तक कितना समय लगेगा कृति कृपया मार्गदर्शन करें मैं उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में रहता हूं

    Reply
    • Talking to you working mujhe apne khet mein garmi ke Mausam mein Pani ki Kami hoti hai you say meri puzzle club ho call jati hai usability mujhe bijli car connection

      Reply
  2. मेरे पापा के नाम पे एक बिजली का कंक्टन है और उसका बिल जमा नही हुआ है और मुझे दूसरा कंक्शन नही मिल रहा ह मुझे हेल्प चाहिए

    Reply

Leave a Comment