पश्चिम बंगाल बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे? – West Bengal Online Bijili Bill

West Bengal Online Bijili Bill Kaise Check Kare? हेलो दोस्तों, अगर आप West Bengal पश्चिम बंगाल में निवास करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में हम लोग आपको West Bengal Online Bijili Bill Kaise Check Kare? के बारे में बताने वाले हैं| तो अगर आप भी पश्चिम बंगाल में निवास करते हैं और अपने बिजली बिल को ऑनलाइन कैसे भरें इस बारे में विस्तार में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

जैसा की आप लोगों को पता है हमारे देश में आजकल डिजिटल चीजों को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट और सरकारी जैसे सभी विभागों को को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है ताकि देश के नागरिकों की सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके| इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने भी बंगाल के लोगों के लिए यह सुविधा दे रही है, अब पश्चिम बंगाल के लोगों को बिजली बिल के लिए या बिजली बिल भरने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सारा काम कब ऑनलाइन हो सकता है|

West Bengal Electricity Bill | पश्चिम बंगाल बिजली बिल

पश्चिम बंगाल बिजली बिल

दोस्तों पहले तो ऐसा होता था कि आपके घर ही आपको आपका बिजली का बिल मिल जाता था मगर कोविड-19 के लॉकडाउन के चलते कई जगह पर अभी यह संभव नहीं हो पा रहा है, इसीलिए West Bengal सरकार ने बिजली विभाग से जुड़े लगभग सारे कामों को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे कि अब आपको अपने बिजली बिल के लिए बिजली कार्यालय के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, तो अब आप अपने घर में बैठे हैं लैपटॉप या फिर अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपना बिजली बिल भर भी सकते हैं|

सभी राज्यों का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें? Check Electricity Bill Of All States Online

West Bengal Online Bijili Bill Kaise Check Kare? करना काफी आसान है जिसके बारे में हमें इसे यहां स्टेप बाय स्टेप बताया है ताकि आप इन सारे स्टेप को फॉलो करें और आसानी से अपने बिजली बिल को चेक कर सके:

  • पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र में WBSEDCL का ऑफिशियल वेबसाइट खोलना होगा, वेबसाइट खोलने के लिए आप हमारे लिए गए इस www.wbsedcl.in लिंक पर सर्च करें या फिर अपने ब्राउज़र में WBSEDCL सर्च करें और फिर इसका ऑफिशियल वेबसाइट खोलें|
  • ऑफिशियल वेबसाइट खोलते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे, वहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि Consumer Registration, Consumer login, Online Applicant, Online Payment, View Bill आदि| वहां पर आपको Online Payment विकल्प पर क्लिक करना है|

पश्चिम बंगाल बिजली बिल

  • Online Pay पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा और वहां पर भी आपको ढेर सारे विकल्प नजर आएंगे, उन सब विकल्पों में से आपको Quick Pay पर क्लिक करना है| Quick Pay पर क्लिक करते फिर एक नया पेज खुलेगा|

WBSEDCL 2 1024x457 1

  • अब आपको अपना उपभोक्ता संख्या नंबर Consumer ID भरना है,अगर आपको पता नहीं कि आपका उपभोक्ता संख्या क्या है तो आप अपने किसी पुराने बिजली बिल पर देख सकते हैं|
  • उपभोक्ता संख्या Consumer Id भरने के बाद आपको उसके नीचे Captcha Textभरना होगा, उसके लिए स्क्रीन पर जो नंबर लिखे होंगे आपको वही ध्यान पूर्वक बॉक्स में टाइप करना होगा| Captcha Text भरने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है|
  • Proceed बटन पर क्लिक करते हैं नीचे और भी विकल्प खुल जाएंगे जहां बस आपको आपका Consumer Name और बिजली ऑफिस में दर्ज आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा और उसके ठीक बगल में View unpaid bill बटन पर क्लिक करेंगे|
  • View unpaid bill पर क्लिक करते ही आपको आपके दिल आपके सामने दिखाई देगा, कितने पैसे आपने अभी तक जमा किए हैं और आपको कितना पैसा जमा करना है यह सब आपको आपके बिल पर दिखाई देगा|

Patym से बिजली बिल कैसे चेक करें?

पेटीम से बिजली बिजली बिल चेक करना काफ़ी आसान है। पेटीम से west bengal bijli bill check करने की स्टेप कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से पेटीम एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपको डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोने में इनस्टॉल कर लेना है।
  • अब इस एप्प को ओपन करना है ओपन करते ही आपको इसकी स्क्रीन पर कुछ विकल्पदेखने को मिलेंगे जहां पर Recharge And pay bill पर क्लिक कर देना है।

West Bengal Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • नेक्स्ट यहाँ आपको आपको Electricity के विकल्प पर क्लिक करना है।

West Bengal Online Bijili Bill Kaise Check Kare

  • सके बाद आपके सामने भारत में बिजली प्रोवाइड कराने वाली सभी कंपनियों की लिस्ट खुल जायेगी। जिसमे आपको अपने क्षेत्र में बिजली प्रोविद कम्पनी को चुनना है.
  • अब यहाँ आपको Consumer Number को दर्ज करना होगा तथा प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपका बिजली बिल निकलकर आ जायेगा।

West Bengal के Ofiicial App से बिजली बिल कैसे चेक करें?

  • पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में WBSEDCL का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, उसके लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के प्लेस्टोर में जाए और वहां WBSEDCL सर्च करें, आपके सामने एक विद्युत सहयोगी एप्लीकेशन होगा उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर कर ले|
  • जैसे ही आपके फोन में WBSEDCL का एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट खुल जाएगा WBSEDCL के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको अपना उपभोक्ता संख्या Consumer ID डालकर लॉग इन करना होगा|
  • lलॉगिन करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल विवरण निकलककर आ जायेगा।

नोट :- पश्चिम बंगाल बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता संख्या की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन अगर किसी कारण यह आपके पास नही है तो परेशान होने की जरूरत नही है क्योकि आप इस संख्या को अपने पुराने जमा किये गए बिल रसीद, या नजदीकी बिजली घर जाकर प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से पश्चिम बंगाल बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे? इसके तरीको के बारे में बताया है. आशा करते है की आप हमारे इस आर्टिकल में दिए गए तरीको को अपनाते हुए आसानी से तमिलनाडु बिजली बिल चेक कर चुके होंगे। अगर आपको बिल चेक करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

Spread the love

Leave a Comment