इंडिया में स्थित बिहार राज्य की North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) के द्वारा ही बिहार के पूरे नॉर्थ एरिया में बिजली को सप्लाई किया जाता है। नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? यह सवाल आप सबके दिलों में उठता होगा। तो हम आपको बता दें। कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा ग्राहकों को बिजली बिल चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है।
परंतु अधिकतर लोगों को इस सुविधा की जानकारी ना होने के कारण वह इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं। और अपना बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली घर के चक्कर लगाते रहते हैं। इस सुविधा का लाभ आप लोग कैसे उठाएंगे इसके लिए भी आज हमने अपनी इस आर्टिकल को पोस्ट किया है। हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे किस प्रकार नॉर्थ बिहार बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें? | How to check North Bihar electricity bill?
अभी तक बिहार राज्य में निवास करने वाले उन सभी लोगों के लिए जिनके घर में बिजली कनेक्शन है उन्हें अपना बिजली बिल चेक करने के लिए संबंधित कार्यालय में जाना पड़ता था। जिससे समय की काफी बर्बादी होती थी। लेकिन अब बिहार राज्य के उन सभी नागरिकों के लिए जो नार्थ बिहार में निवास करते हैं वह घर बैठे अब ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। जहां पर उपभोक्ता संख्या की मदद से नागरिक अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप साझा की गयी है.
नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा घर बैठे बिजली बिल चेक करने के दो माध्यम प्रदान किए हैं। यह दोनों माध्यम निम्न प्रकार है-
- ग्राहक नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं।
- बिहार बिजली बिल पे (BBBP) ऐप के माध्यम से भी उपयोगकर्ता अपने बिजली बिल को चेक करके उसका भुगतान घर बैठे ही कर सकते हैं।
ऑनलाइन नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check North Bihar electricity bill online?
Online north Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare? इसकी सारी इनफार्मेशन हमने आपको नीचे दी है। सारे steps को इसी प्रकार follow करके आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठ कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के द्वारा प्रदान किए गए दोनों माध्यम से आप किस प्रकार बिजली बिल check कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दी है। आपके लिए यह information लाभदायक साबित हो सकती है।
स्टेप-1. NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या टेबलेट पर इंटरनेट वेब ब्राउजर को ओपन करना होगा। जैसे:- गूगल, क्रोम। वेब ब्राउज़र पर आपको एड्रेस बार दिखाई देता है। जहां आपको एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/(S(kk2nu4vfieu4afmqpim05lwx))/frmQuickBillPaymentAll.aspx को टाइप करके एंटर करना होगा। और आप अधिकारिक वेबसाइट पर पहुच जाएंगे।
स्टेप- 2. उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें।
जैसे ही आप एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। आपके सामने Quick Bijli Bill Payment का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आपको इस पेज को ओपन करना होगा। इस पेज में आपको उपभोक्ता संख्या का एक कॉलम दिखाई देगा।
जिसके अंदर आपको उपभोक्ता संख्या नंबर fill करना होगी। यह उपभोक्ता संख्या नंबर आपको अपनी बिजली बिल पर मिल जाएगा। यह उपभोक्ता संख्या नंबर 9 डिजिट की होती है। 9 डिजिट के नंबर को आप निर्धारित बॉक्स में भरेंगे। और सबमिट करेंगे। इस प्रकार आप उपभोक्ता संख्या प्राप्त करके सबमिट कर सकते हैं।
स्टेप- 3. बिजली बिल चेक करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जैसे ही आप अपना उपभोक्ता संख्या नंबर को निर्धारित बॉक्स में सबमिट करते हैं। आपके सामने नीचे की तरफ बिजली बिल का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपे आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। आपको उपभोक्ता का नाम, बिल महा के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा। और आपको यह पता लगेगा। कि इस महा आपका कितना बिजली बिल आया है।
यदि किसी माह आपका बिजली बिल आपको प्राप्त नहीं होता है। और आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो NBPDCL के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल चेक कर सकते है। नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको केवल उपभोक्ता संख्या नंबर डालना होगा।
इसके पश्चाताप आपको बिजली बिल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने बिजली बिल और बिजली बिल अमाउंट प्रदर्शित होने लगेगा। इस तरह आप अपने बिजली बिल को नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) के द्वारा नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करें। (NBPDCL)
नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा प्रदान किए गए दोनो माध्यम से आप अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। हमने आपको आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करें? इसकी संपूर्ण जानकारी हमने ऊपर दे दी है। अब हम आपको दूसरे माध्यम यानी बिहार बिजली बिल पे ऐप के माध्यम से आप अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
स्टेप-1. बिहार बिजली बिल पे (BBBP) एप डाउनलोड करें।
नॉर्थ बिहार राज्य में रहने वाले व्यक्ति यदि अपना घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं। तो नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा एक ऐप Bihar Bijli Bill Pay (BBBP) लॉन्च किया गया है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। और App के माध्यम से अपने बिजली के बिल और उसके अमाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप- 2. Instant Bill Payment विकल्प को चुनें।
आप जैसे ही गूगल प्ले स्टोर से बिहार बिजली बिल पे (BBBP) App को डाउनलोड कर लेंगे। तो उसे आपको ओपन करना होगा। जैसे ही आप इस app को ओपन करेंगे। आपको app को लॉगिन करना होगा। तभी आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे। उसके तत्पश्चात आपको Instant Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप- 3. Customer ID/उपभोक्ता संख्या fill करें।
जैसे ही आप Instant Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने customer ID का एक कॉलम show होने लगेगा। यहां आपको अपने कस्टमर आईडी fill करनी होगी। आपको उपभोक्ता संख्या यानी कस्टमर आईडी कैसे प्राप्त होगी। इसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। कि आप अपने बिजली बिल में अपनी कस्टमर आईडी को चेक कर सकते हैं। यह 9 डिजिट की संख्या होती है। इस प्रकार आपको अपनी Customer ID फिल करके सबमिट करनी है।
स्टेप- 4. बिजली बिल देखें।
आप जैसे ही अपने कस्टमर आईडी को उपभोक्ता संख्या निर्धारित बॉक्स में fill करते हैं। आपके सामने बिजली बिल से संबंधित सभी इंफॉर्मेशन आ जाती है। जैसे:- उपभोक्ता का ना, बिल माह के साथ बिल अमाउंट आदि। आप इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें से संबंधित प्रश्न व उत्तर-
Q:- नॉर्थ बिहार राज्य में किस कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है?
Ans:- नॉर्थ बिहार राज्य में नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा संपूर्ण जगहों पर बिजली सप्लाई की जाती है।
Q:- नॉर्थ बिहार राज्य में रहने वाले लोग किस प्रकार अपने बिजली बिल को घर बैठे चेक कर सकते हैं?
Ans:- नॉर्थ बिहार राज्य में रहने वाले लोग North Bihar Power Distribution Company LTD के द्वारा दिए गए दो माध्यम से बिजली बिल घर बैठे कर सकते हैं।
Q:- नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी के द्वारा दिए गए तो माध्यम कौन-कौन से हैं?
Ans:- नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी एलटीडी (NBPDCL) के द्वारा दिए गए दो माध्यम जिन माध्यम के द्वारा ग्राहक अपना बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। वह निम्न प्रकार हैं-
NBPDCL के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर।
बिहार बिजली बिल (BBBP) पे ऐप को डाउनलोड करके।
Q:- बिजली बिल घर बैठे चेक करने सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
Ans:- बिजली बिल घर बैठे चेक करने का सबसे उत्तम तरीका ऐप के द्वारा बिजली बिल चेक करना है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q:- हम इन दोनों माध्यम से बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं?
Ans:- दोनों माध्यम से बिजली बिल चेक करने के सारे प्रोसेस हमने आपको ऊपर दिए हैं। जिसके द्वारा आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपनी इस आर्टिकल में बिहार राज्य के नॉर्थ एरिया में कौन बिजली सप्लाई करता है। तथा किस माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इसके संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है। तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और साथ ही इसे अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
एक साल का बिजली बिल हिस्ट्री चाहिए