Rajasthan Online Bijili Bill Kaise Check Kare:- आज बढ़ते इस इंटरनेट युग मे हर चीज को डिजिटल रूप दिया जा रहा है ताकि भारत के नागरिको के लिए अपने कार्य करने में आसानी हो सके । जिसके लिए भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अब इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए और प्रदेश की बेहतर सुविधाओ के लिए राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के तरीकों को डिजिटल रूप दे दिया है।
जैसा को सभी जानते है कि अभी तक राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए नागरिको के लिए शहर में बिजली घर जाना पड़ता था जहां भीड़ होने की बजह से समय पर बिजली बिल की जानकारी नही मिल पाती है। जो कि नागरिको के लिए परेशानी का सब बना हुआ था जिसे अब संज्ञान में लेते हुए सरकार ने बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम बताने जा रहे है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Online Bijili Bill Kaise Check Kare इसके लिए आपके पास क्या – क्या आवश्यक चीजे होनी चाहिए। आदि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है तो अगर आप राजस्थान नागरिक है और घर बैठे बिजली विवरण जांचना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढ़ना होगा।
राजस्थान बिजली बिल – Rajsthan Bijli Bill
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओँ के द्वारा प्रदेश के लगभग हर गॉव और घर मे बिजली कनेक्शन हो चुके है, लेकिन बिजली बिल कैसे चेक करें इससे जड़ी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है। क्योकि समय पर बिजली बिल की जानकारी न मिल पाने के कारण लोग अपना बिल समय पर जमा नही कर पाते है, जिस कारण उपभोक्ताओ पर बिल की अधिक राशि हो जाति है जिसे एक साथ जमा कर पाना आसान नही होता है। इसलिए प्रदेश सरकार ने बिजली बिल चेक करने के तरीके को ऑनलाइन कर दिया है ताकि लोग समय पर अपना बिल चेक करके उसे समय पर जमा कर सके।
राजस्थान बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ – Documents required to check Rajasthan electricity bill
अगर आप घर बैठे राजस्थान में अपना बिजली बिल विवरण चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ को होना अनिवार्य है।
- पेटीम या गूगलपे एप्प
- राजस्थान बिजली उपभोक्ता संख्या
- एंड्राइड मोबाइल डिवाइस
- भीम यूपीए आईडी
राजस्थान बिजली सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी
राजस्थान राज्य के हर गॉव, क्षेत्र, शहर में बिजली पहुँच सके इसलिए राज्य सरकार ने यहां बिजली सप्लाई करने की कई कंपनियों का गठन किया है, जिनके बारे में नीचे हमने बताया है। आपको बता दे कि अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल का विवरण जानना चाहते है तो आपके लिए आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम पता होना अनिवार्य है –
- जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
- जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
- कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
- TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
- अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
- बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? – How to check Rajasthan electricity bill online?
राजस्थान में बिजली बिल चेक करने के लिए कई तरीके मौजूद है जिनके बारे में नीचे हमने बताया है। आप किसी के माध्यम से बिजली विवरण की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। और चाहे तो वही से अपना बिल जमा कर सकते है।
जयपुर विद्युत वितरण विभाग वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करें?
यहां हमने जयपुर विद्युत वितरण विभाग की वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस के बारे में बताया है बाकी आप जिस क्षेत्र में रहते है और आपके क्षेत्र में जो बिजली कंपनी बिजली की सप्लाई करती है उसकी वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल विवरण चेक कर सकते है –
- सबसे पहले आपको जयपुर विद्युत विभाग लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इस वेबसाइट पर आप हमारे दिए गए इस https://www.billdesk.com लिंक से क्लिक करके भी जा सकते है
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे बैसे ही यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको 2 विकल्प मिलेंगे पहला bill payment, दूसरा FNB Payment यहां आपको bill payment पर क्लिक करना है।
- अब आपको इन दिए गए ऑप्शन बॉक्स में K Number, Email ID को भरना है।
- जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने करते ही आपका बिजली बिल विवरण निकलकर आ जायेगा।
Paytm App से बिजली बिल कैसे चेक करें?
आप चाहे तो नीचे दिए गए स्टेप को अपनाकर Paytm अप्प के माध्यम से Rajsthan Bijli Bill Check कर सकते है –
- सबसे पहले अगर आपके फ़ोन में पेटीएम एप्प नही है तो आपको प्लेस्टोर स्टोर ओर जाकर इसे डाउनलोड करके मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टाल करने के बाद पेटीम एप्प को ओपन करना है।
- ओपन करते ही आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जहां पर Recharge & And Pay Bills के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपको Electrocity के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आगे आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सलेक्ट करना है। और prepaid meter recharge, diatrict Type में Bill Payment आदि को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको नेक्स्ट बॉक्स में K – Number (उपभोक्ता नंबर डालना है। और proced बटन पर क्लिक करना है।
- प्रोसेड बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली विवरण निकलकर आ जायेगा। आप चाहे तो pay बटन पर क्लिक करके इसे जमा भी कर सकते है ।
- सभी राज्यों का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
Google pay से गुजरात बिल कैसे चेक करें?
गूगलेपे से भी राजस्थान बिजली बिल चेक करने की सुविधा उपलब्ध है जिसके बार मे नींचे स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- अगर आपके मोबाइल में गूगलेपे एप्प नही तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड करने के बाद इसे मोबाइल ओपन करना है। - गूगले पे को ओपन करते ही आप इसके होमपेज आ जायेंगे।
इसके होमपेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जहां पर आपको दिए गए bill के विकल्प करना होगा - अब आपको यहां कई Option की लिस्ट देखने को मिलेंगी जिसमे आपको Eletrocity के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको बिजली कंपनी का चुनाव करना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको Consumer ID और Account Name को दर्ज करना है।सभी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे Get Started पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने आपके बिल की संपूर्ण जानकारी निकल कर आ जायेगी।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Rajasthan Online Bijili Bill Kaise Check Kare इसके बारे में स्टेप by स्टेप बताया है। हम आशा करते है कि आप ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाते हुए बिजली बिल चेक कर चुके होंगे। अगर आपको बिजली बिल चेक करने में कोई परेशानी आ रही है या फिर आप इससे जुड़ी कोई अन्य समस्या आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके साथ बहुत जल्द जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।
Mobile number se
THAKRARAM
Muje bijli bill ka print online dekhna he
9982780070
9214169522
Send copy of latest light bill of Jodhpur vidyut vitran Limited
Bill no. K 320327031955
DharmSingh may 2022
110353026051
Mothi Lal s/o Roop Lal new reod Deeg Bhartpur rajsthn
Thanks sir, Good information