आपने अक्सर ऐसा देखा कि जब भी आप कोई इलेक्ट्रिकल उपकरण खरीदने के लिए जाते हैं, तो आपने उस पर अवश्य watt के बारे में लिखा हुआ देखा होगा। हम आपको बता दे कि यह watt उस उपकरण की बिजली खपत को दिखाता है। आप अपने घर में बिजली इस्तेमाल करते हैं, वही मीटर के अंतर्गत यूनिट के रूप में रिकॉर्ड की जाती है। आप जितनी यूनिट बिजली को खर्च करते हैं, उतने ही यूनिट आपका बिजली का बिल आपके पास आता है। watt के जैसे ही किलोवाट भी एक बिजली खपत की इकाई मानी जाती है।
सारे बिजली के उपकरण के watt और किलोवाट का आप सभी को पता ही होना आवश्यक है, परंतु उसमें यह कैसे पता लगाया जा सकता है कि इस उपकरण में कितनी यूनिट का उपयोग करता है। यही सवाल बहुत से बिजली उपभोक्ताओं के मन में रहता है। वह इस बात की जानकारी जानने के पूरे इच्छुक रहते हैं। इसलिए आज हम आप सभी को यहां इस लेख के अंतर्गत watt, kilowatt or bijli unit kya hote hai? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
वॉट, किलोवाट और बिजली यूनिट क्या होते हैं? (What are watts, kilowatts and power units?)
जैसा कि आपको पता ही होगा भारत के अंतर्गत खर्च की गई यूनिट के आधार पर बिल आता है। ऐसी स्थिति में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि एक वाट या 1 किलोवाट में कितने यूनिट होते हैं। हमने आप सभी को वाट किलोवाट और बिजली यूनिट से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताई है जो कि निम्न प्रकार से है। इस जानकारी से आपको यह लाभ होगा कि आप बिलकुल आसानी पूर्वक किसी भी प्रोडक्ट के अंतर्गत बात से उसके माध्यम से खर्च किए हुए इलेक्ट्रिसिटी यूनिट का अंदाजा लगाने में सक्षम हो पाएंगे।
वॉट क्या होता है? (What is a watt?)
पावर की एक इकाई को वाट के नाम से जाना जाता है। जो की बिजली खपत को दिखाता है। साधारण भाषा में यदि बताया जाए, तो यदि आप बिजली की खपत करते हैं तो उसे ही वाट या किलोवाट में दर्शाया जाता है। छोटे- छोटे उपकरण जैसे टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर, बल्ब आदि के अंतर्गत वाट के आधार पर आपको उनकी पावर कंजप्शन देखने को मिलती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि एक टीवी 100 वाट का है, तो वह टीवी 1 घंटे की अंतर्गत 100 वाट बिजली की खपत करता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें वाट और यूनिट में अंतर नहीं पता होता है। वह वाट और यूनिट को एक जैसा ही समझ लेते हैं, परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। क्योंकि वाट के माध्यम से हम उस उपकरण के तहत खर्च की जाने वाली बिजली यूनिट का पता लगाने में सक्षम हो सकते हैं।
किलोवाट क्या होता है? (What is a kilowatt?)
किलोवाट को भी पावर की एक इकाई के नाम से ही जाना जाता है। जो इलेक्ट्रिसिटी उपकरण बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, तो वही ही किलोवाट के रूप में दर्शाई जाती है। हम आपको बता दें कि 1 किलोवाट में 1000 वाट होते हैं। Heavy Electrical Appliances जैसे पानी की मोटर, एयर कंडीशनर रूम हिटर के ऊपर पावर किलोवाट के रूप में दर्शाई जाती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि किसी भी पानी के मोटर के ऊपर बिजली खपत 1.5 KW देखने को मिलती है। इसका मतलब यही है कि वह पानी की मोटर लगभग 1 घंटे में 1.5 KW (1500) बिजली की खपत करती है। किलोवाट के बाद आपको मेगाबाइट और गीगाबाइट सुनने को मिलेंगे जो पावर की सबसे बड़ी इकाई होती है।
बिजली की यूनिट क्या होती है? (What is the unit of electricity?)
जैसा कि आपने ऊपर वाट और किलोवाट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त की है, इस प्रकार यदि आप बिजली की यूनिट के बारे में भी जानना चाहती हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार बिजली की यूनिट क्या होती है? इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
जैसा कि हम आपको बता दे की बिजली की यूनिट को किलोवाट Hour के नाम से भी जाना जाता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि एक रेफ्रिजरेटर पर 200 वाट पावर कंजप्शन दर्शायी गई है और वही रेफ्रिजरेटर एक दिन में 20 घंटे चलता है, तो कुल मिलाकर बिजली की खपत 200W * 20 = 2000 Watt hour = 2 kilowatt hours (KWH) = 2 Electricity units.
किसी भी बिजली उपकरण की खपत यूनिट में कैसे पता करें? (How to find out power consumption of any electrical appliance in units?)
हमारे घर के अंतर्गत जितने भी बिजली के उपकरण होते हैं, उसमें पावर कंजप्शन वाट या किलोवाट में लिखी होती है। इसके द्वारा हमारा इलेक्ट्रिसिटी बिल भी यूनिट के माध्यम से ही बनाया जाता है। ऐसे में आपको यह पता लगाने में कठिनाई होगी कि फैन, टीवी, एसी या अन्य कोई भी इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज कितनी बिजली यूनिट की खपत करता है। यदि आप किसी भी बिजली उपकरण की खपत जानने के इच्छुक है, तो आपको दो बातें जानना सबसे ज्यादा जरूरी होता है ।
पहले तो आपको उस उपकरण के वाट को जानना होगा और दूसरा वह कितने टाइम तक चलता है। इसका भी पता रखना होगा। मान लीजिए कि एक पंखा 70 वाट का है और वह लगभग 20 घंटे चलता है, तो इसके अंतर्गत यदि आप खर्च की गई यूनिट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको वाट की टाइम से मल्टिप्लाई करनी होगी। 70 * 20 = 1400 Watt hours अब इसे 1000 से भाग देनी होगी। 1400/1000 = 1.4 KWH यानी कि इसकी खपत 1.4 KWH होगी।
वॉट, किलोवाट और बिजली यूनिट क्या होते हैं? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. वाट क्या होता है?
Ans:- 1. पावर की एक इकाई को वाट के नाम से जाना जाता है। जो की बिजली खपत को दिखाता है। साधारण भाषा में यदि बताया जाए, तो यदि आप बिजली की खपत करते हैं, तो उसे ही वाट या किलोवाट में दर्शाया जाता है। छोटे- छोटे उपकरण जैसे टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर, बल्ब आदि के अंतर्गत वाट के आधार पर आपको उनकी पावर कंजप्शन देखने को मिलती है।
Q:- 2. किलोवाट किसे कहते हैं?
Ans:- 2. किलोवाट को भी पावर की एक इकाई के नाम से ही जाना जाता है। जो इलेक्ट्रिसिटी उपकरण बहुत ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, तो वही किलोवाट के रूप में दर्शाई जाती है। हम आपको बता दें कि 1 किलोवाट में 1000 वाट होते हैं। Heavy Electrical Appliances जैसे पानी की मोटर, एयर कंडीशनर रूम हिटर के ऊपर पावर किलोवाट के रूप में दर्शाई जाती है।
Q:- 3. बिजली की यूनिट क्या होती है?
Ans:- 3. जैसा कि हम आपको बता दे की बिजली की यूनिट को किलोवाट Hour के नाम से भी जाना जाता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि एक रेफ्रिजरेटर पर 200 वाट पावर कंजप्शन दर्शीई गई है और वही रेफ्रिजरेटर एक दिन में 20 घंटे चलता है, तो कुल मिलाकर बिजली की खपत 200W * 20 = 2000 Watt hour = 2 kilowatt hours (KWH) = 2 Electricity units.
Q:- 4. किसी भी बिजली उपकरण की खपत यूनिट में कैसे पता की जा सकती है?
Ans:- 4. पहले तो आपको उस उपकरण के वाट को जानना होगा और दूसरा वह कितने टाइम तक चलता है। इसका पता करना होगा। मान लीजिए कि एक पंखा 70 वाट का है और वह लगभग 20 घंटे चलता है, तो इसके अंतर्गत आपको वाट की टाइम से मल्टिप्लाई करनी होगी। 70 * 20 = 1400 Watt hours अब इसे 1000 से भाग देनी होगी। 1400/1000 = 1.4 KWH यानी कि इसकी खपत 1.4 KWH होगी।
Q:- 5. वाट और बोल्ट में क्या अंतर होते हैं?
Ans:- 5. watt और बोल्ट में मुख अंतर होता है वॉट वह होता है। जो बिजली खपत की यूनिट को मापता है और जो विद्युत शक्ति से प्रवाहित होता है, उसे वोल्ट कहा जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आप सभी को हमारे द्वारा आज इस लेख के अंतर्गत watt, किलोवाट और बिजली यूनिट क्या होते हैं? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक गयी है। watt, kilowatt or bijli unit kya hote hai? इससे संबंधित जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जो भी उपभोक्ता इसकी जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है, उनके लिए हमारा यह लेख बेहद उपयोगी साबित होगा। हम उम्मीद करते है कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी। यदि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं साथ ही साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना ना भूले।